/financial-express-hindi/media/post_banners/0ZEaW6TFB09o7DPs9zlo.jpg)
देश भर में रेल रोको आंदोलन का असर 150 जगहों पर दिखा है.
‘Rail Roko’ Today Live Updates: किसान संगठनों की अंब्रेला बॉडी संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha- SKM) ने आज देश भर में छह घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था. इस आंदोलन का असर सोमवार को पूरे उत्तर भारत, खासकर पंजाब और हरियाणा में 150 जगहों पर देखा गया. इस आंदोलन की वजह से 60 ट्रेनों के संचालन में रुकावट आई है. उसके मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने यह जानकारी दी.
150 जगहों पर प्रदर्शन का दिखा असर
प्रदर्शन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) के राजस्थान और हरियाणा में कुछ प्रखंडों में रेल यातायात बाधित रहा, 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, 10 को आंशिक रूप से रद्द किया गया और एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया. अधिकारी ने बताया कि उत्तर रेलवे मंडल पर जिन ट्रेनों पर प्रदर्शन का असर पड़ा, उनमें चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस शामिल है. लुधियाना से इसे सुबह सात बजे गंतव्य के लिए रवाना होना था लेकिन फिरोजपुर-लुधियाना प्रखंड में यह फंसी रही. नयी दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस शम्बू स्टेशन के पास रोक दी गई क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने साहनेवाल और राजपुरा के पास रेल की पटरियां अवरुद्ध कर दी थीं. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा, ‘‘अभी तक उत्तर रेलवे मंडल में 150 स्थानों पर प्रदर्शन का असर पड़ा है और 60 ट्रेनों का संचालन बाधित है. करीब 25 यात्री और कम दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.’’
इन ट्रेनों को करना पड़ा रद्द
राजस्थान में किसानों ने हुनमानगढ़ जिले में रेल की पटरियों और जयपुर जंक्शन स्टेशन के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया और केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकारों के खिलाफ नारे लगाए. एनडब्ल्यूआर के एक प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा, हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर और श्रीगंगानगर-रेवाड़ी प्रखंडों पर रेल यातायात प्रदर्शन के कारण बाधित रहा. उन्होंने बताया कि फिरोजपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल ट्रेन, लुधियाना-हिसार स्पेशल ट्रेन, बठिंडा-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन, बठिंडा-लालगढ़ स्पेशल ट्रेन, फुलेरा-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन, रेवाड़ी-जोधपुर स्पेशल ट्रेन, रतनगढ़-चुरू स्पेशल ट्रेन और चुरू-बीकानेर स्पेशल ट्रेन समेत 18 ट्रेनों को सोमवार को रद्द कर दिया गया. प्रदर्शन के कारण 10 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया. एनडब्ल्यूआर के प्रवक्ता ने बताया कि अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा विशेष ट्रेन का मार्ग भी परिवर्तित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अहमदाबाद से शनिवार को रवाना हुई ट्रेन रेवाड़ी-दिल्ली-पठानकोट होते हुए अलग मार्ग से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाएगी.
किसान संगठनों की मांग है कि लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को उनके पद से तत्काल हटाया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए. एसकेएम ने एक बयान जारी कर कहा था कि आज सोमवार 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक रेलों को रोका जाएगा. उन्होंने कहा है कि जब तक लखीमपुर हिंसा मामले में न्याय नहीं मिल जाता है, उनका विरोध जारी किया रहेगा.