scorecardresearch

Rajasthan Candidate List: राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस के किस नेता की किससे होगी टक्कर, चुनावी जंग में उतरे दोनों दलों के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

Rajasthan assembly election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. बीजेपी ने अब तक 124 और कांग्रेस ने 76 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.

Rajasthan assembly election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. बीजेपी ने अब तक 124 और कांग्रेस ने 76 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Rajasthan assembly election 2023, Rajasthan election 2023, Rajasthan BJP Candidate List, Rajasthan Congress Candidate List, BJP Candidate List, Congress Candidate List, BJP Candidate Full List, Congress Candidate Full List, Rajasthan assembly election BJP Candidate Full List, Rajasthan assembly election Congress Candidate Full List, Vasundhara Raje, Ashok Gehlot, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023, राजस्थान भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट, राजस्थान कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट, भाजपा उम्मीदवार सूची, कांग्रेस उम्मीदवार सूची, भाजपा उम्मीदवार पूरी सूची, कांग्रेस उम्मीदवार की पूरी सूची, राजस्थान विधानसभा चुनाव भाजपा उम्मीदवार की पूरी सूची, राजस्थान विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार की पूरी सूची, वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत

Rajasthan Election Candidate List: राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. इनमें से ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. (File Photo : PTI)

Rajasthan assembly election 2023; BJP and Congress Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं की उम्मीदवारी घोषित हो चुकी है. कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं तो बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट दिया है. राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. बीजेपी ने अब तक इनमें से 124 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस 76 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. इस दिलचस्प चुनावी संग्राम में सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि राजस्थान की किस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के किन नेताओं के बीच चुनावी टक्कर होने जा रही है. राजस्थान की सभी सीटों पर मतदान 25 नवंबर को होना है, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. उम्मीद है कि चुनाव के नतीजे भी उसी दिन घोषित हो जाएंगे.

Also Read :पूर्व अधिकारी निशा बांगरे ने एक-दो दिन में नामांकन का किया एलान, क्या कांग्रेस आमला में बदलेगी उम्मीदवार?

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

Advertisment


राजस्थान में अब तक बीजेपी और कांग्रेस ने जितने भी उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनके नाम और विधानसभा क्षेत्र का ब्योरा आप यहां देख सकते हैं:

