/financial-express-hindi/media/post_banners/4sAbApkZ4K2d2tA1FeXe.jpg)
Rahul Gandhi sharply attacked Adani: कांग्रेस का तेवर गौतम अडानी के ऊपर अभी भी नरम नहीं हो रहा है.
Rahul Gandhi sharply attacked Adani: कांग्रेस सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के अडानी के ऊपर दिए गए बयान के बाद विपक्षी पार्टियों के बीच असमंजस की स्थिति बन रही है. ऐसे में सवाल उठने लगी है कि विपक्षी दलों के बीच सब सही तो है? पार्टियां अब इसपर भी कमेंट कर सबकुछ सही दिखाने की कोशिश कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस का तेवर गौतम अडानी के ऊपर अभी भी नरम नहीं हो रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी पर अपना हमला तेज करते हुए हिंदी में ट्वीट किया, "वे सच्चाई को छिपाना चाहते हैं, और इसलिए वे हर दिन ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. सवाल वही रहता है कि अडानी की बेनामी कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसका है?"। दो दिन पहले कांग्रेस नेता कुछ इसी तरह की टिप्पणी की थी जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेबुनियाद बताया था.
कांग्रेस का अडानी पर राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट कर अडानी पर कई गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस में एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उसने अडानी पर राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. ट्वीट के अनुसर्ज़ "अडानी और चीन का संबंध बहुत गहरा है. एक चीनी कंपनी है जिसका नाम PMC है. PMC कंपनी के मालिक मॉरिस चोंग हैं. मॉरिस चांग-चुंग-लिंग के बेटे हैं. चांग-चुंग-लिंग गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी के परम मित्र और बिजनेस पार्टनर हैं. एक साल पहले दोनों लोग सिंगापुर में एक ही पते पर रहते थे. चीनी कंपनी PMC का ऑफिस अडानी की कंपनी के पते पर ही रजिस्टर्ड है. PMC में साल 2006 और 2013 के बीच इनकम टैक्स भरने के लिए अडानी ग्रुप का ईमेल इस्तेमाल किया. एक चीनी कंपनीज एक चीनी नागरिक अडानी के साथ मिलकर देश के अहम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है. ये हिंदुस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. अडानी दुश्मन देश के साथ मिलकर जो कर रहे हैं वो देशद्रोह है."
पवार के बयान पर कांग्रेस की सफाई
शरद पवार का अडानी को लेकर 'सॉफ्ट टोन' का इस्तेमाल करने से विपक्ष की राजनीति में खलबली मच गई है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने एनडीटीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि शरद पवार ने जो कहा था उस चैनल में अडानी का हिस्सा है. पटोले ने कहा कि बयान उनकी "व्यक्तिगत राय" थी. कांग्रेस सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने कहा कि पवार के पास हो सकता है अडानी मामले पर एक अलग राय, लेकिन यह "विपक्षी एकता को प्रभावित नहीं करेगा.
पवार के साक्षात्कार के बाद एकनाथ शिंदे ने ली चुटकी
पवार के साक्षात्कार के बाद कांग्रेस पर कटाक्ष करने वालों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और आधिकारिक शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे थे. शुक्रवार को शिंदे ने कहा, "कांग्रेस ने अडानी समूह से '20,000 करोड़ रुपये' के लिए स्पष्टीकरण मांगते हुए एक आंदोलन शुरू किया. यहां तक कि उद्धव ठाकरे भी लगातार इस मुद्दे पर बोलते रहे. अब पवार ने टिप्पणी की है और जो लोग विरोध कर रहे हैं उन्हें इन टिप्पणियों पर ध्यान देना चाहिए.” शिंदे ने कहा कि वह जितने वरिष्ठ राजनेता हैं उसके हिसाब से पवार ने "बहुत रिसर्च करने के बाद" यह बात की होगी. हालांकि शरद पवार के इस बयान के बाद अब उनके बेटे और विधायक अजित पवार का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "पवार ने जो बात की है इसका मतलब ये नहीं है कि उन्होंने पार्टी की स्थिति बता दी है. हम सभी उनके साथ खड़े हैं. इस बीच तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि अडानी के स्वामित्व वाला चैनल अडानी के दोस्तों का इंटरव्यू ले रहा है ताकि हमें बताया जा सके कि उन्हें कैसे निशाना बनाया जा रहा है. भारतीय मीडिया ज़िंदाबाद - आप वास्तव में एक दुर्लभ प्रजाति हैं!