scorecardresearch

रेलयात्री ध्यान दें! नए साल पर सफर हुआ महंगा, आधी रात से लागू होंगी टिकट की बढ़ी हुई दरें

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के किराए में बढ़ोत्तरी की है.

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के किराए में बढ़ोत्तरी की है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
रेलयात्री ध्यान दें! नए साल पर सफर हुआ महंगा, आधी रात से लागू होंगी टिकट की बढ़ी हुई दरें

नए साल पर रेलवे में सफर करना महंगा हो गया है.

railway prices increases from new year January 1 know new ticket rates नए साल पर रेलवे में सफर करना महंगा हो गया है.

नए साल पर रेल से सफर करना महंगा हो गया है. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के बेस किराए में बढ़ोत्तरी की है. यह बढ़ोत्तरी आज आधी रात यानी 1 जनवरी 2020 से लागू होगी. रेलवे के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी स्तर पर मूल यात्री भाड़े में वृद्धि की गई है. रेलवे के मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेनों (सेकंड क्लास मेल/एक्सप्रेस, स्लीपर क्लास मेल/एक्सप्रेस, फर्स्ट क्लास मेल/एक्सप्रेस) के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर, एसी श्रेणी (AC चेयर कार, AC 3-tier/3E, AC 2-tier, AC फर्स्ट क्लास/EC/EA) के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई है.

Advertisment

साधारण नॉन-एसी, गैर-उपनगरीय क्लास (सेकंड क्लास साधारण, स्लीपर क्लास साधारण, फर्स्ट क्लास साधारण) किराए में एक पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई है. इस किराए पर GST भी लागू होगा.

प्रीमियम ट्रेन भी आएंगी दायरे में

किराए में वृद्धि शताब्दी, राजधानी, दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों के लिए भी लागू होगी. इस फैसले से 1,447 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-कोलकाता राजधानी ट्रेन के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगभग 58 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी. अगर कोई यात्री 500 किमी की यात्रा शताब्दी एक्सप्रेस से करता है तो टिकट की कीमत जीएसटी के बिना 20 रुपये बढ़ जाएगी.

,

लगातार चौथे माह गिरा कोर सेक्टर का उत्पादन, नवंबर में रहा 1.5% कम

रिजर्वेशन चार्ज में बदलाव नहीं

हालांकि यह भी कहा गया है कि उपनगरीय ट्रेनों के किराए में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. रेलवे का कहना है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा भाड़े में बढ़ोत्तरी पहले ही बुक हो चुकी टिकटों पर लागू नहीं होगी. भारतीय रेलवे के मुताबिक, वंदे भारत, हमसफर एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो, शताब्दी एक्सप्रेस, महामना, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ, राज्य रानी, जन शताब्दी, सुविधा, युवा जैसी ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनों के मौजूदा किराए यात्रा की श्रेणी के आधार पर बढ़ जाएंगे.

Input: PTI

Railway Ministry Indian Railways