scorecardresearch

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने राजस्थान सरकार के कामकाज को दिए 0 नंबर, कहा- कांग्रेस की आदत झूठ बोलकर भूल जाओ

Rajasthan Assembly Election 2023: गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान में कारखाने-फैक्ट्रियां लगें, ये जरूरी है लेकिन जहां कदम-कदम पर करप्शन हो, वहां कौन पैसा लगाना चाहेगा?

Rajasthan Assembly Election 2023: गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान में कारखाने-फैक्ट्रियां लगें, ये जरूरी है लेकिन जहां कदम-कदम पर करप्शन हो, वहां कौन पैसा लगाना चाहेगा?

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
PM Modi at Parivartan Sankalp Mahasabha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जयपुर में 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को संबोधित किया. (PTI Photo)

Rajasthan Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भोपाल के बाद जयपुर पहुंचकर कांग्रेस और विपक्षी दलों के गठबंधन पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार के कामकाज को ‘जीरो नंबर’ दिया. राजस्थान की मौजूदा सत्ताधारी पार्टी पर सियासी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांगेस की आदत झूठ बोलो और भूल जाओ है. राज्य की राजधानी जयपुर के बाहरी इलाके के दादिया गांव में 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सोमवार को ये बातें कही.

पीएम मोदी ने राजस्थान सरकार को दिए जीरो नंबर

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा कि आज देश का गौरव नए आसमान पर है और पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाहवाही हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के 'कुशासन' से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने कहा,‘‘ पिछले पांच साल में कांग्रेस ने यहां जिस तरह की सरकार चलाई है वह ‘जीरो नंबर’ पाने की हकदार है.’’

Advertisment

Also Read: पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया ‘जंग लगा लोहा’, कहा- घमंडिया गठबंधन ने खट्टे मन से किया महिला आरक्षण का समर्थन

नई संसद में पहला काम- बहनो, बेटियों को समर्पित: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा,‘‘आज मैं जयपुर ऐसे समय में आया हूं, जब देश का गौरव नए आसमान पर है. आज पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाह-वाही हो रही है. हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा, जहां दुनिया का कोई भी देश नहीं पहुंच पाया. जी20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं.’’ मोदी ने कहा,‘‘भारत ने गणेश चतुर्थी के दिन अपनी नई ससंद भवन से काम-काज शुरू किया है और नई ईमारत में सबसे पहला काम भाजपा सरकार ने हमारी माताओं बहनो, बेटियों को भी समर्पित किया है.’’

राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है. पिछले पांच साल में कांग्रेस ने यहां जिस तरह की सरकार चलाई है वह जीरो नंबर पाने की हकदार है. गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों, युवाओं के पांच महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए. इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि वे गहलोत सरकार को हटाएंगे भाजपा को वापस लाएंगे.’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं साफ देख रहा हूं कि राजस्थान में अब परिवर्तन होकर रहेगा.’’

उन्होंने कहा,‘‘राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.’’ उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस एवं उसके घमंडिया साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं. जो कांग्रेसी आज महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, ये काम वे 30 साल पहले कर सकते थे. जब-जब मौका मिला तब वे कर सकते थे. लेकिन सच्चाई ये है कि कांग्रेसी कभी चाहते ही नहीं थे कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिले.’’

Ashok Gehlot Rajasthan Elections Bjp Congress Narendra Modi