scorecardresearch

Rajasthan Candidate List 2023: भाजपा की दूसरी लिस्ट में आठ सिटिंग विधायकों का कटा टिकट, वसुंधरा राजे, सतीश पूनियां समेत इन 83 उम्मीदवारों को मिला मौका

Rajasthan BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत 83 उम्‍मीदवारों के नाम हैं.

Rajasthan BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत 83 उम्‍मीदवारों के नाम हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rajasthan Congress Full Candidate List 2023

Rajasthan Full Candidate List: बाएं से दाएं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सतीश पूनियां और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़. (Express File)

Rajasthan BJP Full Candidate List: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. पार्टी की ओर से शनिवार को जारी दूसरी लिस्ट में वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनियां सहित 83 उम्‍मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को झालरापाटन सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

राजस्थान के अंबेर (आमेर) सीट से सतीश पूनियां और तारानगर सीट से राजेंद्र राठौड़ को बीजेपी ने टिकट दिया है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 10 महिलाएं उम्मीदवार बनाई गई हैं. इसमें 10 अनुसूच‍ित जात‍ि के प्रत्‍याशी भी शामिल हैं. हालांकि इस लिस्ट में किसी सांसद को चुनावी मैदान में नहीं उतारा गया है.

Advertisment

Also Read: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सरदारपुरा सीट से सीएम गहलोत, टोंक से सचिन पायलट लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कुल 8 सीट‍िंग व‍िधायकों का कटा टिकट

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कुल 8 सिट‍िंग व‍िधायकों के ट‍िकट काटे गए हैं. इस बार राज्य के चितौड़ सीट से चंद्रभान सिंह और सांगानेर से अशोक लाहौटी को ट‍िकट नहीं द‍िया गया है. छह अन्‍य सिट‍िंग व‍िधायकों को भी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में जगह नहीं दी है. जिन वर्तमान विधायकों की टिकट काटी गई है उनमें जोधपुर से सूर्यकांता व्यास, सूरजगढ से सुभाष पूनिया, घाटोल से हरेन्द्र नीनामा, बड़ी सादडी से ललित ओस्तवाल, नागौर से मोहनराम चौधरी और मकराना सीट से रुपाराम मुरावतिया का नाम शाम‍िल हैं.

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में ये महिलाएं हैं शामिल

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 10 महिलाओं को टिकट दिया गया हैं.

विधानसभा सीटउम्मीदवार का नाम
सोजतशोभा चौहान
मरकानासुमिता भींचर
अजमेर दक्षिणअनिता भदेल
जायलडॉ. मन्जू बाघमार
नागौरडॉ. ज्योति मिर्धा
बीकानेरपूर्व सिद्धी कुमारी
सुरजगढ़संतोष अहलावत
अनूपगढ़संतोष बावरी
राजसमंददीप्ती महेश्वरी
झालरापाटनवसुंधरा राजे

Also Read: Best Festival Discounts in October: फेस्टिवल सीजन में इन 5 हैचबैक पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट, अक्टूबर में खरीदने पर करीब एक लाख की बचत

इस दूसरी सूची में पार्टी ने अपने जिन मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है उनमें बलवीर सिंह लूथरा (रायसिंहनगर), संतोष बावरी (अनूपगढ़), गुरदीप सिंह शाहपीनी (संगरिया), धर्मेंद्र मोची (पीलीबंगा), सिद्धि कुमारी (बीकानेर पूर्व), सुमित गोदारा (लूणकरणसर), बिहारीलाल बिश्नोई (नोखा), राजेंद्र राठौड़ (तारानगर), अभिनेष महर्षि (रतनगढ़), रामलाल शर्मा (चौमू), निर्मल कुमावत (फुलेरा), सतीश पूनियां (आमेर), कालीचरण सराफ (मालवीय नगर), मंजीत धर्मपाल चौधरी (मुंडावर), संजय शर्मा (अलवर शहर), कन्हैयालाल चौधरी (मालपुरा), सुरेश सिंह रावत (पुष्कर), वासुदेव देवनानी (अजमेर उत्तर), अनिता भदेल (अजमेर दक्षिण), रामस्वरूप लांबा (नसीराबाद), शंकर सिंह रावत (ब्यावर), अविनाश गहलोत (जैतारण), शोभा चौहान (सोजत), ज्ञानचंद पारख (पाली), पुष्पेंद्र सिंह (बाली) और जोराराम कुमावत (सुमेरपुर) शामिल है.

जिन अन्य मौजूदा विधायकों को उम्मीदवार घोषित किया गया है वे हैं - हमीर सिंह भायल (सिवाना), छगन सिंह राजपुरोहित (आहोर), जोगेश्वर गर्ग (जालौर), समाराम गरासिया (पिंडवाड़ा-आबू), जगसीराम कोली (रेवदर), प्रताप लाल गमेती (गोगुंदा) , बाबूलाल खराड़ी (झाड़ोल), फूल सिंह मीणा (उदयपुर ग्रामीण), अमृत लाल मीणा (सलूंबर), गोपीचंद मीणा (आसपुर), कैलाश चंद मीना (गढ़ी), सुरेंद्र सिंह राठौड़ (कुंभलगढ़), दीप्ति माहेश्वरी (राजसमंद), जब्बर सिंह सांखला (आसींद), विट्ठल शंकर अवस्थी (भीलवाड़ा), गोपीचंद मीणा (जहाजपुर), गोपाल लाल शर्मा (मांडलगढ़), अशोक डोगरा (बूंदी), संदीप शर्मा (कोटा दक्षिण), प्रताप सिंह सिंघवी (छबड़ा), कालूलाल (डग), वसुंधरा राजे (झालरापाटन), नरेंद्र नगर (खानपुर) और गोविंद रानीपुरिया (मनोहर थाना)। मौजूदा विधायक सुभाष पूनियां (सूरजगढ़), अशोक लाहोटी (सांगानेर), मोहन राम चौधरी (नागौर), रूपा राम (मकराना), सूर्याकांता व्यास (सूरसागर), हरेंद्र निनामा (घाटोल), चंद्रभान सिंह आक्या (चित्तौड़गढ़), ललित कुमार ओस्तवाल (बड़ी सादड़ी) के नाम इस सूची में हैं.

राजस्थान में 25 नवंबर को होगा मतदान

इससे पहले 9 अक्टूबर को बीजेपी ने अपने 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली और दूसरी लिस्ट मिलाकर पार्टी ने अबतक 124 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. राज्य में कुल 200 सीट हैं जिनके लिए 25 नवंबर को मतदान होना है.

Rajasthan Elections Vasundhara Raje