scorecardresearch

Rahul Gandhi in Manipur : राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन पहुंचे रिलीफ कैंप, राज्यपाल से मिलकर बताया पीड़ितों का हाल, मणिपुर में शांति के लिए की अपील

Rahul Gandhi Manipur Visit : राहुल गांधी ने मणिपुर के मोइरंग में रिलीफ कैंप जाकर पीड़ितों का हालचाल पूछा, इंफाल लौटकर वे राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिले और उन्हें राहत शिविरों में संसाधनों की कमी के बारे में जानकारी दी.

Rahul Gandhi Manipur Visit : राहुल गांधी ने मणिपुर के मोइरंग में रिलीफ कैंप जाकर पीड़ितों का हालचाल पूछा, इंफाल लौटकर वे राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिले और उन्हें राहत शिविरों में संसाधनों की कमी के बारे में जानकारी दी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rahul Gandhi, Imphal, Manipur relief camps, Moirang relief camp, Manipur civil society, Churachandpur, Manipur Violence, मणिपुर, मेतेई, Meitei, कुकी, Kuki, मणिपुर हिंसा, राहुल गांधी मणिपुर दौरा, इंफाल, चुराचांदपुर, मणिपुर रिलीफ कैंप, मणिपुर राहत शिविर, कांग्रेस, Congress, मोदी सरकार, अमित शाह, Modi Govt, Amit Shah, मोइरंग रिलीफ कैंप, राज्यपाल, अनुसुइया उइके, राज्यपाल से मिले राहुल गांधी, Rahul Gandhi Meets Manipur Governor, Anusuiya Uikey

Rahul Gandhi Manipur Visit : हिंसा पीड़ितों के रिलीफ कैंप में बिलखती एक महिला को सांत्वना देते राहुल गांधी. (Photo shared by @INCIndia)

Rahul Gandhi Manipur Visit Day 2 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मणिपुर में शांति बहाली होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मणिपुर को शांति की जरूरत है, हिंसा से कुछ नहीं होने वाला और शांति स्थापना के लिए वो हर मुमकिन कोशिश करने को तैयार हैं. उन्होंने मणिपुर के सभी लोगों से शांति स्थापना के लिए काम करने की अपील भी की. राहुल गांधी ने शुक्रवार को पहले मोइरंग रिलीफ कैंप जाकर पीड़ितों का हाल पूछा और फिर वहां से इंफाल लौटकर मणिपुर की राज्यपाल से मिले. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी ने राज्यपाल को रिलीफ कैंप में संसाधनों की कमी के बारे में बताया ताकि उसे दूर किया जा सके. हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शामिल चुराचांदपुर के रिलीफ कैंप में राहुल गांधी गुरुवार को ही जा चुके हैं.

सभी लोगों को अब शांति के लिए पहल करनी चाहिए : राहुल

हिंसा प्रभावित मणिपुर के दो दिन के दौरे पर आए राहुल गांधी ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, "मैं रिलीफ कैंप्स में गया. हर कम्यूनिटी से मिला, उनसे बात की. मैं सरकार को बताना चाहूंगा कि रिलीफ कैंप्स में थोड़ी कमियां हैं. वहां बुनियादी सुविधाओं की स्थिति को सुधारने की जरूरत है. खाने और दवाओं की सप्लाई को बेहतर बनाने की जरूरत है. कैंप्स में मुझे इस तरह की शिकायतें सुनने को मिलीं. सरकार को इन चीजों के बारे में एक्शन लेना चाहिए. मेरी अपील है हर व्यक्ति से कि मणिपुर को शांति की जरूरत है. मैं यहां हाजिर हूं, जो भी मदद मैं कर सकता हूं शांति के लिए, मैं करने के लिए तैयार हूं. राहुल गांधी ने कहा कि हम शांति के रास्ते पर चलकर ही आगे बढ़ सकते हैं और सभी लोगों को अब शांति स्थापित करने के बारे में ही बात करनी चाहिए और उसी दिशा में पहल करनी चाहिए.

Advertisment

मणिपुर के हालात पूरे देश के लिए दुखद हैं : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “मैं मणिपुर के लोगों के दुख-दर्द में उनके साथ हूं. यह बेहद दर्दनाक स्थिति है. मणिपुर को शांति की जरूरत है, हिंसा से कुछ नहीं होने वाला. ऐसे हालात न सिर्फ मणिपुर की तमाम जनता के लिए, बल्कि पूरी भारत की जनता के लिए बेहद दुखद हैं.”

Also read : IMD Alert! इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

आपके फ़ैसले पर कल की बुनियाद है : कांग्रेस

राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा की तारीफ करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “राहुल गांधी जलते हुए मणिपुर में शीतल हवा की फुहार जैसे पहुंचे. लोगों को गले लगाया, भरोसा दिलाया और शांति की अपील की. फ़ैसला देश को करना है - नेता मोहब्बत वाला चाहिए या अकेले मेट्रो में घूमने वाला इवेंटजीवी? आपके फ़ैसले पर कल की बुनियाद है.” कांग्रेस ने रिलीफ कैंप में रह रहे लोगों के साथ राहुल की मुलाकात की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “मुश्किल वक्त में जब कोई अपना साथ देने आता है… हमारी हिम्मत बन जाता है, हमारा हौसला बढ़ाता है.”

Also read :  पेनल्‍टी देने के बाद भी नहीं हो रहा पैन-आधार लिंक, फटाफट करें ये उपाय नहीं तो 1 जुलाई से रुक जाएंगे कई काम

नफरत की आग बुझेगी, मोहब्बत का गुलिस्तां खिलेगा : कांग्रेस

इससे पहले कांग्रेस ने राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सरकार की लाख कोशिशों और अवरोधों के बावजूद, आपके राहुल गांधी मणिपुर के हिंसा पीड़ितों के बीच पहुंच ही गए. अपने लोगों के बीच पहुंचकर राहुल जी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वो उनके साथ हैं… हमेशा. उनके कंधों पर हाथ रख ये भरोसा दिलाया कि एक रोज सब ठीक हो जाएगा. नफरत की आग बुझेगी, मोहब्बत का गुलिस्तां खिलेगा.”

Rahul Gandhi Manipur