/financial-express-hindi/media/post_banners/cTWzWXtdxPj4hMuSbMnE.jpg)
India@75: आजादी के 75वें वर्षगांठ पर देश भर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है. इस मौके पर भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे पुराने भाप इंजन की ‘हेरिटेज रन’ (Heritage Run) आयोजित करेगा. आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार 15 अगस्त को रेलवे 167 साल पुराने भाप इंजन की ‘हेरिटेज रन’ आयोजित करेगा. बता दें कि यह दुनिया का ऐसा सबसे पुराना भाप इंजन है, जो अब भी काम कर रहा है. रेलवे ने जानकारी दी कि ईआईआर-21 (EIR-21) की एक विशेष सेवा चेन्नई एग्मोर और कोडंबक्कम रेलवे स्टेशन के बीच 15 अगस्त को चलाई जाएगी.
1855 में लाया गया था भारत
चालू हालात में दुनिया के इस सबसे पुराने एक्सप्रेस ईआईआर-21 इंजन को मूल रूप से 1855 में इंग्लैंड से भारत भेजा गया था. वर्ष 1909 में सेवा से हटने के बाद, इसे बिहार में जमालपुर कार्यशाला में एक प्रदर्शनी के रूप में रखा गया. इस कार्यशाला में प्रदर्शनी के रूप में यह इंजन करीब 101 वर्षों तक रहा. इसके बाद पेरम्बूर लोको वर्क्स ने वर्ष 2010 में इंजन को फिर से चालू हालत में कर दिया.
जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर अगले साल से नहीं बिकेगा, अमेरिका-कनाडा में पहले ही बंद है बिक्री
45 किमी प्रति घंटे है अधिकतम रफ्तार
यह इंजन अधिकतम 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. इसमें मैकेनिकल हैंड ब्रेक के साथ-साथ ट्विन एयर ब्रेक फैसिलिटीज हैं. ब्रेकिंग सिस्टम, वाटर पंप और ट्रेन लाइटिंग्स के लिए कोच पर डीजल जेनेरेटर लगाया गया है. पहली हेरिटेज रन 15 अगस्त 2010 को चेन्नई रेलवे स्टेशन से अवाडी के बीच दो कोच के साथ किया गया. 15 अगस्त 2019 को एक कोच के साथ चेन्नई एगमोर और कोडंबक्कम रेलवे स्टेशन के बीच आठवां हेरिटेज रन किया गया.
(इनपुट: पीटीआई)