scorecardresearch

Qatar death row : कतर में मौत की सजा पा चुके 8 पूर्व नौसैनिकों के परिजनों से मिले जयशंकर, रिहाई के लिए पूरी कोशिश का दिलाया भरोसा

Qatar death row : कतर की जेल में अगस्त 2022 से बंद 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को 26 अक्टूबर को मौत की सजा सुनाई गई है. उनके परिवार भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

Qatar death row : कतर की जेल में अगस्त 2022 से बंद 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को 26 अक्टूबर को मौत की सजा सुनाई गई है. उनके परिवार भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Qatar death row, S Jaishankar, kin of Indians on death row, Qatar, eight Indian nationals arrested in Qatar, eight Indian nationals handed death sentence in Qatar, Qatar court, External Affairs Minister S. Jaishankar, कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा, एस जयशंकर, कतर में 8 भारतीय नागरिक गिरफ्तार, कतर में 8 भारतीय नागरिकों को मौत की सजा, कतर की अदालत, विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भरोसा दिलाया है कि सरकार कतर में कैद 8 भारतीयों की रिहाई के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. (Photo : ANI)

External Affairs Minister Jaishankar meets kin of Indians on death row: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर की जेल में बंद उन 8 भारतीयों के परिवार जनों से सोमवार को मुलाकात की, जिन्हें वहां की अदालत ने मौत की सजा सुनाई है. विदेश मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत सरकार इस मामले को काफी अहमियत दे रही है और सभी भारतीयों की रिहाई के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. एक साल से ज्यादा समय से कतर की जेल में बंद इन भारतीयों को मौत की सजा सुनाए जाने की खबर इसी 26 अक्टूबर को सामने आई थी. उस वक्त विदेश मंत्रालय ने इस आदेश पर हैरानी जाहिर करते हुए इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों पर विचार करने की बात कही थी.

भारतीयों की रिहाई के लिए पूरी कोशिश करेगी सरकार : विदेश मंत्री

विदेश मंत्री ने पूर्व भारतीय नौसैनिकों के परिवारों से मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर देते हुए लिखा, “आज सुबह मैं कतर में कैद 8 भारतीयों के परिवारों से मिला. उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार इस मामले को सबसे ऊंची प्राथमिकता दे रही है. हम इन परिवारों की चिंताओं और तकलीफ में पूरी तरह शामिल हैं. सरकार उनकी रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करना जारी रखेगी. इस बारे में परिवार के लोगों के साथ मैं लगातार संपर्क में रहूंगा.”

Advertisment

Also read :Delhi Excise policy case: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, दिल्ली शराब मामले में जमानत की अर्जी खारिज

कौन हैं कतर में गिरफ्तार पूर्व नौसैनिक

कतर में भारत के जिन पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई गई है, उनके नाम हैं: कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर सुगुणाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और नाविक रागेश. ये सभी पूर्व नौसैनिक कतर में एक प्राइवेट कंपनी दहरा ग्लोबल (Dahra Global) के लिए काम करते थे. इन सभी को कतर की सुरक्षा एजेंसियों ने अगस्त 2022 में गिरफ्तार किया था.

Also read :आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में अबतक 14 यात्रियों की मौत, 50 से अधिक घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

किस आरोप में सुनाई गई मौत की सजा

अब तक यह जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है कि इन्हें मौत की सजा किस आरोप में सुनाई गई है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ये सभी भारतीय दहरा ग्लोबल के लिए अपनी निजी हैसियत में काम करते थे और इटली की स्टील्थ सबमरीन के कतर नौसेना में इंडक्शन से जुड़े हुए थे. फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कतर के अधिकारियों ने इन भारतीयों पर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया है. हालांकि इस बारे में भारत की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

qatar S Jaishankar Indian Navy