scorecardresearch

Ashwin Retirement : रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे बड़े मैच विनर! शेन वार्ने, मुरलीधरन और अनिल कुंबले जैसे महान नामों की फेहरिस्त में कैसे हुए शामिल

R Ashwin Greatest Match Winner : आर अश्विन टेस्‍ट मैच सीरीज में सबसे अधिक 11 बार मैन ऑफ द सीरीज रहे हैं. मुथैया मुरीलधरन भी 11 बार मैन ऑफ द सीरीज रहे, लेकिन उन्‍होंने ज्‍यादा मैच खेले हैं. शेन वार्ने को 8 बार यह अवार्ड मिला है.

R Ashwin Greatest Match Winner : आर अश्विन टेस्‍ट मैच सीरीज में सबसे अधिक 11 बार मैन ऑफ द सीरीज रहे हैं. मुथैया मुरीलधरन भी 11 बार मैन ऑफ द सीरीज रहे, लेकिन उन्‍होंने ज्‍यादा मैच खेले हैं. शेन वार्ने को 8 बार यह अवार्ड मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
ashwin, r ashwin, ashwin retirement, ravichandran ashwin, r ashwin retirement, r ashwin test records, रविचंद्रन अश्विन, आर अश्विन

R Ashwin News : अश्विन ने टेस्ट मैचों में कुल 3503 रन भी बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 6 शतक और 14 फिफ्टी भी की हैं. (PTI)

Ravichandran Ashwin Cricket Records : देश के सबसे बड़े टेस्ट मैच विनर में शामिल रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्‍ट्रेलिया के एडिलेड में आज यह कहकर सभी को चौंका दिया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मेरा आखिरी दिन (Ravichandran Ashwin Retirement) है. हाल के दिनों की फॉर्म देखें तो अश्विन का यह फैसला चौंकाने वाला है. हाल ही में घरेलू सीरीज में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफा उनका गेंद और बल्ले दोनों के साथ प्रदर्शन बेहतरीन था. वहीं वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वैसे उनका ओवरआल प्रदर्शन देखें तो वह 1990 के दशक से आज तक के दौर में उतने ही महान गेंदबाज स्पिन साबित होते हैं, जितना कि शेन वार्ने, मु​थैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले को माना जाता है. 

रविचंद्रन अश्विन के टेस्‍ट रिकॉर्ड (2011–2024)

कुल टेस्‍ट मैच : 106
टेस्‍ट मैच में कुल इनिंग : 200
विकेट : 537
बेस्‍ट : 7/59
एवरेज : 24 
एक इनिंग में 5 विकेट : 37 बार

रविचंद्रन अश्विन के ODI रिकॉर्ड  (2010–23)

Advertisment

कुल ODI : 116
कुल इनिंग : 114
विकेट : 156
बेस्‍ट : 4/25
इकोनॉमी : 4.93
एवरेज : 33.2
5 विकेट : -

11 बार बने मैन ऑफ द सीरीज

इसके अलावा अश्विन टेस्‍ट मैच सीरीज में सबसे अधिक 11 बार मैन ऑफ द सीरीज रहे हैं. मुथैया मुरीलधरन भी 11 बार मैन ऑफ द सीरीज रहे, लेकिन उन्‍होंने ज्‍यादा मैच खेले हैं. शेन वार्ने को 8 बार यह अवार्ड मिला है, जबकि अनिल कुंबले को 4 बार. भारत की ओर से दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्‍हें 5 बार मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड मिला है. 

अश्विन ने टेस्ट मैचों में कुल 3503 रन भी बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 6 शतक और 14 फिफ्टी भी की हैं. उनका बैटिंग एवरेज 25.8 है. वहीं वनडे में उन्होंने 707 रन बना हैं और एक फिफ्टी लगाई है. 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हाइएस्‍ट विकेट

अश्विन का संन्यास लेना थोड़ा चौंकाने वाला इसलिए भी है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में वे नियमित रूप से विकेट लेकर अपना काम बखूबी निभा रहे थे. अश्विन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट तक पहुंचने वाले पहले गेंदबाज थे, जिन्होंने मार्च 2022 में यह मुकाम हासिल किया था. ऑफ स्पिनर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 3 संस्करणों में सबसे ज्यादा 195 विकेट लिए हैं. 

शेन वार्ने के टेस्‍ट रिकॉर्ड (1992–07)

कुल टेस्‍ट मैच : 145
टेस्‍ट मैच में कुल इनिंग : 273
विकेट : 708
बेस्‍ट : 8/71
एवरेज : 25.4 
एक इनिंग में 5 विकेट : 37 बार

शेन वार्ने के ODI रिकॉर्ड  (1993–05)

कुल ODI : 194
कुल इनिंग : 191
विकेट : 293
बेस्‍ट : 5/33
इकोनॉमी : 4.25
एवरेज : 25.7
5 विकेट : 12 बार 

मुथैया मुरलीधरन के टेस्‍ट रिकॉर्ड (1992–2010)

कुल टेस्‍ट मैच : 133
टेस्‍ट मैच में कुल इनिंग : 230
विकेट : 800
बेस्‍ट : 9/51
एवरेज : 22.7 
एक इनिंग में 5 विकेट : 67 बार

मुथैया मुरलीधरन के ODI रिकॉर्ड  (1993–05)

कुल ODI : 350
कुल इनिंग : 341
विकेट : 534
बेस्‍ट : 7/30
इकोनॉमी : 3.93
एवरेज : 23.1
5 विकेट : 10 बार 

अनिल कुंबले के टेस्‍ट रिकॉर्ड (1990–2008)

कुल टेस्‍ट मैच : 132
टेस्‍ट मैच में कुल इनिंग : 236
विकेट : 619
बेस्‍ट : 10/74
एवरेज : 29.6 
एक इनिंग में 5 विकेट : 35 बार

अनिल कुंबले के ODI रिकॉर्ड (1990–2007)

कुल ODI : 271
कुल इनिंग : 265
विकेट : 337
बेस्‍ट : 6/12
इकोनॉमी : 4.30
एवरेज : 30.9
5 विकेट : 2 बार

R Ashwin Indian Cricket Team