/financial-express-hindi/media/post_banners/kl5yl3xZXfFYiVa4SwCY.jpg)
इस सर्वे की सैंपल साइज 6,705 थी और यह सर्वे 1 सितंबर से 13 सितंबर के बीच कराया गया. (File Photo)
Rajasthan Election 2023 survey: राजस्थान में फिर एक बार कांग्रेस की वापसी हो सकती है. अशोक गेहलोत के नेतृत्व को आगामी चुनाव में पार्टी को 97 से 105 सीटें मिल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो सीएम गहलोत लगातार दूसरी बार राजस्थान की कमान संभालेंगे. एक ओपनियन पोल में ऐसा दावा किया गया है. इस साल के अंत तक राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं. 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के पास मौजूदा समय में 100 सीटें हैं और राज्य के वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं.
आईएएनएस-पोलस्ट्रैट ओपिनियन पोल (IANS-Polstrat Opinion Poll 2023) के मुताबिक, राजस्थान में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 89-97 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं राज्य की मौजूदा सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है. इस सर्वे में नमूना साइज 6,705 रहा और इसे सीमा 1 सितंबर से 13 सितंबर के बीच कराया गया था.
सर्वे में सीएम गहलोत पहली पसंद
सर्वे के अनुसार, कांग्रेस को 41 फासदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है, जबकि भाजपा के खाते में 40 फीसदी वोट पड़ने की संभावना है. आईएएनएस द्वारा हाल ही कराए गए सर्वे में यह वोटिंग शेयर सामने आया है. इसके अलावा, सर्वे से पता चलता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 37.9 प्रतिशत स्कोर के साथ सबसे लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार हैं, उनके बाद भाजपा की वसुंधरा राजे 25.5 प्रतिशत और कांग्रेस के सचिन पायलट 25.4 प्रतिशत हैं. हालिया सर्वे में 47.8 फीसदी रिस्पांडेंट ने राजस्थान के मौजूदा सीएम गहलोत के कामकाज को बेहतर बताया.
एक अन्य सर्वे में बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान
वहीं एबीपी न्यूज-C वोटर ओपिनियन पोल में दावा किया गया कि आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आसान बहुमत के लिए तैयार दिख रही है. इस साल 26 जून से 25 जुलाई के बीच कराए गए एबीपी न्यूज-Cवोटर सर्वे के अनुसार राजस्थान में भाजपा को 45.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 109 से 119 सीटें हासिल होने की उम्मीद है. वहीं इस सर्वे में मौजूदा राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को 41 फीसदी वोट शेयर के साथ 78 से 88 सीटें मिलने का अनुमान है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 0.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 0-2 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि 'अन्य' 12.5 फीसदी वोट शेयर के साथ 1-5 सीटें जीत सकती हैं. इस सर्वे की सैंपल साइज 14,085 (वयस्क) रही.