/financial-express-hindi/media/media_files/ZirCXNhrOtGem8wl0Hzj.jpg)
Rajasthan Exit Polls Result Live Updates: राजस्थान की बात करें तो साल 1993 से अबतक कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई भी पार्टी लगातर दूसरी बार जीती हो.
Rajasthan Exit polls Result 2023: आज 2023 के अंतिम महीनों में 5 राज्यों में होने वाला चुनाव (Assembly Election) संपन्न हो रहा है. इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आज जारी किए जा रहे हैं. राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. राजस्थान (Rajasthan Election 2023) में कुल 74.62 फीसदी वोटिंग हुई. राजस्थान की बात करें तो साल 1993 से अबतक कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई भी पार्टी लगातर दूसरी बार जीती हो. ऐसे में इस बार बीजेपी (BJP) ने पूरा जोर लगाया है. वहीं कांग्रेस (Congress) ने भी यह ट्रेंड बदलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिलहाल फाइनल रिजल्ट के पहले आज एग्जिट पोल जारी हो रहे हैं. जानते हैं कि एग्जिट पोल में कौन सी पार्टी सरकार बनाती या भारी पड़ती दिख रही है.
Exit Poll 2023: कैसा था 2018 का एग्जिट पोल
2018 में एग्जिट पोल की बात करें तो राजस्थान में कांग्रेस के विजेता होने का सर्वे आया था. एग्जिट पोल सही भी साबित हुआ. हालांकि एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया था. यह गलत साबित हुआ. छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया था. तेलंगाना में टीआरएस (अब बीआरएस) के विजेता होने की भविष्यवाणी की गई थी.
- Nov 30, 2023 18:23 IST
EXIT Poll Live 2023: बीजेपी को 135 से ज्यादा सीटें?
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर कहा कि जनता का फैसला 3 दिसंबर को आएगा. जनता ने कांग्रेस की विदाई तय कर दी है. उन्होंने कहा कि मैं पूरे प्रदेश में गया हूं, बीजेपी को 135 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस को 50 के कम सीटें मिलेंगी.
- Nov 30, 2023 18:22 IST
EXIT Poll Live 2023: हड़ौती क्षेत्र में कौन आगे
राजस्थान के हड़ौती क्षेत्र में 17 सीटों पर वोटिंग हुई थी. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक यहां बीजेपी को 11 तो कांग्रेस को 6 सीटें मिल सकती हैं. यहां बीजेपी को 47 फीसदी वोट मिल सकते हैं, तो कांग्रेस को 44 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
- Nov 30, 2023 18:22 IST
EXIT Poll Live 2023: शेखावटी क्षेत्र में कौन आगे
राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र में 21 सीटों पर वोटिंग हुई थी. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक यहां कांग्रेस को 12 सीटें तो बीजेपी को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. शेखावटी में चुरू, झुंझुनू और सीकर शामिल है. पिछले चुनावों में यहां बीजेपी को 4 सीटों मिली थी, जबकि कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं.
- Nov 30, 2023 18:04 IST
EXIT Poll Live 2023: बीजेपी को बहुमत
MATRIZE के एग्जिट पोल सर्वे में भी बीजेपी को 111 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस को 74 सीटें मिल रही हैं. टारगेट महापोल के सर्वे में भी बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है.
- Nov 30, 2023 17:50 IST
EXIT Poll Live 2023: राजस्थान में BJP की बन सकती है सरकार
राजस्थान में BJP की सरकार बन सकती है. एग्जिट पोल की बात करें तो जन की बात के सर्वे में राजस्थान में बीजेपी को 111 सीट मिलती दिख रही है. जबकि कुल 199 सीटों में कांग्रेस को 74 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य को 14 सीटें मिल सकती हैं.
- Nov 30, 2023 16:09 IST
EXIT Poll Live 2023: नतीजों से पहले गहलोत का बड़ा बयान
अशोक गहलोत ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. गहलोत ने कहा, एग्जिट पोल और सर्वे पर न जाएं. राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी ने धर्म की आड़ में डरावनी और तनाव भरी बातें कीं. अगर बीजेपी का धर्म का कार्ड चल गया तो अलग बात है.
- Nov 30, 2023 16:07 IST
EXIT Poll Live Update: ये हैं 10 हॉट सीटें
सरदारपुरा, टोंक, लक्ष्मणगढ़, नाथद्वारा, तारानगर, झालरापाटन, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, सवाई माधोपुर, तिजारा
- Nov 30, 2023 16:05 IST
Exit Poll 2023 Live Update: चुनाव आयोग का बड़ा आदेश
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल के समय में बदलाव किया है. अब टीवी चैनल एग्जिट पोल का प्रसारण शाम 5:30 बजे से प्रसारित कर सकते हैं. जबकि पहले टीवी चैनलों को शाम को साढ़े 6 बजे एग्जिट पोल दिखाने का आदेश था.
- Nov 30, 2023 16:05 IST
Exit Poll 2023 Live Update: 5 राज्यों में कब-कब हुई वोटिंग
मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान किया गया. वहीं छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान किए गए. मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हुआ. राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ. वहीं तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर यानी कि आज फिलहाल मतदान चल रहा है.
- Nov 30, 2023 16:04 IST
Exit Poll 2023: कैसा था 2018 का एग्जिट पोल
2018 में एग्जिट पोल की बात करें तो राजस्थान में कांग्रेस के विजेता होने का सर्वे आया था. एग्जिट पोल सही भी साबित हुआ. हालांकि एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया था. यह गलत साबित हुआ. छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया था. तेलंगाना में टीआरएस (अब बीआरएस) के विजेता होने की भविष्यवाणी की गई थी.