scorecardresearch

Himachal Election 2022: रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- हार के डर से हिमाचल प्रदेश में नहीं कर रहे हैं चुनाव प्रचार

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव हार जाने का डर है, इसलिए वह हिमाचल प्रदेश में नहीं आकर जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं.

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव हार जाने का डर है, इसलिए वह हिमाचल प्रदेश में नहीं आकर जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ravi shankar prasad

बीजेपी के सीनियर लीडर व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोनिया, राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना.

Himachal Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले रहे ताकि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) में पार्टी की हार पर उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी पड़े. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहां हैं, वह कहां लापता हैं? वह एक यात्रा पर हैं, लेकिन हिमाचल के साथ इतनी उदासीनता क्यों?. ये बातें मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी नेता प्रसाद ने कहीं.

हिमाचल के प्रति कांग्रेस उदासीन है- रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि कांग्रेस का प्रभावी नेतृत्व, हिमाचल के प्रति उदासीनता क्यों है? उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार एक या दो दिन में थम जाएगा लेकिन ना तो राहुल गांधी और ना ही उनकी मां सोनिया गांधी को हिमाचल में देखा गया. प्रसाद ने आगे कहा कि राहुल गांधी को चुनाव हार जाने का डर है, इसलिए वह राज्य में नहीं आकर जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हिमाचल में चुनाव प्रचार क्यों नहीं कर रहे? हम पूछना चाहते हैं. क्या कांग्रेस पार्टी को हार का डर है? यही वजह है कि अभी 6 राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए और भाजपा ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा और 4 पर जीत दर्ज की. इस उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी और जमानत भी जब्त करा ली.

Advertisment

12 नवंबर को हिमाचल करेगा भाजपा को गुड बाय- कांग्रेस

रविशंकर प्रसाद के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने जवाब दिया है. हिमाचल कांग्रेस ने 8 नवंबर को ट्विटर के जरिए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने हिमाचल की जनता का इनकम छीना है, इसलिए 12 नवंबर को जनता सबक सिखाएगी और हिमाचल की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने के लिए मतदान करेगी.

12 नवंबर को हिमाचल में होगा मतदान

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तेलंगाना में, जहां से राहुल गांधी की यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश कर रही है, वहां मुनुगोड़े उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई. इसलिए राहुल गांधी के हिमाचल प्रचार के लिए नहीं आने का स्पष्ट कारण है हिमाचल प्रदेश में चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेने से बचना. उन्होंने कहा कि हार और जीत चुनाव के पहलू हैं. उनके नेता हिमाचल में छुट्टी मनाने आएंगे, लेकिन जब राजनीतिक प्रक्रिया के तहत राज्य की जनता से संपर्क की बात आएगी तो वे दूर रहेंगे. यह किस तरह की राजनीति है? प्रसाद ने कहा कि इसलिए, मेरा स्पष्ट मानना है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी नहीं आ रहे क्योंकि वे जानते हैं कि चुनाव परिणाम क्या होगा. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरूआत 7 सितंबर 2022 से शुरू की है. इस दिनों ये यात्रा महाराष्ट्र में पहुंच गई है. पार्टी की इस भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल हैं.

(इनपुट : भाषा)

Ravi Shankar Prasad Himachal Pradesh Election Bjp Congress Rahul Gandhi