/financial-express-hindi/media/post_banners/qdBkaaQKXOpMUSEf7ofV.jpg)
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : राजस्थान में सियासी माहौल हर गुजरते दिन के साथ गर्म होता जा रहा है. (File Photo : PTI)
Rajasthan Elections 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला दो प्रमुख पार्टियों के बीच है. ये दो दल हैं, सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा. दोनों ही दल जोश-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. हालांकि अभी राज्य में चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है. लेकिन दोनों पार्टियां पूरी तरह चुनावी मूड में आ चुकी हैं.
राजस्थान में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग भी मिशन मोड में तैयारियां शुरू कर दी है. हाल ही में चुनाव आयोग ने राजस्थान के पोलिंग स्टेशन पर लाइव वेबकास्टिंग कराने के सिलसिले में एक वर्कशॉप आयोजित किया. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेशों और परिपत्रों की जानकारी देने के मकसद से जयपुर स्थित राजस्थान सचिवालय में एक वर्कशॉप का आयोजन किया.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : राजस्थान में बीजेपी की दिलचस्प रणनीति
बीजेपी ने इस बार राजस्थान के विधानसभा चुनाव में 'माइक्रो मैनेजमेंट' प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत पूरे राज्य को 7 जोन में बांटकर अलग-अलग राज्यों के बड़े नेताओं को एक-एक जोन की जिम्मेदारी दे दी गई है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बीजेपी ने हर जोन के लिए एक नेता को प्रभारी बनाया है, जिसे अपने इलाके में आने वाली सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाने के लिए काम करना होगा.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : ताजा ओपिनियन पोल में कांग्रेस की जीत का दावा
(Rajasthan Assembly election 2023 : Opinion Poll)
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा? एक ताजा सर्वे के नतीजे कांग्रेस को खुश करने वाले हैं. आईएएनएस-पोलस्ट्रैट ओपिनियन पोल 2023 (IANS-Polstrat Opinion Poll 2023) के अनुसार आगामी चुनावों में कांग्रेस को 97 से 105 तक सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि भाजपा को महज 89-97 सीटें मिलने का अनुमान है. अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस को राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का मौका मिल सकता है. 1 सितंबर से 13 सितंबर तक कराए गए इस सर्वेक्षण में 6,705 मतदाताओं की राय ली गई है. इस ताजा सर्वे के मुताबिक कांग्रेस के पक्ष में 2 फीसदी के सकारात्मक वोट स्विंग (Positive Vote Swing) नजर आ रहा है, जिसके चलते उसे 41 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. जबकि भाजपा को 40 फीसदी वोट मिलेंगे.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : पिछले ओपिनियन पोल में बीजेपी का पलड़ा भारी था
(Rajasthan Assembly Election 2023 : ABP News-CVoter opinion poll)
इससे पहले एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल (ABP News-CVoter opinion poll) के नतीजों में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को आसानी से बहुमत मिलता दिखाया गया था. उस ओपिनियन पोल में बीजेपी को 45.8 फीसदी वोट शेयर के साथ 109 से 119 सीटें मिलने की उम्मीद जाहिर की गई थी, जबकि कांग्रेस को 41 फीसदी वोट शेयर के साथ 78 से 88 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया था. 26 जून से 25 जुलाई के दौरान कराए गए ABP News-CVoter के इस ओपिनियन पोल में राजस्थान के अलग-अलग इलाकों के 14,085 बालिग मतदाताओं ने अपनी राय जाहिर की थी. एबीपी न्यूज-सी वोटर के उस ओपिनियन पोल (ABP News-CVoter opinion poll) के मुताबिक बीजेपी का समर्थन करने वाले 61.7 फीसदी मतदाताओं ने कहा था कि पार्टी को मुख्यमंत्री का चेहरा सामने रखकर चुनाव लड़ना चाहिए. जबकि सिर्फ 27.5 फीसदी लोगों ने कहा था कि अगर बीजेपी सीएम का चेहरा पेश किए बिना चुनाव लड़ती है, तो भी उसके लिए अच्छा रहेगा.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : सीएम के तौर पर कौन है लोगों की पसंद
(Rajasthan Assembly election 2023 : Favourite CM candidates)
ताजा सर्वे (IANS-Polstrat Opinion Poll 2023) के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 37.9 प्रतिशत स्कोर के साथ सबसे लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार हैं, उनके बाद भाजपा की वसुंधरा राजे को 25.5 प्रतिशत और कांग्रेस के सचिन पायलट को 25.4 प्रतिशत मतदाता सीएम के तौर पर पसंद कर रहे हैं. सर्वेक्षण के अनुसार 47.8 प्रतिशत जवाब देने वाले मतदाताओं ने गहलोत के प्रदर्शन को अच्छा बताया है. इससे पहले हुए एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल (ABP News-CVoter opinion poll) में भी 35 फीसदी लोगों ने अशोक गहलोत को सीएम के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया था, जबकि 25 फीसदी लोगों की पहली पसंद वसुंधरा राजे थीं. सचिन पायलट 19 फीसदी लोगों के समर्थन के साथ तीसरे नंबर पर थे. बीजेपी के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत 9 फीसदी समर्थन के साथ चौथे और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 5 फीसदी समर्थन के साथ पांचवें नंबर पर थे.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023)
