scorecardresearch

Rajnath Singh on Obama: राजनाथ सिंह ने कहा, ओबामा सोचें कितने मुस्लिम देशों पर किया हमला, हमारे लिए तो सारी धरती है परिवार

Nirmala Sitharaman on Obama : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को याद दिला चुकी हैं कि उनके कार्यकाल में कितने मुस्लिम बहुल देशों पर बम गिराए गए थे.

Nirmala Sitharaman on Obama : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को याद दिला चुकी हैं कि उनके कार्यकाल में कितने मुस्लिम बहुल देशों पर बम गिराए गए थे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rajnath Singh, former US President, Indian Muslims, Nirmala Sitharaman, राजनाथ सिंह, बराक ओबामा, Barack Obama, निर्मला सीतारमन, हिमंता बिस्वा सरमा, हिमंता बिस्व शर्मा, अल्पसंख्यक, मुस्लिम, मुस्लिम देश, नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, जो बाइडेन, PM Modi, Joe Biden

Rajnath Singh on Obama: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें बराक ओबामा ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों का मुद्दा उठाए जाने की जरूरत बताई थी. (Photo : ANI)

Rajnath Singh criticise former US President Obama over his remark on protection of minority rights in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक बयान पर बीजेपी नेता और मोदी सरकार के मंत्री लगातार हमलावर हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ओबामा पर पलटवार किया है. राष्ट्रपति रहते जिन बराक ओबामा के साथ पीएम मोदी की दोस्ती की खूब चर्चा होती थी, उन्हीं पर अब मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. उनकी नाराजगी की वजह है बराक ओबामा का अमेरिकी चैनल सीएनएन (CNN) को दिया एक इंटरव्यू जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के बारे में भी बात करनी चाहिए.

भारत के सेकुलर कैरेक्टर को समझने की कोशिश करें : राजनाथ

बराक ओबामा के अमेरिका में दिए इंटरव्यू पर भारत में सियासी पलटवार कई दिनों बाद भी जारी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि "ओबामा साहब को ये बात नहीं भूलनी चाहिए कि भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां सिर्फ देश की सीमा में रहने वालों को ही नहीं बल्कि पूरी धरती पर रहने वाले लोगों को अपने परिवार का सदस्य माना जाता है. हमारे ऋषियों ने वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है. हम हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, यहूदी - इस नाम पर कभी भेदभाव नहीं कर सकते. भारत के सेकुलर कैरेक्टर को समझने की कोशिश करनी चाहिए. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस्लाम के जो 72 फिरके होते हैं, वो मुस्लिम देशों में भी नहीं मिलेंगे. यदि मिलेंगे तो केवल और केवल भारत में मिलेंगे, और कहीं नहीं मिलेंगे. कुछ ऐसा परसेप्शन सारी दुनिया में बनाने की कुछ ताकतों ने कोशिश की है, उसी आधार पर शायद लोगों की धारणा बनी होगी, उनको अपने बारे में भी सोचना चाहिए…कितने मुस्लिम देशों के ऊपर उन्होंने हमला किया है..आप अच्छी तरह जानते हैं."

Advertisment

7 मुस्लिम देशों पर बम गिराने वाले ओबामा पर भरोसा कौन करेगा : वित्त मंत्री

एक दिन पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर और तीखे अंदाज में पलटवार कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ""बहुत आश्चर्यजनक है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में कैंपेन कर रहे हैं, वहां भारत के विषय में बता रहे हैं…उसी समय अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बयान दे रहे हैं भारत के मुसलमानों के बारे में. मैं संयम रखते हुए बोल रही हूं…हम अमेरिका के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं. मगर उधर से भारत के रिलीजस टॉलरेंस (धार्मिक सहिष्णुता) के बारे में कमेंट आ जाता है. ..(पूर्व) राष्ट्रपति जी कुछ बातें बोल रहे हैं..जबकि उन्हीं के कार्यकाल में 7 मुस्लिम बहुल देशों पर बम गिराए गए….सीरिया, यमन, सऊदी अरब, इराक जैसे देशों में 26 हजार से ज्यादा बम गिराए गए. ऐसे में वे भारत के खिलाफ आरोप लगाते हैं, तो सुनने वाले उन पर भरोसा कैसे करेंगे…हमारे विपक्ष के लोग भी बाहर जाकर भारत के हित में नहीं बात करते…चूंकि वे प्रधानमंत्री मोदी जी को हरा नहीं पाएंगे, इसलिए ऐसी बातें करते हैं…और लोग भी उनके कारण जमीनी हकीकत को जाने बिना ऐसी बातों में शामिल हो जाते हैं."

भारत में भी हैं कई 'हुसैन ओबामा' : हिमंता

मोदी सरकार के इन दो बड़े मंत्रियों से पहले बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर सबसे तीखा हमला किया था. उन्होंने टिप्पणी एक महिला पत्रकार के ट्वीट का जवाब देते की थी. पत्रकार ने असम पुलिस पर चुटकी लेते हुए पूछा था, "ओबामा के खिलाफ गुवाहाटी में अब तक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज हुआ या नहीं? क्या असम पुलिस ओबामा को किसी फ्लाइट से उतारकर गिरफ्तार करने के लिए वॉशिंगटन पहुंच रही है?" इसका जवाब देते हुए असम के मुख्यमंत्री ने लिखा, "भारत में भी कई हुसैन ओबामा मौजूद हैं. वॉशिंगटन जाने पर विचार करने से पहले हमारी प्राथमिकता उन्हें संभालने की होनी चाहिए. असम पुलिस हमारी अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर काम करेगी."

Also read : Vande Bharat Express: इस हफ्ते लॉन्च होंगी 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, क्या आपका शहर है रूट में शामिल? चेक डिटेल

हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने ट्वीट में जिस तरह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को आम तौर पर प्रचलित नाम बराक ओबामा से संबोधित करने की जगह 'हुसैन' ओबामा लिखा, उसकी काफी आलोचना भी हुई. कई लोगों ने इसे बराक ओबामा को मुस्लिम बताने की कोशिश माना, जबकि सारी दुनिया जानती है कि बराक ओबामा मुस्लिम नहीं हैं.

Also read : Manipur Violence: सेना ने KYKL के 12 आतंकियों को किया रिहा, 2015 हिंसा का मास्टरमाइंड भी शामिल

बराक ओबामा ने कहा क्या था?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की जिस बात से बीजेपी नेताओं और मंत्रियों में इतनी नाराजगी है, वो उन्होंने अमेरिकी न्यूज चैनल CNN को दिए इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में कही थी. ओबामा ने कहा था कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की मुलाकात के दौरान भारत में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मसला भी जिक्र करने लायक है. ओबामा ने कहा था कि अगर उनकी पीएम मोदी से बात होती, तो वे कहते कि अगर आप भारत में जातीय अल्पसंख्यकों (ethnic minorities) के अधिकारों की रक्षा नहीं करेंगे, तो भविष्य में बिखराव जैसे हालात बनने की काफी आशंका रहेगी. अमेरिका में पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी एक पत्रकार ने भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में सवाल पूछा था. इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने साफ किया था कि भारत में किसी भी नागरिक के साथ धर्म, जाति, भाषा या क्षेत्र के आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता.

Rajnath Singh Nirmala Sitharaman Barack Obama