scorecardresearch

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर लगाए आरोप, कहा- आज जमीन,समंदर और आसमान सब प्रधानमंत्री के ‘मित्र’ के हैं!

YouTube पर जारी वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, ‘किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता’ वाली कहावत पीएम के ‘पसंदीदा मित्र’ पर लागू नहीं होती.

YouTube पर जारी वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, ‘किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता’ वाली कहावत पीएम के ‘पसंदीदा मित्र’ पर लागू नहीं होती.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Rahul Gandhi, PM Narendra Modi, Adani Group, Gautam Adani, Hindenburg Report, Rahul Gandhi youtube Video, राहुल गांधी, राहुल गांधी यूट्यूब वीडियो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, अडानी ग्रुप, गौतम अडानी, हिंडनबर्ग रिपोर्ट, जॉर्ज सोरोस, George Soros

राहुल गांधी ने YouTube पर ‘मित्रकाल EP-1 : अडाणी की उड़ान’ नाम से जारी किया वीडियो. (Screenshot of Video Shared by Rahul Gandhi on YouTube)

Rahul Gandhi targets PM Modi in YouTube Video : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोल दिया है. इस बार उन्होंने एक वीडियो जारी करके पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमवार को जारी इस वीडियो में राहुल गांधी ने तंज भरे अंदाज में कहा है, ‘कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता’ वाली बात प्रधानमंत्री मोदी के ‘पसंदीदा मित्र’ अडानी पर लागू नहीं होती, क्योंकि आज जमीन, समंदर और आसमान सब उनका है.

संसद में मैंने सच्चाई बोली : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने यूट्यूब पर जो वीडियो जारी किया है, उसे ‘मित्रकाल एपिसोड -1 : अडाणी की उड़ान’ (MITR KAAL – Ep 1: Adani ki 'Udaan', The Airport Saga) का नाम दिया गया है. इस वीडियो में राहुल गांधी ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि मुंबई एयरपोर्ट समेत देश के 6 प्रमुख हवाई अड्डों को नियमों की अनदेखी करके और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके अडाणी समूह को दे दिया गया. वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘संसद में मैंने सच्चाई बोली. नरेन्द्र मोदी जी और अडाणी जी के रिश्ते के बारे में सच्चाई बोली. हिंदुस्तान के धन को किस तरह लूटा जा रहा है, उस बारे में सबूत देकर सच्चाई बोली. लेकिन मेरी टिप्पणियों को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया.’’

मैं बिजनेस नहीं, 'जादू' के खिलाफ हूं : राहुल

Advertisment

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं व्यवसाय के खिलाफ नहीं हूं. मैं व्यवसाय के पक्ष में हूं, लेकिन एकाधिकार और ‘जादू’ के खिलाफ हूं. कौन सा जादू? 609वें सबसे अमीर से दूसरा सबसे अमीर बनने का जादू? चार क्षेत्रों से 14 क्षेत्रों में व्यवसाय बढ़ाने का जादू? और छह हवाई अड्डे हासिल करने का जादू?’’ उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘कहते हैं कि हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता, लेकिन यह बात प्रधानमंत्री के पसंदीदा मित्र पर लागू नहीं होती.यहां जमीन, समंदर और आसमान सब उनका (अडाणी) है.’’

&t=3s

वित्त मंत्रालय, नीति आयोग के एतराज की अनदेखी क्यों : राहुल

राहुल गांधी ने दावा किया कि मित्रकाल में हवाई अड्डों, बंदरगाहों, सड़कों, रक्षा बलों, मीडिया, कोयले, बिजली और पूरी सरकार पर उनका कब्जा है. कांग्रेस सांसद ने वीडियो में कहा है, ‘‘एक व्यक्ति जिसके पास हवाई अड्डे संचालित करने का कोई अनुभव नहीं था, उसे 6 सबसे प्रमुख हवाई अड्डे सौंप दिए गए. एक ही व्यक्ति को छह हवाई अड्डे क्यों दिए गए? वित्त मंत्रालय और नीति आयोग की आपत्तियों को नजरअंदाज क्यों किया गया? राजस्व मॉडल को क्यों बदला और किसने बदला?’’

मैं बेपनाह अंधेरे को सुबह कैसे कहूं : राहुल

राहुल गांधी इससे पहले संसद में भी प्रधानमंत्री मोदी पर इसी तरह के आरोप लगा चुके हैं, जिनका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने हिंदी शायर दुष्यंत कुमार की ये लाइनें पढ़ी थीं, ‘‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं?’’ पीएम मोदी के इस भाषण पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने वीडियो में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी ने शायद दुष्यंत जी की कविता की ये दो पंक्तियां नहीं पढ़ीं हैं : ‘‘मैं बेपनाह अंधेरे को सुबह कैसे कहूं, मैं इन नजारों का अंधा तमाशबीन नहीं.’’

Also Read : बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स और निफ्टी बड़ी गिरावट पर बंद, SBI, RIL, TECHM, M&M में एक्‍शन

हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगे आरोप, अडानी ग्रुप ने किया खारिज

राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए अडानी समूह पर आरोप लगाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कई आरोप लगाए थे, जिनके कई हिस्सों को बाद में सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया. अडानी समूह हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को भारत पर हमला बताते हुए खारिज कर चुका है.

Also Read : Stock Tip: 1 महीने के लिए बाजार में करना चाहते हैं निवेश, ये 4 शेयर दे सकते हैं 19% तक रिटर्न

जॉर्ज सोरोस के बयान पर भी मचा है हंगामा

हाल ही में अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस ने भी अपने एक भाषण में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के हवाले से अडानी ग्रुप पर कई आरोप लगाए हैं और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे इस मामले में चुप रहने की बजाय उठ रहे सवालों के जवाब देने को कहा है. बीजेपी नेताओं और केंद्र सरकार के मंत्रियों ने जॉर्ज सोरोस के बयान को भारत के लोकतंत्र पर हमला बताते हुए उसकी कड़ी आलोचना की है.

Gautam Adani Hindenburg Narendra Modi Adani Group Rahul Gandhi