scorecardresearch

रेलवे अलर्ट: कई ट्रेनों के रूट में हुए हैं बदलाव, यात्रा से पहले चेक कर लें

8 और 15 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित रूट दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी.

8 और 15 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित रूट दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी.

author-image
IANS
New Update
indian railways, east central railways, gorakhpur kolkata express, business news in hindi, financial express hindi

8 और 15 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित रूट दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी.

indian railways, east central railways, gorakhpur kolkata express, business news in hindi, financial express hindi 8 और 15 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित रूट दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी.

पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल अंतर्गत खानयान-देवीपुर स्टेशनों के बीच नॉन इंटलाकिंग कार्य होने के कारण 6 मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों को परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है. पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि इस फैसले के तहत 3, 4, 7, 9, 10, 11, 14 और 16 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी.

5 और 13 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित रूट दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी. इसी तरह 8 और 15 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित रूट दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी.

कोलकाता से 14 दिसंबर को चलने वाली वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित रूट दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी. 12, 13 और 14 दिसंबर, 2018 को काठगोदाम से चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित रूट दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी और 16 दिसंबर को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित रूट दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी. CPRO ने बताया कि ये गाड़ियां अपने परिवर्तित मार्ग में कामारकुंडू स्टेशन पर रुकेंगी.