scorecardresearch

Rajya Sabha Election Live Updates: बीजेपी ने हिमाचल चुनाव जीतकर चौंकाया, यूपी में भी एसपी को झटका, कर्नाटक में 3 सीटें जीती कांग्रेस

यूपी में 10 राज्यसभा सीटों में बीजेपी ने 8 और सपा ने 2 पर जीत हासिल की है. कई सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग की वजह से तीसरी सीट उसके हाथ से फिसली.

यूपी में 10 राज्यसभा सीटों में बीजेपी ने 8 और सपा ने 2 पर जीत हासिल की है. कई सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग की वजह से तीसरी सीट उसके हाथ से फिसली.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rajya sabha Election 2024

3 राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव संपन्न हो गए (Image: Express File)

तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग के दम पर विपक्ष को बड़ा झटका दिया है. हालांकि कर्नाटक में कांग्रेस उम्मीद के मुताबिक 3 राज्यसभा सीटें जीतने में सफल रही. यूपी में बीजेपी के सभी 8 उम्मीदवार जीत गए हैं. बीजेपी के पास 7 सीटें जीतने के लिए पर्याप्त सीटें थीं. लेकिन उसने 8 उम्मीदवार खड़े करके समाजवादी पार्टी के सारे समीकरण बिगाड़ दिए. आखिरकार सपा के कई विधायकों ने बीजेपी का साथ देकर सत्ताधारी पार्टी के सभी 8 उम्मीदवारों को जीत दिला दी. सपा को सिर्फ 2 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. इतना ही नहीं, राज्य में समाजवादी पार्टी के चीफ व्हिप मनोज पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा देकर खुलेआम बीजेपी का समर्थन किया. उनके अलावा भी कई विधायकों ने सपा को गच्चा देकर बीजेपी का साथ दिया. 

सबसे ज्यादा चौंकाने वाला चुनाव हिमाचल प्रदेश में हुआ. यहां कांग्रेस के पास 40 और बीजेपी के पास 25 विधायक हैं, लेकिन दल-बदलुओं की बदौलत बीजेपी ने यहां भी जीत हासिल कर ली है. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए हैं.  इतना ही नहीं, राज्यसभा चुनाव की इस जीत के बाद अब राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार भी संकट में नजर आ रही है. बीजेपी ने दावा किया है कि राज्य की कांग्रेस सरकार बहुमत खो चुकी है और बुधवार को राज्य के बजट पर मतदान के जरिए वो सरकार गिरा देंगे. बीजेपी के कुछ नेता मीडिया से बातचीत में हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की बात भी कर रहे हैं. सुक्खू ने आरोप लगाया है कि हरियाणा पुलिस और सीआरपीएफ के लोग उनके कई विधायकों का अपहरण करके उन्हें हरियाणा के पंचकूला ले गए हैं. 

  • Feb 27, 2024 19:35 IST

    Rajya Sabha Election Live Updates: कर्नाटक में कांग्रेस के 3, बीजेपी के 1 उम्मीदवार की जीत

    कर्नाटक के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 3 उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है. बीजेपी के भी 1 उम्मीदवार ने चुनाव जीत लिया है. खास बात ये है कि कर्नाटक के एक बीजेपी विधायक ने क्रॉस वोटिंग करके कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दिया है.  



  • Feb 27, 2024 19:33 IST

    Rajya Sabha Election Live Updates: हिमाचल के सीएम सुक्खू का बड़ा आरोप

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के सुरक्षा बल CRPF और हरियाणा पुलिस के लोग 5-6 कांग्रेस विधायकों का अपहरण करके उन्हें प्रदेश से बाहर ले गए हैं. हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस चुनाव में कांग्रेस के कई विधायकों के बीजेपी को वोट देने की खबरें मीडिया में आ रही हैं.



  • Advertisment
  • Feb 27, 2024 17:09 IST

    Rajya Sabha Election 2024: वोटों की गिनती शुरू

    यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए मतदान की गिनती शुरू हो चुकी है. आज ही सभी सीटों के नतीजे घोषित कर दिए जाने की उम्मीद है.