विधानसभा क्षेत्र बीजेपी उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवार
सादुलशहरजगदीश चंद्र जांगियो
गंगानगरजयदीप बिहाणी
करणपुरगुरमीत सिंह कुन्नर
सूरतगढ़डूंगर राम गेदर
रायसिंहनगर (SC)बलवीर सिंह लूथरा
अनूपगढ़ (SC)संतोष बावरी
संगरियागुरदीप सिंह शहपीणी
हनुमानगढ़विनोद कुमार चौधरी
पीलीबंगा (SC)धर्मेन्द्र मोची
नोहरअभिषेक मटोरियाअमित चाचाण
भादरासंजीव बेनीवाल
खाजूवालागोविंद राम मेघवाल
बीकानेर पश्चिमजेठानन्द व्यासडॉ बुलाकी दास कल्ला
बीकानेर पूर्वसिद्धि कुमारी
कोलायतभंवर सिंह भाटी
लूणकरणसरसुमित गोदारा
श्रीडूंगरगढ़ताराचंद सारस्वत
नोखाबिहारीलाल विश्नोईसुशीला डूडी
सादुलपुरकृष्णा पूनिया
तारानगरराजेंद्र राठौड़
सरदारशहरअनिल कुमार शर्मा
चूरूहरलाल सहारण
रतनगढ़अभिनेश महर्षि
सुजानगढ़संतोष मेघवालमनोज मेघवाल
पिलानी
सूरजगढ़संतोष अहलावत
झुंझुनूबबलू चौधरीबृजेंद्र सिंह ओला
मंडावानरेंद्र कुमाररीता चौधरी
नवलगढ़विक्रम सिंह जाखलडॉ राजकुमार शर्मा
उदयपुरवाटीशुभकरण चौधरी
खेतड़ी
फतेहपुरश्रवण चौधरीहाकम अली
लक्ष्मणगढ़सुभाष मेहरियागोविंद सिंह डोटासरा
धोदगोवर्धन वर्मा
सीकर
दंता रामगढ़गजानंद कुमावत
खंडेला
नीमकाथानाप्रेमसिंह बाजौरसुरेश मोदी
श्रीमाधोपुरझाबर सिंह खर्रा
कोठपूतलीहंसराज पटेल गुर्जरराजेंद्र सिंह यादव
विराटनगरइंद्राज सिंह गुर्जर
शाहपुरा
चौमूरामलाल शर्मा
फुलेरानिर्मल कुमावत
दूदूडॉ. प्रेम चंद बैरवाबाबूलाल नागर
झोटवाड़ाराज्यवर्धन सिंह राठौड़
आमेरसतीश पूनिया
जमवारामगढ़
हवामहल
विद्याधर नगरदिया कुमारी
सिविल लाइंसप्रताप सिंह खाचरियावास
किशनपोलअमीन कागजी
आदर्श नगररफीक खान
मालवीय नगरकालीचरण सराफडॉ अर्चना शर्मा
सांगानेरभजन लाल शर्मापुष्पेंद्र भारद्वाज
बगरूकैलाश चंद वर्मा
बस्सीचंद्रमोहन मीणालक्ष्मण मीना
चाकसूरामवतार बैरवा
तिजाराबाबा बालकनाथ
किशनगढ़बास
मुंडावरामंजीत धर्मपाल चौधरीललित कुमार यादव
बहरोड़
बानसूरदेवी सिंह शेखावतशकुंतला रावत
थानागाजीहेम सिंह भड़ाना
अलवर ग्रामीणश्री जयराम जाटवटीकाराम जूली
अलवर शहरीसंजय शर्मा
रामगढ़जुबेर खान
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़
कठूमर
कामां
नगरजवाहर सिंह बेडम
डीग-कुम्हेरडॉ. शैलेश सिंहविश्वेन्द्र सिंह
भरतपुर
नदबई
वैरबहादुर सिंह कोलीभजन लाल जाटव
बयाना
बसेड़ी
बाड़ी
धौलपुरडॉ. शिवचरण कुशवाहा
राजाखेड़ारोहित बोहरा
टोडाभीम
हिंडौनराजकुमारी जाटव
करौली
सपोटराहंसराज मीणा
बांदीकुईभागचंद डाकरा
महुआओम प्रकाश हुडला
सिकरायममता भूपेश
दौसामुरारी लाल मीणा
लालसोटरामबिलास मीणापरसादी लाल मीणा
गंगापुर सिटी
बामनवासराजेंद्र मीणा
सवाई माधोपुरडॉ. किरोड़ी लाल मीणादानिश अबरार
खंडारजितेन्द्र गोठवालअशोक बैरवा
मालपुराकन्हैयालाल चौधरी
निवाई
