/financial-express-hindi/media/post_banners/UYfDiPy6gVGBsKawK9iM.jpg)
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: प्रियंका गांधी की टोंक में होने वाली जनसभा के लिए कांग्रेस जोरशोर से तैयारी में जुटी है. (File Photo : PTI)
Rajasthan Elections 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व में शामिल दिग्गजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. 10 सितंबर को टोंक जिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा रखी गई है. महज चार दिन पहले ही 6 सितंबर को भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्किार्जुन खड़गे की जनसभा हुई थी, जिसमें खड़गे ने कामधेनु बीमा योजना लॉन्च की थी. पिछले महीने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी भी बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में सभा को संबोधित कर चुके हैं.
प्रियंका के कार्यक्रम की तैयारी में जुटी कांग्रेस
टोंक जिले के निवाई में होने वाली प्रियंका की जनसभा के लिए कांग्रेस जोरशोर से तैयारी कर रही है. प्रियंका गांधी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए टोंक, जयपुर और दौसा के कांग्रेस नेता खास तौर पर लगे हुए हैं. जनसभा से पहले प्रियंका निवाई के एक गांव के स्कूल में इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) को लॉन्च भी करेंगी. इसके बाद होने वाली निवाई की जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे.
क्या है इंदिरा रसोई योजना?
इंदिरा रसोई योजना फिलहाल शहरों में चल रही है, जिसमें महज 8 रुपये में खाना दिया जाता है. गहलोत अब अपने एलान के मुताबिक इसी योजना के तहत गांवों में भी सस्ता खाना मुहैया कराने की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसे इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) के नाम से चलाया जाएगा. चुनावी साल में 8 रुपये में खाना देने की योजना गहलोत सरकार के लिए सियासी फायदा होने के लिहाज से अहम मानी जा रही है.
महिला मतदाताओं पर पड़ेगा असर?
चुनावी साल में अशोक गहलोत की सरकार राजस्थान की महिला मतदाताओं को खुश करने पर काफी जोर दे रही है. 25 लाख महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देने के अलावा इंदिरा प्रियदर्शनी फंड और मुफ्त राशन समेत ऐसी कई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनसे महिलाओं को फायदा होने की उम्मीद है. देखना ये है कि क्या कांग्रेस को इसका लाभ विधानसभा चुनाव में मिलता है? प्रियंका गांधी की सभा के जरिए भी कांग्रेस महिला मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने की उम्मीद कर रही है.
कर्नाटक और हिमाचल में कर चुकी हैं प्रचार
प्रियंका गांधी सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि विधानसभा चुनाव वाले दूसरे राज्यों में भी चुनाव प्रचार करने वाली हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रचार में भी वे बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगी. इससे पहले कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भी प्रियंका ने जमकर प्रचार किया था.