/financial-express-hindi/media/post_banners/z7kABOjEHRZceVsfxj9z.jpg)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (IE File Photo)
Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस झूठे वादे नहीं करती है. जनता से पार्टी ने जो कहा वह कर दिखाया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 'मिशन 2030' राजस्थान के सभी लोगों के लिए है जो राज्य के सभी लोगों की भागीदारी से ही सफल होगा. वह झूठे वादे नहीं करते हैं और जो कहा है वह करके दिखाया है. सीएम गहलोत राजस्थान की प्रगति को लेकर अपने 'मिशन-2030' की शुरुआत पर बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंगलवार को ये बातें कही. सीएम गहलोत के बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता ने कटाक्ष किया है. बता दें कि इस साल के अंत तक राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं.
हमने जो कहा वह कर दिखाया: अशोक गहलोत
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिए जाने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'ईआरसीपी राज्य की पिछली सरकार की बनाई इतनी बड़ी योजना है... अब उन्होंने (केंद्र सरकार ने) इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने की जिद पकड़ रखी है. उसका मेरे पास इलाज नहीं. वह तो केंद्र सरकार ही कर सकती है. पर हमारी जिद है कि अगर वे नहीं करेंगे तो हम इस परियोजना को पूरी करके दिखाएंगे.' मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि अगर वो जिद्दी हैं नहीं करने में, नकारात्मक सोच में, तो मैं जिद्दी हूं काम करने में, काम को दिखाने में. हम झूठे वादे नहीं करते, हमने जो कहा वह करके दिखाया हम करके दिखाना जानते हैं.'
बीजेपी ने कहा- तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं गहलोत
केंद्रीय मंत्री और भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ''अशोक गहलोत तुष्टीकरण की राजनीति में विश्वास करते हैं.'' उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पिछले सप्ताह चुनाव प्रबंधन समिति और घोषणा पत्र समिति की घोषणा की थी. इनकी पहली बैठकों की अध्यक्षता यहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने की. मेघवाल जहां घोषणापत्र (संकल्प पत्र) समिति के प्रमुख हैं, वहीं पूर्व सांसद नारायण पंचारिया 21 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक हैं. राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
राजस्थान सरकार ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग कर रही है. 'मिशन 2030' का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने कहा, 'यह मिशन सब राजस्थान वासियों के लिए है. पक्ष विपक्ष मिलकर सब राजस्थान की बात करें. यह कोई मेरा व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है. यह एजेंडा राजस्थान के लोगों का होना चाहिए तब जाकर मिशन 2030 कामयाब होगा. न मुझे भ्रम है, न किसी को भ्रम होना चाहिए कि खाली विचार प्रकट करने से ही सबकुछ हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने मंगलवार को कहा कि विकास और सुशासन पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र का आधार होगा. बीजेपी के राजस्थान मुख्यालय में संकल्प पत्र या घोषणा पत्र समिति की हुई बैठक से पहले उन्होंने मीडिया के लोगों से कहा, कि "हमारा संकल्प पत्र विकास और सुशासन (गुड गवर्नेंस) इन दो आधार पर तैयार होगा".
गहलोत का 'दृष्टिकोण धुंधला': सुधांशु त्रिवेदी
मुख्यमंत्री गहलोत के 'मिशन-2030' पर कटाक्ष करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा,‘‘मुख्यमंत्री जिस विजन की बात कर रहे हैं वह पूरे तरीके से 'धुधला' है. पार्टी की प्रदेश मीडिया विभाग एवं सोशल मीडिया की कार्यशाला को संबोधित करने पहुंचे सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को कहा कि कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों से त्रस्त राजस्थान की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में निर्णायक जनादेश देने का मन बना ली है.
त्रिवेदी ने कानून-व्यवस्था को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा,‘‘यह वो सरकार है जिसने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई जो कि अब प्रतिबंधित संगठन है, उसे प्रतिबंध लगने से एक हफ्ता पहले रैली निकालने की अनुमति दी, पूरे देश में नारे लगाए गए और उदयपुर में दुखद घटना हुई.'' पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने पिछले साल फरवरी में हिजाब विवाद को लेकर कोटा में रैली निकाली थी, जबकि पिछले साल जून में उदयपुर में एक दर्जी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि जनता त्रस्त है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनादेश देगी. राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
कानून व्यवस्था को लेकर राजस्थान की छवि कभी ऐसी नहीं थी जैसी आज हो गयी है.’’ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2030 तक राजस्थान को सभी क्षेत्रों में देश के अग्रणी राज्यों में से एक बनाने के लिए बार-बार "विजन-2030" की बात कर रहे हैं. राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों के भागीदारों से सुझाव आमंत्रित किए हैं. इसको लेकर मंगलवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में एक संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया किया गया जिसमें गहलोत मौजूद थे.
उन्होंने कहा,‘‘जनता त्रस्त है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनादेश देगी. कांग्रेस के शासन में पस्त कानून व्यवस्था, अपराधियों के बढ़ते हौसले, भ्रस्टाचार, लीक होते पेपर... इन सारी त्रासदियों से त्रस्त राजस्थान की जनता अब निर्णायक रूप से भाजपा के पक्ष में जनादेश देने का मन बना रही है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में कांग्रेस की कोई रणनीति नहीं है और कांग्रेस नेता अपने ही आरोप-प्रत्यारोप से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने राजस्थान में अजीब उदाहरण पेश किए हैं जो किसी अन्य राज्य में नहीं देखे गए. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में देशद्रोह कानून को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन राजस्थान में सरकार ने अपने ही विधायकों के खिलाफ देशद्रोह कानून का इस्तेमाल किया.