/financial-express-hindi/media/media_files/gYHYA5LtdCPyXbAymCFf.jpg)
ECI checks Rahul Gandhi's Helicopter : तमिलनाडु के नीलगिरी में राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेता चुनाव आयोग का 'उड़ाका दल' (Screenshot of video shared by ANI on X)
ECI Flying Squad checks Rahul Gandhi's Helicopter : कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस हेलिकॉप्टर से तमिलनाडु के नीलगिरी पहुंचे उसे अचानक मौके पर पहुंचे चुनाव आयोग के 'उड़ाका दल' (Flying Squad) ने पूरी तरह खंगाल डाला. चुनाव आयोग के सौजन्य से ही उनके फ्लाइंग स्क्वॉड के इस तलाशी अभियान का वीडियो भी जारी हुआ है. हालांकि इस तलाशी में चुनाव आयोग की टीम को कुछ मिला, या उन्हें तमाम मेहनत के बावजूद वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ा, अब तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. देश भर में हो रहे लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) को निष्पक्ष और ईमानदार ढंग से कराना चुनाव आयोग की ही जिम्मेदारी है.
#WATCH | The Helicopter through which Congress leader Rahul Gandhi arrived in Nilgiris, Tamil Nadu was checked by the Election Commission's Flying Squad officials in Nilgiris.
— ANI (@ANI) April 15, 2024
(Video source: Election Commission Flying Squad) pic.twitter.com/aSOoNxyUJB
राहुल ने वायनाड में किया रोडशो
इस बीच राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के वायनाड में अपने लोकसभा क्षेत्र में रोडशो के जरिये चुनाव प्रचार किया. कांग्रेस नेता 2019 में भी वायनाड से ही लोकसभा में चुनकर आये थे और एक बार फिर वहीं से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के रोडशो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ नजर आई. रोडशो के दौरान राहुल गांधी एक खुली गाड़ी पर सवार होकर समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित किया.
बीजेपी और पीएम मोदी देश की बुनियाद को नहीं समझते : राहुल
राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा, "भाजपा और प्रधानमंत्री कहते हैं, एक राष्ट्र, एक भाषा, एक नेता. उन्हें हमारे देश की बुनियाद की समझ ही नहीं है. भाषा कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे ऊपर से थोपा जाए. भाषा एक ऐसी चीज है जो व्यक्ति के अंदर से, व्यक्ति के दिल के अंदर से निकलती है. यह आपकी सभ्यता से आपके जुड़ाव की एक कड़ी है, यही बात आपके इतिहास, संस्कृति और धर्म पर भी लागू होती है." राहुल ने कहा कि भारत एक फूलों के गुलदस्ते की तरह है, जिसमें हर फूल का सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि हर फूल गुलदस्ते की सुंदरता को बढ़ाता है."
The BJP and the Prime Minister say, 'One Nation, One Language, One Leader'. This is a fundamental misunderstanding of our country.
— Congress (@INCIndia) April 15, 2024
Language is not something that is imposed from the top. Language is something that comes out from inside the person, inside the heart of the… pic.twitter.com/Zv7uqYeDFW
पूरे भारत में केवल एक नेता क्यों होना चाहिए,: राहुल
राहुल ने कहा कि बीजेपी की यह सोच कि पूरे भारत में केवल एक ही नेता होना चाहिए, भारत के तमाम युवाओं का अपमान है. केवल एक नेता ही क्यों होना चाहिए? यही उनके और हमारे बीच मुख्य अंतर है. हम सुनना चाहते हैं कि हमारे लोगों के दिलों में क्या है. हम उनकी उनकी मान्यताओं, संस्कृति, भाषा और धर्म का सम्मान करते हैं, जबकि वे सब कुछ ऊपर से थोपना चाहते हैं. राहुल ने कहा कि हम अंग्रेजों की गुलामी से आजाद इसलिए नहीं हुए कि आरएसएस की विचारधारा हमें अपना गुलाम बना ले.