/financial-express-hindi/media/media_files/Hicp9vfWpgDDRlvwCIzQ.jpg)
सोमवार को तय शेडयूल के अनुसार कार्यक्रम जारी है. अमेठी में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान (37वें दिन) समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते राहुल गांधी. (PTI Photo)
राहुल गांधी ने नेतृत्व में चल रही कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार सुबह बंद रहेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर के एक कोर्ट में पेश होने के लिए मंगलवार को समन जारी किया गया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए सोमवार को यह जानकारी दी. इस साल 14 जनवरी शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 37वां दिन है.
मंगलवार सुबह बंद रहेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी को कल यानी मंगलवार 20 फरवरी को सुबह सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश जिला न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार सुबह रुक जाएगी और दोपहर 2 बजे अमेठी के फुरसतगंज से फिर अपने 20 फरवरी के प्रोग्राम को शुरू करेगी. आज यानी सोमवार को तय शेडयूल के अनुसार कार्यक्रम जारी है.
राहुल गांधी को कल, 20 फरवरी, सुबह सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश जिला न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है। यह मामला 4 अगस्त, 2018 को एक भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 19, 2024
भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल सुबह रुक जाएगी और दोपहर 2 बजे अमेठी के…
अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का है आरोप
जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी पर ये मामला 4 अगस्त 2018 को एक भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है. बेंगलुरु में एक सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी द्वारा कथित तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. जिसके बाद तत्कालीन भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी बीजेपी नेता विजय मिश्र ने बेंगलुरु में कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों को याद करते हुए कहा कि मैंने अपने वकील के माध्यम से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी.
विजय मिश्रा का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील (परिवादी के वकील) संतोष कुमार पांडे ने कहा कि अगर राहुल गांधी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाते हैं, तो उन्हें अधिकतम दो साल की सजा हो सकती है. उन्होंने बताया कि पेशी के पूर्व ही सोमवार को राहुल गांधी की ओर से अधिवक्ता के जरिए जमानत की अर्जी दी गई है. जिस पर सुनवाई मंगलवार को होगी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us