/financial-express-hindi/media/post_banners/r7MahgTQkmuzeQwZ5SLr.jpg)
Rahul Gandhi in Rajasthan: अशोक गहलोत ने कहा कि दुनिया में हो रही है आलोचना, लेकिन अमित शाह एयर पीएम मोदी सोए हुए हैं.
Rahul Gandhi in Rajasthan: राज्य विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. देश राजनीति मणिपुर मुद्दे को लेकर गरमाई हुई है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में पिछले कुछ महीनों से जारी जातीय हिंसा को लेकर बुधवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पार्टी नीत केन्द्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी (भाजपा) सोच ने मणिपुर में आग लगा दी है. राहुल गांधी ‘विश्व आदिवासी दिवस’ पर राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे. संसद में अपने संबोधन का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘अपने भाषण में मैंने कहा कि हिंदुस्तान एक आवाज है… हर नागरिक की आवाज है… आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और बाकी सबकी आवाज है… और जहां भी भाजपा के लोग जाते हैं हिंदुस्तान की आवाज को चुप कराने, दबाने की कोशिश करते हैं.’’
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘भाजपा की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी. तीन—चार महीने से मणिपुर में आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बच्चे मारे जा रहे हैं, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैंने संसद में बोला कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है. भाजपा की विचारधारा ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की. वहां तीन-चार महीने से आग लगी है. अगर प्रधानमंत्री चाहें तो दो-तीन दिन में उस आग को बुझा सकते हैं. अगर प्रधानमंत्री हिंदुस्तान की सेना को कहते हैं कि इस आग को दो दिन में बुझा दो, सेना इस आग को बुझा देग. मगर प्रधानमंत्री इस आग को जलाए रखना चाहते हैं. ऐसा लगता है कि मणिपुर हिंदुस्तान का भाग ही नहीं, राज्य ही नहीं."
NITI Aayog: निति आयोग में काम करने का सुनहरा मौका, कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
अडानी को भी राहुल गांधी ने घेरा
राहुल गांधी ने भाजपा द्वारा आदिवासियों के लिए ‘वनवासी’ शब्द के उपयोग की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘‘वे कहते हैं कि आप आदिवासी नहीं वनवासी हैं. मतलब आप इस देश के ओरिजिनल (मूल) मालिक नहीं हैं. आप जंगल में रहते हैं… यह आपका अपमान है. यह भारत माता का अपमान है. यह सिर्फ आदिवासियों का नहीं, पूरे देश का अपमान है.’’ कांग्रेस नेता ने रैली में बड़ी संख्या में पहुंचं आदिवासियों से कहा, ‘‘आप वनवासी नहीं हैं, आप आदिवासी हैं.’’ उन्होंने कहा भाजपा और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) चाहते हैं कि आप जंगलों में रहें, जंगलों से बाहर ना निकलें, आपके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील ना बनें. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हम इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं. आप इस देश के मालिक हैं. यह जमीन आपकी है. इस देश में आपको हक़ मिलना चाहिए. वह आपसे कहते हैं आप वनवासी हैं और फिर आपके जंगलों को आपके हाथों से छीन करअडानी को पकड़ा देते हैं.’’
अशोक गहलोत ने भी पीएम मोदी को घेरा
दूसरी तरह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बुधवार को मणिपुर की स्थिति को लेकर केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में आग लगी है और भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सोये हुए हैं. ‘विश्व आदिवासी दिवस’ के अवसर पर बांसवाड़ा जिले में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए गहलोत ने ऐतिहासिक मानगढ़ धाम को स्मारक के रूप में विकसित करने की शुरुआत 100 करोड़ रुपए की लागत के साथ करने की घोषणा की. इस अवसर पर गहलोत ने राज्य में फिर कांग्रेस नीत सरकार बनने का विश्वास जताया. केन्द्र की भाजपा नीत सरकार और प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘मणिपुर में आग लगी है… लेकिन भारत सरकार, मोदी जी, अमित शाह जी सोये हुए हैं. पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है, लेकिन इन्हें फिक्र ही नहीं है… इन्हें एहसास ही नहीं है दुनिया क्या सोच रही है.’’