/financial-express-hindi/media/post_banners/3oUGkTXvotCelNM4Y9do.jpg)
Rajasthan Full Candidate List: सचिन पायलट और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. (Photo: Express)
Rajasthan Congress Full Candidate List: कांग्रेस ने राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. पार्टी की इस लिस्ट में पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को राजस्थान के सोजत (अनुसूचित जाति) सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
सीएम गहलोत के इन करीबियों को बनाया गया उम्मीदवार
कांग्रेस की ओर से रविवार को जारी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के अनुसार, राजस्थान में खाजूवाला (अनुसूचित जाति) सीट से राज्य के मंत्री गोविंद राम मेघवाल और बीकानेर पश्चिम से बी.डी. कल्ला को आगामी विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा गया है. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव को कोटपुतली सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को सिविल लाइंस सीट से मैदान में उतारा गया है, जबकि उद्योग राज्य मंत्री शकुंतला रावत बानसूर से चुनाव लड़ेंगी. इन मंत्रियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है.
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची। pic.twitter.com/NKPoQg0KPi
— Congress (@INCIndia) October 22, 2023
दूसरी लिस्ट में शामिल ये उम्मीदवार माने जाते हैं पायलट के करीबी
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला को झुंझुनू सीट से और दौसा से मुरारी लाल मीणा को मैदान में उतारा गया है. दिसंबर 2018 में राजस्थान में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही राज्य में नेतृत्व को लेकर गहलोत और पायलट के बीच खींचतान चलती रही है. लोक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव को वियर (अनुसूचित जाति) निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है.
दूसरी लिस्ट के मुताबिक लालसोट (अनुसूचित जनजाति) सीट से आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा और राज्य के नवां सीट से राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई अपनी सांचौर विधानसभा सीट से, राजस्व मंत्री रामलाल जाट मांडल से और जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया बांसवाड़ा (अनुसूचित जनजाति) सीट से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने अब तक राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 76 उम्मीदवारों की घोषणा दी है.