  • Feb 27, 2024 16:17 IST

    सपा नेता का बड़ा आरोप, कहा- राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने की खरीद-फरोख्त

    भाजपा ने खरीद-फरोख्त की है. यूपी में 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. मतदान को लेकर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी ने खरीद-फरोख्त की है. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की सभी सीमाएं लांघ दी हैं. बता दें कि मतगणना शाम 5 बजे शुरू होगी और नतीजे मंगलवार रात को ही घोषित कर दिए जाने की उम्मीद है. 



  • Feb 27, 2024 16:09 IST

    Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म

    यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग मंगलवार शाम 4 बजे खत्म हो गई है. मतगणना शाम 5 बजे शुरू होगी और नतीजे मंगलवार रात को ही घोषित कर दिए जाने की उम्मीद है. 



  • Feb 27, 2024 13:15 IST

    Rajya Sabha Chunav 2024: क्या ये तीनों नेता डाल पाएंगे वोट?

    यूपी में 403 सदस्यों वाली विधानसभा में 4 सीटें पहले से खाली हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सपा के विधायक इरफान सोलंकी और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को राज्यसभा चुनाव में वोट करने की अनुमति नहीं मिल सकी है. आगजनी के मुकदमे में महाराजगंज जेल में बंद कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं डाल सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में वोट डालने के लिए इरफान सोलंकी के द्वारा अनुमति के लिए दी गई अर्जी को एमपी-एमएलए की कोर्ट ने खारिज कर दिया था. जेल में बंद तीसरे सपा नेता रमाकांत यादव आज मतदान कर पाएंगे या नहीं इस पर लोगों की नजर है. 



  • Feb 27, 2024 13:06 IST

    Rajya Sabha Chunav 2024: जेल में बंद सपा और SBSP नेता कर आज कर पाएंगे मतदान?

    आज चल रहे राज्य चुनाव में जेल में बंद नेता मतदान कर पाएंगे? इस पर पिछले दिन निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह फैसला संबंधित राजनीतिक दल और अदालत के आदेश पर निर्भर है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के इरफान सोलंकी, रमाकांत यादव और SBSP नेता अब्बास अंसारी जेल में ये तीन विधायक बंद हैं. बृजभूषण दुबे ने बताया कि राज्यसभा के लिए मतदान मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. मतगणना शाम 5 बजे शुरू होगी और नतीजे मंगलवार रात को ही घोषित कर दिए जाने की उम्मीद है. 



  • Feb 27, 2024 13:02 IST

    कांग्रेस नेता ने दिया ये बयान

    राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे. सपा नेता मनोज कुमार पांडे के इस्तीफे को उन्होंने निजी फैसला बताया. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज की तारीख में लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया ब्लॉक का गठन किया गया है और हम सभी इसे साकार करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.



  • Feb 27, 2024 12:51 IST

    राज्यसभा चुनाव में जीतेंगे INDIA गठबंधन के उम्मीदवार: कांग्रेस नेता

    राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता वीरेंद्र चौधरी ने दावा किया कि विपक्षी INDIA गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन के एक हिस्से के रूप में, हम INDIA अलायंस के साथ खड़े हैं और अपना वोट डाल चुके हैं. सपा नेता मनोज कुमार पांडे के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि मैं उसके बारे में कुछ नहीं बोल सकता क्योंकि यह उनका आंतरिक मामला है. विपक्षी गठबंधन काफी मजबूत है और हम अपनी जीत को लेकर आशावादी हैं. बता दें कि इंडिया गठबंधन में सपा की सहयोगी कांग्रेस के पास यूपी विधान सभा में 2 सीटें हैं.



  • Feb 27, 2024 12:45 IST

    जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के सभी विधायक करेंगे बीजेपी को करेंगे सपोर्ट

    राज्य सभा चुनाव पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता राजा भईया ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक बीजेपी को सपोर्ट करेंगे. उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी सभी 8 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बता दें कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास यूपी विधानसभा की 2 सीटें हैं.



