scorecardresearch

Railway Special: अब रामेश्वरम, तिरुपति और मल्लिकार्जुन का दर्शन हुआ आसान, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, क्या है रूट और किराया

Railway Special: रेलवे की भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन 'दक्षिण भारत यात्रा' की शुरुआत करने जा रही है. नौ रात और 10 दिन की इस यात्रा की शुरुआत 11 मार्च, 2023 को राजस्थान के सीकर से होगी

Railway Special: रेलवे की भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन 'दक्षिण भारत यात्रा' की शुरुआत करने जा रही है. नौ रात और 10 दिन की इस यात्रा की शुरुआत 11 मार्च, 2023 को राजस्थान के सीकर से होगी

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Railway Special: अब रामेश्वरम, तिरुपति और मल्लिकार्जुन का दर्शन हुआ आसान, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, क्या है रूट और किराया

Railway Special: यात्रा के दौरान, ट्रेन पांच धार्मिक स्थानों को कवर करेगी, जिसमें Rameshwaram, Madurai, Kanyakumari, Tirupati और Mallikarjuna शामिल हैं.

Railway Special: अगर आप दक्षिण भारत (South India) की यात्रा करने की सोच रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसकी योजना कब और कैसे बनाई जाए, तो रेलवे आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. रेलवे की भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन 'दक्षिण भारत यात्रा' (Dakshin Bharat Yatra) शुरू करने जा रही है. नौ रात और 10 दिन की यह यात्रा 11 मार्च 2023 को राजस्थान के सीकर से शुरू होगी. यात्रा के लिए बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की सुविधा सीकर, जयपुर, सवाई माधोपुर और कोटा में उपलब्ध है. यात्रा 20 मार्च, 2023 को सीकर में समाप्त होगी. यात्रा के दौरान, ट्रेन रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति और मल्लिकार्जुन सहित पांच धार्मिक स्थलों को कवर करेगी.

धार्मिक स्थलों की सूची

  • रामेश्वरम - श्री रामनाथ स्वामी मंदिर
  • मदुरै - मीनाक्षी मंदिर
  • कन्याकुमारी - स्थानीय दर्शनीय स्थल
  • तिरुपति - भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर
  • मरकापुर - मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर
Advertisment

Paytm UPI Lite से पेमेंट करना हुआ और भी आसान, ट्रांजेक्शन के लिए नए फीचर को ऐसे करें इस्तेमाल

कितनी सीटें रहेंगी उपलब्ध

भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में 600 सीटें (स्टैंडर्ड-300, सुपीरियर-300) हैं. सभी डिब्बे थर्ड एसी क्लास के हैं.

कितना होगा किराया?

स्टैंडर्ड कैटेगरी में सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए एक व्यक्ति को 30,930 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि डबल और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 26,100 रुपये का भुगतान करना होगा. सुपीरियर श्रेणी में यात्रा करने के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 38,040 रुपये और डबल और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 29,260 रुपये चुकाने होंगे. 5 वर्ष से 11 वर्ष के बीच के बच्चों को श्रेष्ठ श्रेणी के लिए 26,340 रुपये का भुगतान करना होगा.

केंद्र सरकार ने Aurangabad और Osmanabad शहर का बदला नाम, AIMIM का बयान- वो शहर हमारा है, था और रहेगा!

टूर पैकेज में क्या रहेगा शामिल

रेल टूर पैकेज में ऑनबोर्ड ट्रेन भोजन (केवल शाकाहारी), अच्छी गुणवत्ता वाले रेस्तरां, होटल, बैंक्वेट, पैक्ड भोजन में ऑफबोर्ड भोजन (केवल शाकाहारी), बसों द्वारा स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थल, यात्रियों के लिए यात्रा बीमा आदि शामिल रहेगा.

कैसे करें बुक

ट्रेन का टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.irctctourism.com से बुक किया जा सकता है. इसके अलावा 8595930980, 8595930962 और 8595930955 पर भी उनसे संपर्क किया जा सकता है.

Railways Indian Railways