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला दो प्रमुख पार्टियों के बीच है. ये दो दल हैं, सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा. इनके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) भी राज्य में चुनाव लड़ सकती है. इस साल की शुरुआत में हुए कर्नाटक चुनाव में जीत के फॉर्मूले के आधार पर कांग्रेस इस रेगिस्तानी राज्य में एक बार फिर सत्ता में बने रहने की रणनीति तैयार कर रही है. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के मुताबिक उम्मीदवारों की सूची पर काम शुरू हो चुका है और चुनाव से दो महीने पहले सूची घोषित होने की संभावना है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्क्रीनिंग कमेटी की जिम्मेदारी केंद्रीय नेताओं को सौंपी है और साथ ही इसमें स्थानीय नेताओं को भी शामिल किया है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) कब होना है?
राजस्थान की 200 सदस्यों वाली विधानसभा का चुनाव 2023 के अंत तक होने की संभावना है. फिलहाल राज्य की सत्ता कांग्रेस के हाथ में है, जो उसे बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी. जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस को कांटे की टक्कर देने और सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. इलेक्शन कमीशन यानी चुनाव आयोग (ECI) ने अब तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है. लेकिन राज्य के राजनीतिक माहौल की सरगर्मियां हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही हैं. इस लेख में हम उन तमाम बातों की जानकारी देंगे, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है. तभी आप राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly election 2023) की सियासी जंग को सही ढंग से समझ सकेंगे.
Rajasthan Assembly election 2023: सत्ता विरोधी लहर से जूझ रही कांग्रेस
राजस्थान की राजनीति में 1998 के बाद से सत्ता बारी-बारी से कांग्रेस और भाजपा के पास जाती रही है. यानी राज्य की जनता एक बार कांग्रेस तो अगली बार बीजेपी को सत्ता सौंपती रही है. इससे पता चलता है कि राज्य के अधिकांश मतदाता हर बार किसी एक पार्टी के साथ ही बने रहने में यकीन नहीं करते. राज्य की कोई भी पार्टी जातियों या समुदायों का ऐसा गठजोड़ नहीं बना पाई है, जो लगातार हर चुनाव में उसके साथ बना रहे और चुनावों पर अपना दबदबा कायम रख पाए. यही वजह है कि 1998 के बाद से हुए हर चुनाव में कांग्रेस और भाजपा बारी-बारी से राज्य की सत्ता पर काबिज होती रही हैं. कोई भी पार्टी लगातार दूसरे कार्यकाल में जीत हासिल नहीं कर पाई है. ऐसे में कांग्रेस के लिए यह कारनामा कर दिखाना आसान नहीं होगा.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: तारीख और कार्यक्रम (Rajasthan Assembly Election 2023: Date, schedule)
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान और मतगणना की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा अक्टूबर 2023 तक किए जाने की उम्मीद है. राज्य में मतदान एक ही चरण में होने की संभावना है. जैसे ही ECI चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा, आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी. 2018 में हुए पिछले चुनाव के दौरान राजस्थान विधानसभा के चुनाव एक ही चरण में कराए गए थे. उस साल मतदान 7 दिसंबर 2018 को हुआ था और वोटों की गिनती 11 दिसंबर 2018 को की गई थी. भारत के चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अक्टूबर 2018 की शुरुआत में की थी.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कुल सीटें (Rajasthan Assembly Election 2023 total seats)
राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. 2018 के चुनावों में कांग्रेस को इनमें से 99 सीटें मिलीं थीं, जो 101 सीटों के बहुमत के आंकड़े से सिर्फ दो कम थीं. कांग्रेस ने यह कमी बहुजन समाज पार्टी (BSP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के समर्थन की बदौलत दूर कर ली और बहुमत का आंकड़ा जुटा लिया. 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 73 सीटों के साथ दूसरे नंबर से संतोष करना पड़ा था. उससे पहले यानी 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी ने 160 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, जबकि कांग्रेस को तब सिर्फ 21 सीटें मिली थीं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : सीएम उम्मीदवार (Rajasthan Assembly election 2023 : CM candidates)
यह स्पष्ट नहीं है कि राजस्थान में प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए सीएम उम्मीदवार कौन होंगे. कांग्रेस की तरफ से मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) को एक बार फिर से मौका दिए जाने की अटकलें हैं. लेकिन सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. भाजपा ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. हालांकि माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे इस पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. यदि कोई सहमति नहीं बनती है, तो बीजेपी सीएम चेहरे की घोषणा किए बिना भी चुनाव में उतरने का विकल्प चुन सकती है.