  • Feb 27, 2024 12:33 IST

    बीजेपी नेता का दावा, यूपी में जीत रहे हैं पार्टी के सभी उम्मीदवार

    राज्यसभा चुनाव को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि हमारे आठों उम्मीदवार जीत रहे हैं, सभी विधायकों और मतदाताओं का समर्थन और आशीर्वाद भाजपा के साथ है.



  • Feb 27, 2024 12:30 IST

    Rajya Sabha Election 2024: कॉस वोटिंग पर सपा अध्यक्ष ने दिया ये बयान

    यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए कॉस वोटिंग की खबरें आ रही है और प्रमुख विपक्षी दल सपा के अध्यक्ष ने कार्रवाई की बात कही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है, जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा. कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए.



  • Feb 27, 2024 12:26 IST

    Rajya Sabha Chunav 2024: क्रॉस वोटिंग से हो सकता है बड़ा खेल

    कुल 403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में फिलहाल 399 विधायक हैं. जिनमें भाजपा 252 विधायकों और 108 विधायकों के साथ सपा, सूबे में दो सबसे बड़े दल हैं. सपा की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के पास दो सीट हैं. भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 13, निषाद पार्टी को 6, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को 9, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को 6, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को 2 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 1 सीट मिली है. फिलहाल यूपी विधानसभा में चार सीट खाली हैं. सपा के एक विधायक इरफान सोलंकी को वोटिंग की अनुमति नहीं है. ऐसे में राज्यसभा चुनाव में वोट डालने वाले कुल विधायक की संख्या 398 है. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के लिए एक उम्मीदवार को लगभग 37 प्रथम वरीयता मतों की आवश्यकता होगी. विधायकों की संख्या के लिहाज से बीजेपी के 7 और समाजवादी पार्टी के 3 सांसद निर्विरोध जीतने आसार हैं. अपने आठवें उम्मीदवार को जीताने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है.इस चुनाव में भाजपा अगर विपक्षी दलों के विधायकों से क्रॉस वोटिंग कराने में कामयाब होती है तो पार्टी के पाले में राज्य की आठवीं राजसभा सीट भी होगी.



  • Feb 27, 2024 12:10 IST

    Rajya Sabha Chunav 2024: यूपी में क्या है राज्यसभा चुनाव का गणित

    ये है यूपी में राज्यसभा का गणित

    राज्यसभा चुनाव में वोटर विधायक        398

    1 सीट पर जीत के लिए चाहिए               37

    विपक्षी 'INDIA' गठबंधन के पास कुल विधायक  109

    SP को 3 सीट के लिए चाहिए               111

    NDA गठबंधधन के पास कुल विधायक   288

    BJP को 8 सीट के लिए चाहिए               296



  • Feb 27, 2024 12:05 IST

    सपा के राज्यसभा उम्मीदवार

    राज्यसभा चुनाव में सपा के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां देखिए उम्मीदवारों के नाम 

    जया बच्चन

    रामजी लाल सुमन

    आलोक रंजन



  • Feb 27, 2024 12:02 IST

    Rajya Sabha Election 2024 Update: यूपी से BJP के राज्यसभा उम्मीदवार

    यूपी के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पास 7 और सपा के पास 3 उम्मीदवार जिताने के लिए पर्याप्त वोट हैं, लेकिन बीजेपी ने 8 प्रत्याशियों को उतारकर चुनावी घमासान तेज कर दिया है. यहां पार्टी के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट देखिए.

    आरपीएन सिंह

    सुधांशु त्रिवेदी

    चौधरी तेजवीर सिंह

    साधना सिंह

    अमरपाल मौर्य

    संगीता बलवंत

    नवीन जैन

    संजय सेठ



  • Feb 27, 2024 11:59 IST

    Rajya Sabha Chunav 2024: यूपी में राज्यसभा चुनाव जारी

    यूपी की 10 राज्य सभा सीटों के लिए मतदान जारी है और यह आज शाम 4 बजे तक पूरी करा ली जाएगी.



Rajya Sabha Elections