/financial-express-hindi/media/post_banners/Tc3htHqIP0toc90RVlIN.jpg)
Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी ने राजस्थान में अपने 41 विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें 7 मौजूदा सांसद शामिल हैं. (File Photo: ANI)
Rajasthan Election 2023 BJP Candidate List, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही कई सांसदों को मैदान में उतार दिया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को ही जारी की गई है. 41 प्रत्याशियों की इस सूची में सात सांसद भी शामिल हैं. इन सांसदों में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का नाम भी मौजूद है, जिससे ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या बीजेपी चुनाव के बाद उन्हें राजस्थान में कोई बड़ी भूमिका देने वाली है.
ये 7 सांसद लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव
बीजेपी ने जिन सात सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया गया है, उनमें झोटवाड़ा से राज्यवर्धन राठौड़, विद्याधर नगर से दीया कुमार, तिजारा से बाबा बालकनाथ, मंडावा से नरेंद्र कुमार, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी, सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा और सांचोर से देवजी पटेल शामिल हैं. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 41 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी है. राजस्थान में बीजेपी के विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची के जारी होने के बाद से यह चर्चा हो रही है कि इसमें राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुट के करीबी समझे जाने वाले नेताओं को तवज्जो नहीं दी गई है. हालांकि वसुंधरा राजे ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इन सभी को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
वसुंधरा राजे ने X (Twitter) पर लिखा है, “भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 41 प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. मैं आप सभी को विजय के लिए शुभकामनाएं देती हूं.”
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 41 प्रत्याशीयों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 9, 2023
मैं आप सभी को विजय के लिए शुभकामनाएं देती हूं।@BJP4India@BJP4Rajasthan#Rajasthan
विधानसभा की लड़ाई में बीजेपी ने क्यों उतारे सांसद?
बीजेपी ने राजस्थान में भी जिस तरह सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है, उससे यह सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर पार्टी की इस रणनीति की वजह क्या है? बीजेपी ने जब यही काम मध्य प्रदेश में किया तो कई जानकारों को इसके पीछे एंटी-इनकंबेंसी के असर को कम करने की रणनीति नजर आई, क्योंकि वहां बीजेपी लंबे समय से शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सत्ता में बनी हुई है. शिवराज सिंह को इस बार मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाए जाने की वजह भी यही बताई जा रही है. लेकिन बीजेपी राजस्थान में ऐसा क्यों कर रही है, जबकि यहां तो सत्ता कांग्रेस के पास है? दरअसल बीजेपी राजस्थान में इस बार अपनी सबसे बड़ी नेता वसुंधरा राजे को आगे करके चुनाव नहीं लड़ रही है. जिसकी वजह से वसुंधरा समर्थकों के नाराज होने और चुनाव में बीजेपी को नुकसान होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. तो क्या इन हालात में बड़ी संख्या में सांसदों को मैदान में उतारकर बीजेपी सामूहिक नेतृत्व के जरिए वसुंधरा को प्रोजेक्ट नहीं करने की भरपाई करना चाहती है?
23 नवंबर को है राजस्थान में मतदान
चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम सोमवार को ही जारी किया है. इस चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर को एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर 2023 को होगी. यानी अब राज्य में मतदाताओं का फैसला सामने आने में दो महीने से भी कम वक्त रह गया है.
राजस्थान में एक बार फिर बदलेगी सरकार?
एबीपी न्यूज-सी वोटर के सोमवार को ही जारी ओपिनियन पोल के मुताबिक मतदाताओं के मौजूदा रुझान के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी की जीत के आसार नजर आ रहे हैं. राजस्थान में फिलहाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. राजस्थान में लंबे अरसे से यही ट्रेंड देखने को मिलता रहा है कि राज्य के मतदाता हर 5 साल बाद सरकार बदलने के लिए मतदान करते हैं. अगर ओपिनियन पोल सही साबित हुआ तो इस बार भी यही रुझान बना रह सकता है.
राजस्थान में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची
(Rajasthan BJP candidate first list)
गंगानगर - जयदीप बिहानी
भद्रा – संजीव बेनीवाल
डूंगरगढ़ – ताराचंद सारस्वत
सुजानगढ़ - संतोष मेघवाल
झुंझुनू - बबली चौधरी
मंडावा – नरेंद्र कुमार
नवलगढ़ – विक्रम सिंह जाखल
उदयपुरवाटी - शुभकरण चौधरी
फतेहपुर- श्रवण चौधरी
लछमनगढ़ - सुभाष महरिया
दांता रामगढ़ – गजानंद कुमावत
कोटपूतली - हंसराज पटेल गुर्जर
दूदू (एससी) - प्रेम चंद बैरवा
झोटवाड़ा – राज्यवर्धन राठौड़
विद्याधर नगर - दीया कुमारी
बस्सी - चंद्रमोहन मीणा
तिजारा – बाबा बालकनाथ
बानसूर – देवी सिंह शेखावत
अलवर ग्रामीण (एससी) – जयराम जाटव
नगर - जवाहर सिंह बेदम
वीर (एससी) – बहादुर सिंह कोली
हिंडौन (एससी) – राजकुमारी जाटव
सपोटरा (एसटी) – हंसराज मीणा
बांदीकुई – भागचंद डकरा
लालसोट (एसटी) – रामबिलास मीणा
बामनवास (एसटी) – राजेंद्र मीणा
सवाई माधोपुर – किरोड़ी लाल मीणा
देवली - विजय बैंसला
किशनगढ़ - भागीरथ चौधरी
केकड़ी – शत्रुघ्न गौतम
बिलाड़ा (एससी) – अर्जुनलाल गर्ग
बायतू – बलराम मुंध
सांचोर – देवजी पटेल
खेरवाड़ा (एसटी) नानालाल आहरी
डूंगरपुर (एसटी) – बंसीलाल कटारा
सागवाड़ा (एसटी) – शंकर डेचा
चोरासी (स) – सुशील कटारा
बागीदौरा (एसटी) – कृष्णा कटारा
कुशलगढ़ (एसटी) – भीमाभाई डामोर
मंडल – उदयलाल भड़ाना
सहारा – लादूलाल पितालिया