scorecardresearch

सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती, PVR INOX ने 40% घटाए दाम, क्या है वजह?

PVR food and beverages Price Cut:प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX) ने खाने-पीने वाली चीजों की कीमत 40% तक कम कर दी है.

PVR food and beverages Price Cut:प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX) ने खाने-पीने वाली चीजों की कीमत 40% तक कम कर दी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
pvr

PVR:कंपनी ने यह फैसला एक सोशल मीडिया यूजर की शिकायत पर लिया है।

PVR food and beverages Price Cut: प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX) ने खाने-पीने वाली चीजों की कीमत को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. सोशल मीडिया पर अपनी दरों को लेकर विरोध का सामना करने के बाद पीवीआर आईनॉक्स ने खाद्य और पेय पदार्थों (food and beverages) की कीमतों में 40 फीसदी तक की कटौती की है. कंपनी सोमवार से गुरुवार तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच 99 रुपये की किफायती कीमत पर बर्गर, समोसा और सैंडविच जैसी चीजें उपलब्ध कराएगी.

कंपनी का क्या है कहना?

पीवीआर आईनॉक्स ने कहा, "वीकेंड के दौरान फिल्में देखने की योजना बनाने वाले सिनेमा प्रेमी अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का दावा कर सकते हैं." हालांकि यह ऑफर ग्रुप बुकिंग या विशेष शो के लिए लागू नहीं है और इसे केवल ऑफ़लाइन खरीदा जा सकता है. कॉम्बो पैक इसके किसी भी लक्जरी सिनेमा फॉर्मेट्स जैसे लक्स/गोल्ड और टीएलसी सिनेमा में डायरेक्टर कट के रूप में उपलब्ध नहीं होगा. इससे पहले, पीवीआर आईनॉक्स में पनीर पॉपकॉर्न का एक टब 450 रुपये में मिलता था, जबकि 600 मिलीलीटर शीतल पेय की कीमत 360 रुपये थी. पीवीआर द्वारा कीमतों की कटौती की जानकारी देने वाले ट्वीट को 836k व्यूज और 2.3k लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisment

Also Read: दिल्ली में बाढ़ से हाहाकार: पीने की पानी की हो सकती है किल्लत; स्कूल बंद, ऑफिसों में काम ठप, मेट्रो पर भी असर

क्यों लिया गया यह निर्णय?

कंपनी ने यह फैसला एक सोशल मीडिया यूजर की शिकायत पर लिया है. 10 दिन पहले एक यूजर ने इसके F&B की अत्यधिक कीमतों के बारे में शिकायत किया था और आज PVR INOX ने इसकी कीमतों में कटौती कर दी है. त्रिदीप के मंडल नाम के एक ट्विटर यूजर ने बताया कि नोएडा में पीवीआर सिनेमा आउटलेट पर पॉपकॉर्न और कोला ड्रिंक्स के एक डिब्बे के लिए उन्हें 820 रुपये चुकाने पड़े. यूजर के मुताबिक 55 ग्राम पनीर पॉपकॉर्न के लिए 460 रुपये, 600 मिलीलीटर पेप्सी के लिए 360 रुपये वसूले गए थे. यूजर ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि लोग अब सिनेमाघरों में नहीं जाते. परिवार के साथ फिल्म देखना अब असंभव हो गया है. 10 दिन बाद वायरल हुए ट्वीट का जवाब देते हुए पीवीआर ने कहा, ''पीवीआर में हम मानते हैं कि हर राय मायने रखती है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए.

Inox Pvr