scorecardresearch

Diwali Special Trains: दीपावली और छठ के दौरान रेलवे चलाएगी 358 स्पेशल ट्रेनें, घर जाने का प्लान है तो चेक कर लें रूट

दीपावली और छठ पूजा के दौरान अक्सर ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रेलवे के फैसले से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी. साथ ही स्पेशल ट्रेनों के चलने से वेटिंग टिकटों के कंफर्म होने के चांस काफी बढ़ जाएंगे.

दीपावली और छठ पूजा के दौरान अक्सर ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रेलवे के फैसले से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी. साथ ही स्पेशल ट्रेनों के चलने से वेटिंग टिकटों के कंफर्म होने के चांस काफी बढ़ जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Deepawali, Chhath Puja, Indian railways, Special Train, Confirm tickets

रेलवे के फैसले के बाद यात्र‍ियों का सफर बेहद आसान और सुविधाजनक हो सकेगा.

Diwali Special Trains: भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल सीजन के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को असुविधा से बचाने के मकसद से अलग-अलग रूट्स पर अतिरिक्त 179 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक अब दीपावली और छठ पूजा के लिए चलाये जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 358 हो गई है. ये ट्रेन 2,268 फेरे लगाएंगी, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. रेलवे मंत्रालय के फैसले के बाद दीपावली और छठ के लिए अपने घर जाने का प्लान बना रहे लोगों को ट्रेन में टिकट बुक करने में आसानी होगी, साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा सकेगा.

दीपावली का पर्व पूरे भारत में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसके साथ ही छठ महापर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. यह बिहार और झारखड़ क्षेत्र का सबसे बड़ा त्योहार है. दिवाली के बाद आने वाले इस महापर्व के लिए बड़ी संख्या में बिहार और झारखंड से बाहर काम करने वाले लोग अपने घरो को लौटते हैं, जिसकी वजह से ट्रेनों में बेहताशा भीड़ बढ़ जाती है, ज्यादा भीड़ से लोगों को न सिर्फ परेशानी होती है, बल्कि यह सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक होता है. लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए रेलवे द्वारा हर साल इन रूट्स पर चल रही मौजूदा ट्रेनों में एक्सट्रा डिब्बे जोड़े जाते हैं और साथ ही स्पेशल ट्रेनों को चलवाया जाता है.

Advertisment

ये 179 जोड़ी स्पेशल ट्रेने मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई और पुणे रूट्स पर चलेंगी. छठ के लिए अभी से इन रूट्स पर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रही है, सभी टिकट बुक हैं. रेलवे के फैसले से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने का चांस ज्दाया बढ़ जाएगा. इस बीच खबर है कि फेस्टिव सीजन को देखते हुए अलग-अलग एयरलाइन्स कंपनियों ने हवाई जहाज के ट‍िकट के क‍िराये में इजाफा कर दिया है.

Festive Season Trains Indian Railways Festival Season