scorecardresearch

Rajasthan Election 2023: राहुल गांधी का आरोप, राजस्थान में बीजेपी आई तो खत्म होंगी जनहित की योजनाएं, अरबपतियों को मिलेगी मदद

Rajasthan Assembly Election 2023: राहुल गांधी ने कहा, “पहले अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 600 वें नंबर पर थे, लेकिन मोदी जी ने अपने मित्र को दूसरे नंबर तक पहुंचा दिया.”

Rajasthan Assembly Election 2023: राहुल गांधी ने कहा, “पहले अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 600 वें नंबर पर थे, लेकिन मोदी जी ने अपने मित्र को दूसरे नंबर तक पहुंचा दिया.”

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Rajasthan Assembly Election 2023, Rajasthan Election 2023, Rahul Gandhi, Rajasthan, BJP, Congress, Adani, Narendra Modi, PM Modi, Caste Survey, Caste Census, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023, राजस्थान चुनाव 2023, राहुल गांधी, राजस्थान, बीजेपी, कांग्रेस, अडानी, नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, जाति सर्वेक्षण, जातिगत जनगणना

Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान के तारानगर में जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (Photo shared by @INCIndia on X)

Rahul Gandhi claims, BJP will stop schemes run by Congress if they come to power in Rajasthan: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि अगर राजस्थान में बीजेपी सत्ता में आई तो आम लोगों के लिए चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं को बंद करके अरबपतियों की मदद करेगी. राहुल ने यह दावा राजस्थान के चूरू जिले में आयोजित कांग्रेस की एक चुनावी जनसभा में कही. राजस्थान की सभी विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है. राहुल गांधी की सभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट दोनों मंच पर एक साथ नजर आए.

अडाणी की सरकार चाहिए या किसानों-मजदूरों-युवाओं की सरकार : राहुल

चूरू के तारानगर में आयोजित 'कांग्रेस गारंटी रैली' में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘राज्य में भाजपा की सरकार आएगी तो जो भी हमने आपके लिए किया है… चाहे वह पेंशन योजना हो, चाहे वह स्वास्थ्य योजना हो, चाहे वह पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर हो, चाहे वह महिलाओं को 10,000 रुपए देने की बात हो … भाजपा सब खत्म कर देगी और एक बार फिर अरबपतियों की मदद करना शुरू कर देगी.’’ राहुल ने कहा,‘‘आपने कांग्रेस को वोट दिया तो गरीबों को फायदा होगा, किसानों का फायदा होगा, किसानों का कर्जा माफ होगा, किसानों की मदद होगी, छोटे व्यापारियों का फायदा होगा. ये आपको निर्णय करना है. आप अडाणी की सरकार चाहते हो या किसानों मजदूरों और युवाओं की सरकार चाहते हो?…अडाणी की सरकार कोई नहीं चाहता.’’ राहुल गांधी ने चूरू के बाद हनुमानगढ़ के नोहर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी जी ने आपको 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, जो किसी को नहीं मिला और कभी मिलेगा भी नहीं. पीएम मोदी ने आपको 15 लाख रुपये तो नहीं दिए, लेकिन अरबपतियों के साढ़े 14 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ कर दिए.”

Advertisment

Also read :शुभमन गिल ने विराट कोहली को बताया प्रेरणा का स्रोत, कहा- रोहित शर्मा के साथ शिष्य की तरह सीखता हूं

सड़कें, सीमेंट प्लांट, एयरपोर्ट, पोर्ट्स सभी अडानी के हो गए : राहुल

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अडानी की मदद करने का आरोप लगाते हुए कहा, “देश में सारा काम अडानी के पास है. सड़कें, सीमेंट प्लांट, एयरपोर्ट, पोर्ट्स सभी अडानी के. पहले अडानी दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 600 वें नंबर पर थे, लेकिन मोदी जी ने अपने मित्र को दूसरे नंबर तक पहुंचा दिया. ये सच्चाई है.”

मोदी की गारंटी का मतलब है अडाणी की गारंटी : राहुल

राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि ‘जो काम हमने जनता के लिए शुरू किया है, उसे दोगुनी रफ्तार से करेंगे.’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 'मोदी की गारंटी' वाक्य का बार-बार इस्तेमाल किए जाने पर तंज करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘नरेंद्र मोदी जी कहते हैं मोदी की गारंटी …मोदी की गारंटी का मतलब… अडाणी की गारंटी. कांग्रेस का मतलब किसानों, मजदूरों, युवाओं की सरकार… यह फर्क है. आपको निर्णय करना है.” राहुल ने कहा, “क्या आपने बीते 10 साल में मोदी जी को किसी किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार के साथ देखा है? वो सिर्फ हवाई जहाज में अमेरिका जाते हुए और वहां के राष्ट्रपति से गले मिलते दिखेंगे. अडानी के साथ 'परम मित्र' की तरह हाथ में हाथ डाले दिखेंगे. वो किसान, मजदूर और बेरोजगार के साथ नहीं दिखेंगे, क्योंकि मोदी जी इन लोगों को मूर्ख समझते हैं.” कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से चुनाव जिताइए और जो काम हमने आपके लिए शुरू किए हैं उसे और तेजी से, दोगुने रफ्तार से हम आपके लिए करेंगे.'

Also read :MP Elections 2023: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के चुनाव पर क्या होगा वायरल वीडियो का असर, बेटे देवेंद्र के कथित वीडियो के कारण लग रहा है भ्रष्टाचार का आरोप

मोदी सरकार ने युवाओं को बेरोजगार कर दिया : राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की दोबारा सरकार बनने पर जातिगत सर्वेक्षण करवाया जाएगा. उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस पार्टी राजस्थान में जाति जनगणना.. जाति सर्वेक्षण कराएगी और देश में हमारी सरकार आएगी तो मैं आपको गारंटी दे रहा हूं…जैसे ही हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी हम जाति जनगणना उसी दिन शुरू कर देंगे और पिछड़ों की जितनी आबादी है, उतना हक हम हिन्दुस्तान की रीढ़ की हड्डी यानि के हिन्दुस्तान के पिछड़ों के हवाले कर देंगे.' उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘मोदी सरकार ने हिंदुस्तान के युवाओं को बेरोजगार कर दिया है. हर युवा कहता है मैं काम करना चाहता हूं, देश को बनाना चाहता हूं, मगर देश में नरेन्द्र मोदी की नीतियों ने हिंदुस्तान के युवाओं की शक्ति को नष्ट कर दिया है.’’

Ashok Gehlot Rajasthan Elections Rajasthan Sachin Pilot Bjp Congress Narendra Modi Rahul Gandhi