scorecardresearch

Rahul Gandhi on Adani Group: राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप पर फिर साधा निशाना, विनोद अडानी और दो 'विदेशियों' की भूमिका पर उठाए सवाल

Rahul Gandhi targets Adani Group: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाया अडानी ग्रुप को संरक्षण देने का आरोप, द गार्डियन और फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के बाद जेपीसी जांच की मांग दोहराई.

Rahul Gandhi targets Adani Group: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाया अडानी ग्रुप को संरक्षण देने का आरोप, द गार्डियन और फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के बाद जेपीसी जांच की मांग दोहराई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rahul Gandhi, Adani group, OCCRP report, Vinod Adani, Gautam Adani, JPC, The Guardian, राहुल गांधी, अडानी ग्रुप, गौतम अडानी, गौतम अदाणी, गौतम अदानी, जेपीसी, द गार्डियन

Rahul Gandhi targets Adani Group: राहुल गांधी मुंबई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंटरनेशनल अखबार द गार्डियन में अडानी ग्रुप पर प्रकाशित रिपोर्ट मीडिया को दिखाते हुए. (Photo : PTI)

Rahul Gandhi targets Adani Group: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह पर एक बार फिर से तीखा हमला किया है. कांग्रेस सांसद ने हाल में प्रकाशित कुछ रिपोर्ट्स में अडानी समूह पर लगाए गए आरोपों की जांच साझा संसदीय समिति (JPC) से कराने की मांग भी एक बार फिर से दोहराई है. राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समूह को संरक्षण देकर निष्पक्ष जांच से बचाते आ रहे हैं. कांग्रेस नेता ने यह तमाम बातें मुंबई में बुलाई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की दो दिन की बैठक भी बुधवार से मुंबई में ही हो रही है, जिसमें लगभग 28 राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों के शामिल होने की उम्मीद है.

अपने ही पैसे निवेश करके शेयर्स के दाम बढ़ाए : राहुल

राहुल गांधी ने कहा, “आज सुबह एक बहुत गंभीर मामला उठाया गया है. दुनिया के दो फाइनेंशियल न्यूज पेपर्स ने लिखा कि एक परिवार जो मोदी जी के काफी करीब है, उसने खुद ही अपने शेयर गुपचुप तरीके से खरीदे और फिर शेयर मार्केट में निवेश किया. 1 अरब डॉलर की रकम हिन्दुस्तान से अडानी जी की कंपनी के नेटवर्क के जरिए अलग-अलग देशों में गया और फिर वापस आया. फिर उस पैसे से अडानी जी ने अपने शेयर रेट को बढ़ाया और वे अब हिन्दुस्तान के एसेट्स को खरीद रहे हैं. ऐसे में तीन सवाल उठते हैं- 1. ये पैसा किसका है? 2. ये अडानी जी का पैसा है या किसी और का पैसा है? 3. अगर किसी और का है तो किसका है?”

Advertisment

Also read : मायावती का लोकसभा, विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान; एनडीए और ‘इंडिया’ दोनों पर साधा निशाना

इस मामले में एक चीनी समेत दो विदेशी शामिल हैं : राहुल 

कांग्रेस सांसद ने अडानी समूह के बारे में अंतरराष्ट्रीय अखबारों में प्रकाशित रिपोर्ट्स का जिक्र करते हुए कहा कि “इस पूरे काम में मास्टरमाइंड विनोद अडानी हैं. इसमें दो और लोग- नासिर अली शाबान अली और एक चीनी नागरिक चैंग-चुंग लिंग शामिल हैं. अडानी जी, जब देशभर का इन्फ्रास्ट्रक्चर खरीद रहे हैं, पोर्ट्स और डिफेंस में काम करते हैं तो इन सब में चीनी नागरिक चैंग-चुंग लिंग कैसे शामिल है? ये राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है.”

क्लीन चिट देने वाले को अडानी ने नौकरी दी : राहुल 

राहुल गांधी ने ये आरोप भी लगाया कि “SEBI की जांच में जिस व्यक्ति ने अडानी ग्रुप को क्लीन चिट दी, वह आज अडानी जी के चैनल NDTV में डायरेक्टर हैं. अब सवाल ये है क‍ि इसके बारे में प्रधानमंत्री चुप क्‍यों हैं? कुछ करते क्‍यों नहीं? CBI, ED जैसी एजेंसियां अडानी जी की जांच क्यों नहीं कर रही हैं?” राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "दुनिया के दो बड़े अखबारों ने प्रधानमंत्री और अडानी के रिश्ते पर सवाल उठाए हैं - ये हिंदुस्तान की इज्ज़त पर दाग है. प्रधानमंत्री जी, ये रिश्ता क्या कहलाता है? आप अडानी पर फुल स्केल जांच करने से क्यों घबरा रहे हैं?"

Also read : India vs Pakistan in Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने की दमदार शुरूआत, टीम इंडिया कितनी तैयार, ये बन सकते हैं जीत के हीरो

हिंदुस्तान की इज्जत दांव पर लगी : राहुल

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आज हिंदुस्तान की इज्जत दांव पर लगी है. देश में G-20 समिट होने से पहले सब के सामने भ्रष्टाचार के ऐसे उदाहरण आए हैं. 1 अरब डॉलर की रकम हिंदुस्तान से बाहर जा रही है. शेयरों के दाम गलत ढंग से बढ़ाकर उनसे देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर और संपत्तियां खरीदी जा रही हैं. जिसने जांच करके क्लीन चिट दी, उसे अडानी ने अपनी कंपनी में नौकरी दे दी. ये मामला हिंदुस्तान की छवि को खराब कर रहा है, इसलिए पीएम मोदी को एक्शन लेना चाहिए. प्रधानमंत्री को कहना चाहिए कि इस मामले की जांच JPC करेगी. साथ ही अडानी जी पर भी गहनता से जांच होगी.”

Gautam Adani Narendra Modi Adani Enterprises Adani Group Rahul Gandhi