scorecardresearch

Railways/आज से ट्रेन टिकट बिक्री: चेक करें पैसेंजर गाइडलाइंस, किराया से लेकर IRCTC बुकिंग की डिटेल

आज से 15 रूट पर ट्रेनों के लिए IRCTC आनलाइन बुकिंग शुरू कर रहा है. बुकिंग से पहले चेक करें गाइडलाइंस.

आज से 15 रूट पर ट्रेनों के लिए IRCTC आनलाइन बुकिंग शुरू कर रहा है. बुकिंग से पहले चेक करें गाइडलाइंस.

author-image
FE Online
New Update
IRCTC, Railways, railway special train ticket booking start from 11 may, check IRCTC passengers guidelines, IRCTC online booking detail, special train fare, stoppage, bulk booking, आज से 15 रूट पर ट्रेनों के लिए IRCTC आनलाइन बुकिंग

आज से 15 रूट पर ट्रेनों के लिए IRCTC आनलाइन बुकिंग शुरू कर रहा है. बुकिंग से पहले चेक करें गाइडलाइंस.

IRCTC, Railways, railway special train ticket booking start from 11 may, check IRCTC passengers guidelines, IRCTC online booking detail, special train fare, stoppage, bulk booking, आज से 15 रूट पर ट्रेनों के लिए IRCTC आनलाइन बुकिंग आज से 15 रूट पर ट्रेनों के लिए IRCTC आनलाइन बुकिंग शुरू कर रहा है. बुकिंग से पहले चेक करें गाइडलाइंस.

लॉकडाउन पार्ट 3 के बीच सरकार ने आम नागरिकों को बड़ी राहत दी है. 12 मई से 15 रूट पर ट्रेन सर्विस शुरू की जा रही है, जिसके लिए आज शाम 4 बजे से बुकिंग शुरू होगी. इन सभी 15 रूट पर एसी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. रेलवे मिनिस्ट्री के अनुसार ये स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को कनेक्ट करेंगी. फिलहाल इसके लिए रेलवे ने पैसेंजर गाइडलाइंस भी जारी किया है, जिसे आपके लिए जानना जरूरी है.

Advertisment

IRCTC स्पेशल ट्रेन फेयर

रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म सीट मिलेंगी और ट्रेन का किराया राजधानी ट्रेन की तरह होगा. यानी इन सभी ट्रेनों में सीट प्रीमियम फेयर पर ही उपलब्ध होंगी. इसमें किसी तरह के छूट का प्रावधान नहीं है. इन ट्रेनों के लिए लिमिटेड स्टॉपेज होगा. आने वाले दिनों में कोच की उपलब्धता के आधार पर ऐसी और भी ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.

IRCTC स्पेशल ट्रेन ऑनलाइन  बुकिंग

  • स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग सोमवार शाम 4 बजे से शुरू होगा. इसकी बुकिंग सिर्फ IRCTC के जरिए आनलाइन ही किया जा सकता है.
  • किसी एजेंट के जरिए IRCTC आनलाइन बुकिंग नहीं की जा सकती है. इसके लिए आपके पास IRCTC अकाउंट होना जरूरी है.
  • रेलवे स्टेशन पर बने काउंटर से यह बुकिंग नहीं होगी.
  • तत्काल या करंट बुकिंग की भी सुविधा नहीं होगी.
  • प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी नहीं होगी.

पैसेंजर गाइडलाइंस

  • सभी यात्रियों को चेहरे पर फेसमास्क पहनना जरूरी होगा.
  • स्टेशन पर पहुंचने के बाद स्क्रीनिंग करवानी जरूरी होगी, इसलिए रेलवे ने सभी यात्रियों से 1 घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचने को कहा है.
  • जिनके अंदर बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिलेंगे, उन्हीं को बस ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति होगी.
  • वरिष्ठ नागरिक होने या छात्र होने की सिथति में किसी भी तरह की छूट यात्रा किराए में नहीं मिलेगी.
  • तत्काल और करंट टिकट बुकिंग नहीं की जाएगी.
  • कोरोना वायरस को देखते हुए ट्रेन में कंबल, तौलिया या चद्दर नहीं दिया जाएगा. इसका इंतजाम खुद करके चलना होगा.
  • अगर किसी को पास मिला है तो उसे टिकट के किराया का रीइंबर्समेंट नहीं मिलेगा.
  • सिर्फ प्वॉइंट टू प्वॉइंट बुकिंग ही होगी, क्लस्टर/BPT बुकिंग/बल्क बुकिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी.

टिकट कैंसिलेशन पर गाइडलाइन

आनलाइन कैंसिलेशन की सुविधा ट्रेन डिपार्चर शिड्यूल से 24 घंटे पहले तक हो सकेगी. कैंसिलेशन चार्ज ट्रेन किराए का 50 फीसदी होगा. किराए में कैटरिंग चार्ज नहीं जोड़ा जाएगा.

IRCTC की ओर से ड्राई रेडी टू ईट मील के साथ पैकेज्ड पीने के पानी का इंतजाम किया जाएगा.

IRCTC स्पेशन ट्रेन लिस्ट

नई दिल्ली–डिब्रूगढ़

नई दिल्ली–अगरतला

नई दिल्ली–हावड़ा

नई दिल्ली–पटना

नई दिल्ली–बिलासपुर

नई दिल्ली–रांची

नई दिल्ली–भुवनेश्वर

नई दिल्ली–सिकंदराबाद

नई दिल्ली–बेंगलुरू

नई दिल्ली–चेन्नई

नई दिल्ली–तिरूवनन्तपुरम

नई दिल्ली–मडगांव

नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल

नई दिल्ली–अहमदाबाद

नई दिल्ली–जम्मू तवी

Irctc Indian Railways