राजस्थान चुनाव 2023 : पार्टी-वार घोषणापत्र (Rajasthan Elections 2023: Party-wise manifestos)
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस हैं. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ये पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी करेंगी. 2018 में, भाजपा के घोषणापत्र में अगले पांच वर्षों में पांच मिलियन यानी 50 लाख नौकरियां देने, बेरोजगारों को 5,000 रुपये का मासिक बेरोजगारी भत्ता देने और किसानों की आय दोगुनी करने में मदद के लिए हर डिवीजन में एक ऋण राहत आयोग बनाने और 250 करोड़ रुपये के ग्रामीण स्टार्ट-अप फंड का वादा भी किया था.
48 पन्नों के घोषणापत्र में कहा गया था कि बीजेपी की सरकार राजस्थान में अवैध रूप से बसे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान करके उन्हें बाहर निकालेगी. इसके अलावा पाकिस्तान से विस्थापित हिंदुओं के बच्चों को भारतीय नागरिकता देने का वादा भी किया गया था. राजस्थान में ऐसे हिंदुओं की संख्या करीब 5,00,000 है. उधर, कांग्रेस ने अपने 2018 के घोषणापत्र में किसानों की ऋण माफी, लड़कियों और महिलाओं के लिए मुफ्त शिक्षा, शिक्षित युवाओं के लिए हर महीने 3,500 रुपये तक बेरोजगारी भत्ता और बुजुर्ग किसानों के लिए पेंशन देने जैसे वादे किए थे. 'जनघोषणा पत्र' शीर्षक से जारी मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने कहा था कि वह कृषि उपकरणों और ट्रैक्टरों को वस्तु एवं सेवा कर (GST) से छूट दिलाना चाहेगी.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 एग्जिट पोल (Rajasthan Assembly Election 2023 exit polls)
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल की घोषणा राज्य में मतदान समाप्त होने की घोषणा के बाद की जाएगी. कानून के मुताबिक एग्जिट पोल के नतीजे मतदान खत्म होने से पहले प्रकाशित नहीं किए जा सकते.
Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्री लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ बैठक की. इनके अलावा उन्होंने बीजेपी महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के राजस्थान नेतृत्व के साथ आगामी विधानसभा चुनावों पर बुधवार को चर्चा की. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बुधवार को अमित शाह और नड्डा के साथ हुई राजस्थान बीजेपी के नेताओं की बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के अलावा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राजस्थान के पार्टी प्रभारी अरुण सिंह, कैलाश चौधरी और प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे. ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि बीजेपी मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी दो केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि ये दो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल हो सकते हैं.