टोंकसचिन पायलट
देवली-उनियाराविजय बैंसला
किशनगढ़भागीरथ चौधरी
पुष्करसुरेश सिंह रावतनसीम अख्तर इंसाफ
अजमेर उत्तरवासुदेव देवनानी
अजमेर दक्षिणअनिता भदेल
नसीराबाद
ब्यावर
मसूदा
केकड़ीशत्रुघन गौतमडॉ रघु शर्मा
लाडनूंमुकेश भाकर
डीडवानाचेतन सिंह चौधरी
जायलमंजू देवी
नागौर
खींवसर
मेड़ता
डेगानाविजयपाल मिर्धा
मकरानासुमिता भींचर
परबतसरमानसिंह किनसरियारामनिवास गवारिया
नावांविजय सिंह चौधरीमहेंद्र चौधरी
जैतारणअविनाश गहलोत
सोजतशोभा चौहाननिरंजन आर्य
पालीज्ञानचंद पारख
मारवाड़ जंक्शनखुशवीर सिंह
बालीपुष्पेन्द्रसिंह राणावत
सुमेरपुरजोराराम कुमावत
फलोदी
लोहावट
शेरगढ़
ओसियांदिव्या मदेरणा
भोपालगढ़
सरदारपुराअशोक गहलोत
जोधपुर शहरमनीषा पनवार
सूरसागरदेवेंद्र जोशी
लूणीमहेंद्र विश्नोई
बिलाड़ाअर्जुनलाल गर्ग
जैसलमेर
पोकरणमहंत प्रतापपुरी महाराज
शिव
बाड़मेरमेवाराम जैन
बायतुबालाराम मूंढ़हरीश चौधरी
पचपदरा
सिवानाहम्मीर सिंह भायल
गुड़ामालानी
चौहटनआदुराम मेघवाल
आहोरछगन सिंह राजपुरोहित
जालोरजोगेश्वर गर्ग
भीनमाल
सांचौरदेवजी पटेलसुखराम विश्नोई
रानीवाड़ा
सिरोहीओटाराम देवासीसंयम लोढ़ा
पिंडवाड़ा-आबूसमाराम गरासिया
रेवदर
गोगुंदाप्रतापलाल गमेती
झाड़ोलबाबूलाल खराडी
खेरवाड़ानानालाल आहरीडॉ दयाराम परमार
उदयपुर ग्रामीणफूल सिंह मीणा
उदयपुर शहरताराचंद जैन
मावलीपुष्कर लाल डांगी
वल्लभनगरप्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत
सलूंबरअमृतलाल मीणारघुवीर सिंह मीना
धरियावदकन्हैया लाल मीणा
डूंगरपुरबंसीलाल कटारागणेश गोघरा
आसपुरगोपीचंद मीणा
सागवाड़ाशंकर डेचा
चौरासीसुशील कटारा
घाटोलमानशंकर निनामानानालाल निनामा
गढ़ीकैलाश चन्द्र मीणा
बांसवाड़ाअर्जुन सिंह बामनिया
बागीदौराकृष्णा कटारामहेंद्र जीत सिंह मालवीय
कुशलगढ़भीमाभाई डामोररमिला खड़िया
कपासन
बेगूं
चित्तौड़गढ़नरपत सिंह राजवी
निंबाहेड़ाचन्द कृपलानीउदय लाल आंजना
बड़ीसादड़ीगौतम सिंह डाक
प्रतापगढ़हेमंत मीणारामलाल मीना
भीम सीटसुरेंद्र सिंह राठौड़सुदर्शन सिंह रावत
कुंभलगढ़ सीटदीप्ति माहेश्वरी
राजसमंद सीटकुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़
नाथद्वारा सीटझब्बर सिंह सांखलासी पी जोशी
आसींद
मांडलउदयलाल भडाणारामलाल जाट
सहाड़ालादूलाल पितलिया
भीलवाड़ाविट्ठलशंकर अवस्थी
शाहपुरा
जहाजपुरगोपीचंद मीणा
मांडलगढ़गोपाल लाल शर्माविवेक धाकड़
हिंडोलीअशोक चांदना
केशोरायपाटन
बूंदीअशोक डोगरा
पीपल्दा
सांगोदहीरालाल नागर
कोटा उत्तर
कोटा दक्षिणसंदीप शर्मा
लाडपुरा
रामगंजमंडी
अंताप्रमोद जैन भाया
किशनगंज
बारां-अटरू
छबड़ाप्रताप सिंह सिंघवी
डगकालूलाल मेघवाल
झालरापाटनवसुंधरा राजे
खानपुरनरेंद्र नागर
मनोहरथानागोविंद रानीपुरिया
Rajasthan Elections Rajasthan