/financial-express-hindi/media/post_banners/NOwR2v31bzhlAice0aTl.jpg)
Rajasthan Chunav 2023 : राजस्थान के बारां की चुनावी सभा में भाषण देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI Photo)
Rajasthan Election 2023 : PM Modi says Congress biggest symbol of corruption, nepotism and appeasement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर तीखा हमला किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक देश के तीन दुश्मन - भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण हमारे बीच हैं, तब तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प पूरा होना मुश्किल है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस इन तीनों बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की ऐसी सफाई करो कि वो किसी कोने में भी बची न रह जाए. पीएम मोदी ने राजस्थान की गहलोत सरकार को लुटेरी सरकार बताते हुए कांग्रेस पर 'दोगलेपन' का आरोप भी लगाया.
कांग्रेस के मंत्री, विधायक बेलगाम : मोदी
राजस्थान के बारां की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान को विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है. लेकिन जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के तीन दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक यह संकल्प पूरा होना मुश्किल है. कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है." पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के मंत्री, विधायक सब बेलगाम हैं और जनता उनसे त्रस्त है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों के हवाले कर दिया है. इसलिए आज राजस्थान का बच्चा-बच्चा कह रहा है - गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी."
Also read :राजस्थान में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, किसानों को 2 लाख तक ब्याज मुक्त कर्ज, MSP के लिए कानून और नौजवानों को 10 लाख नौकरियां देने का वादा
हम सबको मिलकर कांग्रेस की सफाई करनी है: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जो कांग्रेस सरकार जान-माल और सम्मान की सुरक्षा तक नहीं कर सकती, उस सरकार को एक भी पल रहने का हक नहीं है. दीपावली पर हमारी माताएं-बहनें घर के कोने-कोने में सफाई करती हैं. वैसे ही हम सबको मिलकर राजस्थान से कांग्रेस की सफाई करनी है. इस बार ऐसी सफाई करो…ऐसी सफाई करो…किसी कोने में भी कांग्रेस बचनी नहीं चाहिए….तब जाकर दिवाली मनेगी."
जो कांग्रेस सरकार जान-माल और सम्मान की सुरक्षा तक नहीं कर सकती।
— BJP (@BJP4India) November 21, 2023
उस सरकार को एक भी पल रहने का हक नहीं है।
दीपावली पर हमारी माताएं-बहनें घर के कोने-कोने में सफाई करती हैं।
वैसे ही हम सबको मिलकर राजस्थान से कांग्रेस की सफाई करनी ही।
किसी भी कोने में कांग्रेस बचनी नहीं चाहिए।
-… pic.twitter.com/XIuProCny5
Also read :IREDA IPO : 18 महीने बाद आया किसी PSU कंपनी का आईपीओ, LIC जैसा तो नहीं होगा हाल, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
लुटेरी है कांग्रेस की सरकार : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की लुटेरी सरकार जनता से किस तरह खिलवाड़ करती है, ये प्रदेश के लोग अच्छी तरह जानते हैं. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने यहां बिजली के बिल कम करने की बात कही थी, लेकिन अब राजस्थान के हजारों भाई बहनों को गहलोत सरकार बिजली बिल की रिकवरी के नोटिस भेज रही है. यही कांग्रेस का दोगलापन और फरेब है."
राजस्थान में कांग्रेस की लुटेरी सरकार जनता से किस तरह खिलवाड़ करती है, ये भी राजस्थान के लोग भलीभांति जानते हैं।
— BJP (@BJP4India) November 21, 2023
कांग्रेस ने यहां बिजली के बिल कम करने की बात कही थी, लेकिन अब राजस्थान के हजारों भाई बहनों को गहलोत सरकार बिजली बिल की रिकवरी के नोटिस भेज रही है।
यही कांग्रेस का… pic.twitter.com/aLjwqoe5Oz
महिला सुरक्षा, महिला कल्याण भाजपा की प्राथमिकता : मोदी
पीएम मोदी ने दावा किया कि राजस्थान के जन-जन का कल्याण, महिला सुरक्षा और महिला कल्याण ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, "अपनी बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए आपके इस भाई ने मुफ्त गैस कनेक्शन दिए. इस रक्षाबंधन पर भी हमने उज्ज्वला के गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी राहत दी थी. अब राजस्थान भाजपा ने और भी सस्ता गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है." उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने टैक्स वापस बढ़ाकर लोगों की जेब काट ली है. कांग्रेस की नीतियों के कारण आज राजस्थान उन राज्यों में शामिल है, जहां बेरोजगारी और महंगाई सबसे अधिक है.