/financial-express-hindi/media/post_banners/lFDTCXfEnfIUf3un3URl.jpg)
Rajasthan Full Candidate List: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट. (Express Archive)
Rajasthan Congress Full Candidate List: कांग्रेस ने राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. पार्टी की ओर से शनिवार को जारी लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम भी शामिल हैं. उम्मीदवारों की लिस्ट के अनुसार, सीएम गहलोत को राज्य के सरदारपुरा सीट से ही उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सचिन पायलट टोंक से चुनाव मैदान में उतरेंगे. पायलट इसी सीट से मौजूदा विधायक भी हैं. कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को उनके वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र नाथद्वारा से उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस की पहली सूची में कुछ मंत्रियों के नाम भी शामिल
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ से टिकट दिया गया है जहां से वह वर्तमान में विधायक हैं. कांग्रेस की पहली सूची में राजस्थान के कुछ मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. भंवर सिंह भाटी को कोलायत, महेंद्रजीत मालवीय को बागीडोरा, टीकाराम जूली को अलवर ग्रामीण व ममता भूपेश को सिकराय से उम्मीदवार बनाया गया है. बायतू से पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, ओसियां से दिव्या मदेरणा, सादुलपुर से कृष्णा पूनिया को उम्मीदवार बनाया गया है.
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची। pic.twitter.com/tOyTHUM2TN
— Congress (@INCIndia) October 21, 2023
सचिन पायलट के करीबियों को मिला टिकट
जयपुर शहर की बात की जाए तो कांग्रेस ने मालवीय नगर से अर्चना शर्मा व सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को मैदान में उतारा है. सूची में जिन उम्मीदवारों को पायलट का करीबी माना जाता है उनमें परबतसर से उम्मीदवार बनाए गए रामनिवास गावड़िया व लाडनूं से उम्मीदवार बनाए गए मुकेश भाकर का नाम शामिल है. कांग्रेस की सूची में किसी नाम को चौंकाने वाला नहीं माना जा रहा है. ज्यादातर मौजूदा विधायकों या मंत्रियों के नाम ही इस सूची में हैं.
पहली लिस्ट में इन 33 उम्मीदवारों के हैं नाम
1. नोहर — अमित चाचाण
2 .कोलायत — भंवर सिंह भाटी
3. सादुलपुर — कृष्णा पूनिया
4. सुजानगढ़ (अजा)— मनोज मेघवाल
5. मंडावा — रीटा चौधरी
6. लक्ष्मणगढ़ — गोविंद सिंह डोटासरा
7. विराटनगर — इंद्राज सिंह गुर्जर
8. मालवीय नगर — अर्चना शर्मा
9. सांगानेर — पुष्पेंद्र भारद्वाज
10. मुंडावर — ललित कुमार यादव
11. अलवर ग्रामीण (अजा) — टीकाराम जूली
12 सिकराय (अजा) — ममता भूपेश
13. सवाई माधोपुर — दानिश अबरार
14. टोंक — सचिन पायलट
15. लाडनूं — मुकेश भाकर
16. डीडवाना — चेतन सिंह चौधरी
17. जायल (अजा) —मंजू देवी
18. डेगाना — विजयपाल मिर्धा
19. परबतसर — रामनिवास गावड़िया
20. ओसियां — दिव्या मदेरणा
21. सरदारपुरा — अशोक गहलोत
22. जोधपुर — मनीषा पंवार
23. लूणी — महेंद्र विश्नोई
24. बायतु — हरीश चौधरी
25. वल्लभनगर —प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत 26. डूंगरपुर (अजजा) — गणेश घोघरा
27. बागीडोरा (अजजा) — महेंद्रजीत सिंह मालवीय 28. कुशलगढ़ (अजजा) — रमीला खड़िया
29. प्रतापगढ़ (अजजा) — रामलाल मीणा
30. भीम — सुदर्शन सिंह रावत
31. नाथद्वारा — सी पी जोशी
32. मांडलगढ़ — विवेक धाकड़
33. हिंडोली — अशोक चांदना
25 नवंबर को राजस्थान में होगा मतदान
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने गत बुधवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की थी. राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी