/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/06JxScIrfiO46kGpf9kT.jpeg)
Rajasthan 2023 Result Live Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद अशोक गहलोत ने हार स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपा (Photo : ANI)
Rajasthan Result 2023 Live: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 5 साल बाद शानदार जीत के साथ सत्ता में वापसी कर ली है. इसके साथ ही प्रदेश में हर 5 साल बाद सरकार बदलने का रिवाज बदस्तूर जारी है. राजस्थान की जिन 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था, उनमें से 115 जीतकर बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटों के लिहाज से बहुमत का आंकड़ा 101 का है. राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित हो गया था. लिहाजा 25 नवंबर को 199 सीटों पर ही मतदान हुआ था.
विधानसभा में सीटों की फाइनल स्थिति
5 साल बाद राजस्थान की सत्ता से बेदखल होने वाली कांग्रेस को इस बार महज 69 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. भारत आदिवासी पार्टी (BAP) को 3 और बीएसपी को 2 सीटें मिली हैं. राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) को एक-एक सीट मिली है, जबकि निर्दलीयों ने 8 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है.
इन नतीजों से जाहिर है कि राजस्थान की जनता ने एक बार फिर हर चुनाव में सरकार बदलने का सिलसिला जारी रखा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव में मिली शानदार जीत के लिए जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है.
हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए : गहलोत
इससे पहले गहलोत ने चुनाव में मिली हार को स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा था, "राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे. मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें.OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया."
राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 3, 2023
मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है…
राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, लेकिन करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित हो गया था. राजस्थान में कुल 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से 74.62 फीसदी मतदाताओं ने 25 नवंबर को हुए मतदान के दौरान अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
पिछली विधानसभा की स्थिति
राजस्थान की पिछली विधानसभा में कांग्रेस के 107 और भाजपा के 70 विधायक थे. इनके अलावा पिछली विधानसभा में आरएलपी के तीन, माकपा और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो-दो और राष्ट्रीय लोक दल के एक विधायक थे.
- Dec 04, 2023 11:21 IST
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटें जीतीं, कांग्रेस को मिली सिर्फ 69
Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर 5 साल बाद सत्ता में वापसी कर ली है. चुनाव आयोग द्वारा घोषित अंतिम नतीजों के मुताबिक कांग्रेस को महज 69 सीटें मिली हैं, जबकि BAP को 3 और बीएसपी को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने 8 सीटें जीती हैं, जबकि एक-एक सीट राष्ट्रीय लोक दल (RLD) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) को मिली है.
- Dec 03, 2023 15:15 IST
Rajasthan Result 2023: वसुंधरा ने कहा, ये पीएम मोदी के मंत्र और कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत
राजस्थान में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र की जीत बताया है. वसुंधरा ने कहा कि ये पीएम मोदी की दी हुई गारंटी और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ये जीत हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व और बीजेपी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास और परिश्रम की जीत है.
#WATCH | On party's lead in Rajasthan, BJP leader Vasundhara Raje Scindia says, "This victory is of the mantra of 'Sabka saath, sabka vishwas and sabka prayaas' given by PM Modi. It is the victory of the guarantee given by the PM. It is also the victory of the strategy given by… pic.twitter.com/RtkxfgJnQu
— ANI (@ANI) December 3, 2023 - Dec 03, 2023 12:37 IST
Rajasthan Election Results 2023 Live Updates: राजस्थान बीजेपी में जश्न का माहौल
Assembly Election Results 2023 Live Updates: राजस्थान में बीजेपी की एकतरफा जीत के आसार नजर आने के बाद से पार्टी कार्यकर्ता जमकर जश्न मना रहे हैं. जयपुर में बीजेपी मुख्यालय के बाहर महिला कार्यकर्ताओं ने नाच-गाकर जीत की खुशी मनाई,
#WATCH | #RajasthanElections2023 | BJP workers dance and celebrate at the party office in Jaipur as the party continues its lead in the state.
— ANI (@ANI) December 3, 2023
As per official EC trends, BJP - 115 and Congress - 67 here. pic.twitter.com/sRyvMRIk6k - Dec 03, 2023 12:28 IST
Election Results 2023 Live Updates: कांग्रेस ने कहा, नतीजे आने दीजिए, यह तो सिर्फ शुरुआती रुझान है
Assembly Election Results 2023 Live Updates: राजस्थान में जिन 199 सीटों पर चुनाव हुए उनके सभी के शुरुआती रुझान चुनाव आयोग ने जारी कर दिए हैं, जिनमें से 113 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस सिर्फ 71 सीटों पर आगे है. लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने अब भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है. राजस्थान में कांग्रेस के पर्यवेक्षक मुकुल वासनिक, बीएस हुड्डा और शकील खान ने जयपुर में रुझानों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी तो सिर्फ शुरुआती ट्रेंड आए हैं. पूरे नतीजे आने दीजिए.
#WATCH | Congress observers for Rajasthan, BS Hooda, Mukul Wasnik and Shakil Khan arrive in Jaipur
— ANI (@ANI) December 3, 2023
On result trends, Wasnik says, "These are early trends. Let the results come out." pic.twitter.com/KkpPnc44xp - Dec 03, 2023 11:45 IST
Rajasthan Chunav Result 2023 Live: राजस्थान बीजेपी में जीत का जश्न
Rajasthan Election Results 2023 Live: राजस्थान चुनाव में बीजेपी रुझानों में बहुमत हासिल करने के बाद भारी जीत की ओर बढ़ रही है. चुनाव आयोग ने उन सभी 199 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं, जिन पर चुनाव कराए गए थे. इनमें से फिलहाल 113 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को महज 70 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.
#WATCH | Rajasthan BJP cadre celebrate party's lead in state elections, in Jaipur pic.twitter.com/WzqB4lVrZe
— ANI (@ANI) December 3, 2023 - Dec 03, 2023 11:26 IST
Rajasthan Chunav Result 2023 Live: रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत, 110 सीटों पर आगे
Rajasthan Election Results 2023 Live: राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य की 199 में से 198 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं और बीजेपी 110 सीटों पर आगे चल रही है.
राजस्थान में मौजूदा रुझान (198/199)
बीजेपी (BJP) -110
कांग्रेस - 68
बीएसपी - 3
भारत आदिवासी पार्टी - 3
सीपीएम - 1
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) - 1
आरएलडी - 1
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी - 1
भारतीय ट्राइबल पार्टी - 1
निर्दलीय - 9
(Source : Election Commission of India)
- Dec 03, 2023 10:57 IST
Rajasthan Election Results 2023 Live: राजस्थान में बीजेपी ने रुझानों में पार किया बहुमत का आंकड़ा
Rajasthan Chunav Result 2023 Live: राजस्थान में बीजेपी ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अब तक 196 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इनमें से 100 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 78 सीटों पर आगे है.ॉ
राजस्थान में मौजूदा रुझान (196/199)
बीजेपी (BJP) -100
कांग्रेस - 78
बीएसपी - 3
भारत आदिवासी पार्टी - 3
सीपीएम - 1
आरएलडी - 1
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी - 1
भारतीय ट्राइबल पार्टी - 1
निर्दलीय - 9
(Source : Election Commission of India)
- Dec 03, 2023 10:47 IST
Rajasthan Chunav Result 2023 Live: राजस्थान में बीजेपी 99, कांग्रेस 77, अन्य 19
राजस्थान में मौजूदा रुझान (195/199)
बीजेपी (BJP) - 99
कांग्रेस - 77
भारत आदिवासी पार्टी - 4
सीपीएम - 1
बीएसपी - 2
आरएलडी - 1
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी - 1
भारतीय ट्राइबल पार्टी - 1
निर्दलीय - 9
(Source : Election Commission of India)
- Dec 03, 2023 10:23 IST
Rajasthan Chunav Result 2023 Live: राजस्थान में मतगणना के मौजूदा रुझान
राजस्थान में मौजूदा रुझान (193/199)
- बीजेपी (BJP) - 99
कांग्रेस - 73
भारत आदिवासी पार्टी - 4
सीपीएम - 2
बीएसपी - 3
आरएलडी - 1
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी - 1
भारतीय ट्राइबल पार्टी - 1
निर्दलीय - 9
(Source : Election Commission of India)
- Dec 03, 2023 10:12 IST
Rajasthan Election Results 2023 Live: राजस्थान में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की ओर, 190 में से 99 सीटों पर आगे
Rajasthan Chunav Result 2023 Live: राजस्थान में चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी (BJP) 99 और कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रहे हैं. आयोग ने कुल 190 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं.
- Dec 03, 2023 10:02 IST
Rajasthan Chunav Result 2023 Live: राजस्थान में बीजेपी को 180 में से 96 सीटों पर बढ़त
Rajasthan Election Results 2023 Live: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान की 199 में से 180 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. इन रुझानों के मुताबिक राज्य में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में सीटों का ताजा रुझान इस प्रकार है :
राजस्थान में दलों की मौजूदा बढ़त
- बीजेपी (BJP) 96
- कांग्रेस 67
- भारत आदिवासी पार्टी 5
- सीपीएम 2
- बीएसपी 2
- निर्दलीय 8
(Source : Election Commission of India)
- Dec 03, 2023 09:45 IST
Rajasthan Chunav Result 2023 Live: राजस्थान में बीजेपी 61, कांग्रेस 40 सीटों पर आगे
Rajasthan Election Results 2023 Live: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शुरुआती रुझानों में बीजेपी 61 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 40 सीटों पर आगे है. अन्य उम्मीदवार 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
- Dec 03, 2023 08:53 IST
Rajasthan Election Results 2023 Live: राजस्थान में बीजेपी को 90 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस 70 पर आगे
Rajasthan Chunav Result 2023 Live: राजस्थान के शुरुआती रुझानों में एबीपी न्यूज के मुताबिक बीजेपी 90 और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है है, जबकि अन्य उम्मीदवार 5 सीटों पर आगे हैं.
- Dec 03, 2023 08:50 IST
Rajasthan Chunav Result 2023 Live: राजस्थान में बीजेपी 76, कांग्रेस 61, अन्य 5 सीटों पर आगे
Rajasthan Chunav Result 2023 Live: राजस्थान के शुरुआती रुझानों में एबीपी न्यूज के मुताबिक बीजेपी 76 और कांग्रेस 61 सीटों पर आगे है, जबकि अन्य उम्मीदवार 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
- Dec 03, 2023 08:29 IST
Rajasthan Election Results 2023 Live: राजस्थान में बीजेपी 50, कांग्रेस 44, अन्य 6 सीटों पर आगे
एबीपी न्यूज के मुताबिक राजस्थान में अभी बीजेपी 50 और कांग्रेस 44 सीटों पर आगे है. अन्य उम्मीदवार 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
- Dec 03, 2023 08:25 IST
Rajasthan Chunav Result 2023 Live: राजस्थान में बीजेपी 13, कांग्रेस 15 सीटों पर आगे
एनडीवी के मुताबिक शुरुआती रुझानों में बीजेपी राजस्थान की 13 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है.
- Dec 03, 2023 08:25 IST
Rajasthan Result Live: राजस्थान में बीजेपी 13, कांग्रेस 15 सीटों पर आगे
एनडीवी के मुताबिक शुरुआती रुझानों में बीजेपी राजस्थान की 13 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है.
- Dec 03, 2023 08:18 IST
Rajasthan Result Live: राजस्थान में बीजेपी 50 तो कांग्रेस 35 सीटों पर आगे
न्यूज चैनलों ने मतगणना के शुरुआती रुझानों के आंकड़े देने शुरू कर दिए हैं. एबीपी न्यूज के मुताबिक राजस्थान में अभी बीजेपी 50 और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे हैं. हालांकि ये आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं.
- Dec 03, 2023 08:00 IST
Rajasthan Result: सबसे पहले 5 लाख पोस्टल बैलट गिने जाएंगे
राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होने पर सबसे पहले पोस्टल बैलट गिने जाएंगे. राजस्थान में करीब 5 लाख पोस्टल बैलट हैं. काउंटिंग प्रॉसेस के लिए 1121 असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) तैनात किए गए हैं.
- Dec 03, 2023 07:56 IST
Rajashan Results: जिला मुख्यालयों पर होगी वोटों की गिनती
राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में मतगणना का काम कुल 36 केंद्रों पर होना है. जिला मुख्यालयों में बनाए गए इन केंद्रों में सारा काम जिला मतदान अधिकारियों की निगरानी में होगा. उन्होंने कहा कि मतगणना के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि सारा काम बिना किसी अड़चन और दिक्कत के पूरा किया जा सके.
- Dec 03, 2023 07:47 IST
Rajasthan Results : बीजेपी के इन बड़े नेताओं पर जनता का फैसला आज
भाजपा के जिन बड़े नेताओं पर आज राजस्थान की जनता का फैसला सामने आएगा, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, सांसद दीया कुमारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मुख्यमंत्री पद के नए दावेदार माने जा रहे बाबा बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा शामिल हैं.
- Dec 03, 2023 07:45 IST
Rajasthan results: कांग्रेस के इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज
सत्तारूढ़ कांग्रेस के जिन दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला आज सामने आएगा उनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल आंजना, महेंद्रजीत सिंह मालवीय और अशोक चांदना शामिल हैं.
- Dec 03, 2023 07:41 IST
Rajasthan Results Live: 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवारों ने लड़ा है चुनाव
राजस्थान में 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है, जिनकी किस्मत का फैसला आज सामने आ जाएगा. राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 5,25,38,105 है, जिनमें से 74.62 फीसदी ने 25 नवंबर को वोट डाला था. इनमें इनमें 18 से 30 साल के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं. 18 से 19 साल वाले उन नए मतदाताओं की संख्या 22,61,008 है, जिनके लिए ये पहला चुनाव रहा है.