Rajasthan Election 2023 : जयपुर में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार 25 सितंबर को जयपुर वाटिका में जनसभा की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमले किए. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी बीजेपी को पीएम मोदी की इस सभा से काफी उम्मीद है. जयपुर की जनसभा में चुनावी भाषण देने से पहले मोदी भारतीय जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय के जन्म स्थान धानक्या गांव भी गए.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव में उतरेगी हरियाणा के डिप्टी सीएम की पार्टी JJP
हरियाणा के बाद जननायक जनता पार्टी (JJP) की नजर अब राजस्थान पर है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी हरियाणा की सीमा से लगे राजस्थान की उन 20-25 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जिन पर पिछले चुनावों में उसकी सहयोगी पार्टी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. माना जा रहा है कि जेजेपी की इस रणनीति से बीजेपी को फायदा हो सकता है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक दुष्यंत चौटाला की पार्टी 25 सितंबर को दिवंगत उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती के मौके पर सीकर में चुनावी रैली करके अपना चुनाव अभियान शुरू कर सकती है. है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल, हनुमान बेनीवाल ने कहा, ED, CBI के डर से बदली पार्टी
राजस्थान के नागौर की पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा को बीजेपी नागौर लोकसभा सीट से चुनाव में उतार सकती है. हालांकि ज्योति मिर्धा कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर पिछला लोकसभा चुनाव हार गई थीं. उन्हें बीजेपी के साथ समझौता करके चुनाव लड़ने वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने हराया था. लेकिन हनुमान बेनीवाल का बीजेपी से गठबंधन अब टूट चुका है. ज्योति मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने पर टिप्पणी करते हुए नागौर के मौजूदा सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. बेनीवाल ने कहा कि वे पहले भी ज्योति मिर्धा को दो बार चुनाव हरा चुके हैं और एक बार तो उनकी जमानत तक जब्त तक करा दी थी. उन्होंने दावा किया कि ज्योति मिर्धा ईडी और सीबीआई के डर की वजह से पार्टी बदलने को मजबूर हुई हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : प्रियंका गांधी करेंगी प्रचार
राजस्थान में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 10 सितंबर को टोंक जिले के निवाई में जनसभा करेंगी. इससे पहले वे एक गांव के स्कूल में इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) भी लॉन्च करेंगी. इसके बाद होने वाली जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे. प्रियंका की इस सभा से चार दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान के भीलवाड़ा में किसान सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं. किसानों के बीच बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं, हमारे पास 'लाल डायरी' है, 'पीली डायरी' है, 'काली डायरी' है…अरे भाई… अगर कुछ है, तो सामने लाओ..डराने की कोशिश मत करो..राहुल गांधी ने इसीलिए कहा है डरो मत."
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : हम भारत जोड़ो की बात कर रहे हैं : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने भाषण में INDIA बनाम भारत पर जारी बहस पर टिप्पणी करते हुए कहा, "INDIA गठबंधन से बीजेपी वाले घबरा गए हैं. अब INDIA की जगह 'भारत' की बातें कर रहे हैं. अरे, यह तो संविधान में ही लिखा है - इंडिया दैट इज भारत. हम तो पहले से ही 'भारत जोड़ो' की बात कह रहे हैं."
Rajasthan Assembly election 2023 : गांधी परिवार को बेवजह गालियां दी जाती हैं : खड़गे
खड़गे ने कहा, बीजेपी केवल कांग्रेस को गालियां देती है. बार-बार हमसे पूछते हैं 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया? जबकि कांग्रेस ने 53 साल राज किया है. राजस्थान में किसान को जमीन का मालिक किसने बनाया? कांग्रेस ने बनाया. लैंड रिफॉर्म कांग्रेस ने किया. इंदिरा गांधी ने राजा-महाराजाओं की तनख्वाह बंद कर दी. बीजेपी परिवारवाद की बात करती है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में कश्मीर से कन्या कुमारी तक पैदल चलकर लोगों का दुख-दर्द समझा है…क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने थे, जो उन्हें गालियां दी जाती हैं.. राजीव गांधी के बाद गांधी परिवार का कोई शख्स किसी सरकार में पद पर नहीं रहा… फिर भी गांधी परिवार को गालियां दी जाती हैं."
Rajasthan Election 2023: बीजेपी की तीसरी संकल्प यात्रा जोधपुर में समाप्त
(Rajasthan Election : Jodhpur News) : बीजेपी (BJP) की तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) गुरुवार को जोधपुर के गांधी मैदान में समाप्त हुई. रामदेवरा से शुरू हुई यह यात्रा 51 विधानसभाओं से होकर गुजरी और इस दौरान 2500 किलोमीटर से ज्यादा सफर तय किया. यात्रा के समापन के मौके पर जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा (Himanta Biswa Sarma) और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) भी मौजूद थे.
Rajasthan Election 2023: बीजेपी के उम्मीदवारों का एलान कब
बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भले ही अपने उम्मीदवारों की सूची सबसे पहले जारी कर दी है, लेकिन राजस्थान में अब तक एक भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं हुआ है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट 25 सितंबर के बाद ही आएगी. खबर यह भी है कि बीजेपी ने टिकट बांटने के लिए कुछ ऐसे मानदंड तय कर रही है, जिनके तहत उन नेताओं के टिकट कट सकते हैं, जो पिछला चुनाव 10 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए थे. अगर ऐसा हुआ तो कई ऐसे नेताओं के टिकट कट सकते हैं, जो पहले कई बार विधायक रह चुके हैं.