/financial-express-hindi/media/post_banners/fLWELePHjO8VHPIvIRF2.jpg)
Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र जारी करते मल्लिकार्जुन खरगे, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और अन्य कांग्रेस नेता. (PTI Photo)
Congress Manifesto released for Rajasthan Election : कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव घोषणा पत्र का एलान कर दिया है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में राजस्थान की जनता से कई बड़े वादे किए हैं, जिनमें स्वास्थ्य बीमा की रकम को बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने, रसोई गैस का सिलेंडर 400 रुपये में देने और किसानों को स्वामीनाथन कमीशन के हिसाब से MSP देने और इसके लिए कानून बनाने जैसे वादे शामिल हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने राजस्थान में जातिगत जनगणना करने का वादा भी किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मौके पर कहा कि राजस्थान कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है, हम वही वादे करते हैं जो पूरे कर सकते हैं.
गहलोत, पायलट की मौजूदगी में खरगे ने जारी किया मेनिफेस्टो
मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट की मौजूदगी में पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. दूसरे ‘जन घोषणापत्र’ के नाम से रिलीज किए गए इस मेनिफेस्टो में पार्टी ने प्रदेश की जनता से कई बड़े वादे किए हैं. इनमें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की रकम को मौजूदा 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का वादा शामिल है. इसके अलावा पार्टी ने अगले 5 साल में प्रदेश के नौजवानों को 10 लाख नौकरियां देने का वादा भी किया है. इनमें 4 लाख नौकरियां सरकारी होंगी. इसके अलावा कांग्रेस ने किसानों को उनकी फसलों के लिए स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों के हिसाब से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने का वादा भी किया है. खास बात यह है कि इसके लिए कांग्रेस ने कानून बनाने की बात भी कही है, जो किसान आंदोलन लंबे समय से करता आ रहा है.
राजस्थान की जनता को कांग्रेस की गारंटी ✋
— Congress (@INCIndia) November 21, 2023
🔹चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर '50 लाख रुपए' होगी
🔹जाति आधारित गणना होगी
🔹4 लाख सरकारी नौकरियां
🔹10 लाख नए रोजगार
🔹किसानों को 2 लाख तक का ब्याज मुक्त कर्ज
🔹MSP के लिए कानून बनेगा
🔹 गैस सिलेंडर 400 रुपए में
हम जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं : खरगे
कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि हमने केंद्र सरकार में रहते हुए मनरेगा, फूड सिक्योरिटी एक्ट, RTI, एजुकेशन, हेल्थ मिशन जैसी जो गारंटी दी थी,उसे पूरा किया. उसी तरह राजस्थान में अशोक गहलोत ने नई-नई योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि हम राजस्थान की जनता से किए अपने सारे वादे निभाएंगे, क्योंकि हम जो कहते हैं-वो कर दिखाते हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया गया।
— Congress (@INCIndia) November 21, 2023
हम राजस्थान की जनता से किए अपने सारे वादे निभाएंगे, क्योंकि हम जो कहते हैं-वो कर दिखाते हैं।#कांग्रेस_जन_घोषणा_पत्र2pic.twitter.com/lL6pUZ4NYG
Also read : 18 महीने बाद आया किसी PSU कंपनी का आईपीओ, LIC जैसा तो नहीं होगा हाल, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
कांग्रेस पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाएगी : खरगे
खरगे ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाकर रहेगी. उन्होंने कहा, "आज देश में गरीबों के क्या हालात हैं, उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति क्या है? हम जाति जनगणना इसलिए करवाना चाहते हैं, क्योंकि देश में गरीबों का जीवन बेहतर करने के लिए यह जानना जरूरी है." खरगे ने कहा कि हमारी 7 गारंटी राजस्थान की जनता के जीवन में ख़ुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा एक ही इरादा, न्याय, सम्मान और विकास का वादा ! कांग्रेस ने राजस्थान के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में 15 लाख रुपये आपदा राहत बीमा देने का वादा भी किया है.
हम पूरे देश में जाति जनगणना करवाकर रहेंगे।
— Congress (@INCIndia) November 21, 2023
आज देश में गरीबों के क्या हालात हैं, उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति क्या है?
देश में गरीबों का जीवन बेहतर करने के लिए यह जानना जरूरी है, इसलिए हम जाति जनगणना करवाना चाहते हैं।
: राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @khargepic.twitter.com/N7oCibTL8H
Also read :National Pharmacy Commission Bill : नेशनल फार्मेसी कमीशन बिल का ड्राफ्ट जारी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने आम लोगों से मांगी राय
30 लाख करोड़ तक पहुंचाएंगे राज्य की इकॉनमी : गहलोत
कांग्रेस ने पंचायत स्तर पर नई भर्ती योजना शुरू करने का एलान भी अपने घोषणा पत्र में किया है. मेनिफेस्टो जारी किए जाने के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था इस साल के अंत तक 15 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी और उनका इरादा इसे 2030 तक दोगुना करके 30 लाख करोड़ रुपये पर ले जाने का है.