scorecardresearch

Rahul Gandhi on PM Speech: मणिपुर जल रहा है, पीएम मोदी संसद में मजाक उड़ाते, चुटकुले सुनाते रहे : राहुल गांधी

Rahul Gandhi on PM Modi's Speech in Lok Sabha: लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण पर राहुल गांधी का पलटवार. कहा-पीएम मोदी ने दो घंटे 13 मिनट के भाषण में सिर्फ 2 मिनट की मणिपुर की बात.

Rahul Gandhi on PM Modi's Speech in Lok Sabha: लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण पर राहुल गांधी का पलटवार. कहा-पीएम मोदी ने दो घंटे 13 मिनट के भाषण में सिर्फ 2 मिनट की मणिपुर की बात.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rahul Gandhi, Narendra Modi, Manipur, Lok Sabha, Parliament, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, कांग्रेस, मणिपुर, लोकसभा, संसद, पीएम मोदी का भाषण, अविश्वास प्रस्ताव

Rahul Gandhi on PM Modi Speech: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के संसद में दिए भाषण पर उठाए सवाल. सरकार पर मणिपुर के हालात को संभालने में नाकामी का लगाया आरोप. (Photo : ANI)

Rahul Gandhi on PM Modi's Speech in Lok Sabha: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर तीखा पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने गुरुवार को संसद में दो घंटे 13 मिनट का भाषण दिया, लेकिन मणिपुर पर सिर्फ दो मिनट बात की. बाकी समय वे हंसते रहे, चुटकुले सुनाते रहे, कांग्रेस का, विपक्ष का मजाक उड़ाते रहे. लेकिन संसद में बहस का विषय मणिपुर था, राहुल गांधी, कांग्रेस या विपक्ष नहीं.

राहुल गांधी ने कहा, "जब मैंने प्रधानमंत्री को संसद में हंसते हुए, मजाक उड़ाते हुए देखा, मैं समझ नहीं पा रहा था कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री ऐसा कैसे बोल सकता है? क्या प्रधानमंत्री को ये पता नहीं है कि हमारे देश में क्या हो रहा है? अगर वह मणिपुर नहीं जा पा रहे हैं, तो कम से कम उसके बारे में बोल तो सकते हैं. अगर हिंदुस्तान की सेना चाहे तो मणिपुर की हिंसा को 2 दिन में रोक सकती है, लेकिन प्रधानमंत्री मणिपुर की आग को बुझाना नहीं चाहते हैं. यही सच्चाई है."

Advertisment

मणिपुर जैसे हालात कहीं नहीं देखे : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने शुक्रवार को बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मणिपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं, बच्चों को मारा जा रहा है..और हमारे पीएम संसद में हंस-हंस कर बोल रहे थे, मजाक कर रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे. पीएम को ये शोभा नहीं देता है, उन्हें दो घंटे तक मजाक नहीं उड़ाना चाहिए था. संसद में चर्चा का विषय मैं या कांग्रेस नहीं, मणिपुर था. पीएम को ऐसा नहीं करना चाहिए था." राहुल ने कहा, "मैं 19 साल से राजनीति में हूं. इस दौरान हर राज्य में गया हूं. बाढ़ या सुनामी आने, हिंसा के हालात देखे हैं. लेकिन इन 19 सालों में वैसी हालत पहले कभी नहीं देखी, जो मैंने मणिपुर में देखी. इसीलिए मैंने संसद में कहा था कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हो रही है. मैंने ये बात ऐसे ही नहीं बोल दी थी, ये खोखले शब्द नहीं थे."

Also read : मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग जारी, सोशल मीडिया पर हो रहे वार-पलटवार

मणिपुर में समुदायों का बंटवारा चिंताजनक : राहुल

राहुल गांधी ने अपनी मणिपुर यात्रा का अनुभव शेयर करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया. उन्होंने कहा, "मैं जब गया तो मुझे कहा गया कि अगर आप कुकी एरिया में जा रहे हैं, तो अपने सिक्योरिटी डिटेल में मेतेई समुदाय के किसी शख्स को लेकर मत जाइए, वरना उसे मार दिया जाएगा. इसी तरह यह भी कहा गया कि मेतेई इलाके में जाते समय आपकी सिक्योरिटी में कुकी समुदाय का कोई शख्स नहीं होना चाहिए, वरना उसे मार देंगे. इतने बुरे हालात हैं. इसीलिए मैंने कहा था कि मणिपुर दो हिस्सों में बंट गया है. वहां हिंदुस्तान की हत्या हो रही है."

सरकार क्यों नहीं कर रही सेना का इस्तेमाल : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, "मैंने संसद में भी कहा कि मणिपुर में जो हो रहा है, उसे भारत की सेना दो दिन में हालात पर काबू पा सकती है. उन्हें जिम्मेदारी दें तो दो से तीन दिन नहीं लगेंगे. लेकिन पीएम ऐसा नहीं कर रहे हैं. इसीलिए मैं कहता हूं कि क्योंकि वे मणिपुर को जलाना चाहते हैं." राहुल ने कहा कि जब मणिपुर के हालात इतने खराब हों, तब देश के प्रधानमंत्री संसद में विपक्ष का मजाक उड़ाने में लगे हैं, विपक्ष के खिलाफ नारे लगवा रहे हैं. उन्हें एहसास नहीं है कि वे जिस पद पर हैं, उसकी अहमियत क्या है. प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद आप महज किसी पार्टी के नेता नहीं रह जाते. आप पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, हमारे भी प्रधानमंत्री हैं. आपको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और मणिपुर के हालात को संभालने पर ध्यान देना चाहिए."

Also read : यूपी में बीजेपी नेता की गोलीमार कर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुआ वीडियो

गुरुवार को लोकसभा में क्या हुआ था?

विपक्षी दलों ने मंगलवार को लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. इस प्रस्ताव पर तीन दिन तक चली बहस का जवाब पीएम मोदी ने गुरुवार की शाम को दिया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों के नए गठबंधन INDIA पर जमकर हमले किए और उनके खिलाफ अपने सांसदों से नारे भी लगवाए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और उसके नेताओं का खूब मजाक भी उड़ाया. पीएम मोदी का भाषण करीब सवा दो घंटे का था, जिसमें डेढ़ घंटे बाद विपक्षी दलों के सांसद सदन से बाहर चले गए थे. यहां तक कि विपक्ष ने पीएम मोदी के भाषण पर जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल भी नहीं किया. विपक्ष की गैरमौजूदगी में ही अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया और उसके बाद कांग्रेस संसदीय के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का प्रस्ताव भी सदन ने पारित किया.

Rahul Gandhi Narendra Modi Manipur