/financial-express-hindi/media/post_banners/x0OFkD01F7gC1AP5WW7K.jpeg)
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) अपनी पहली उड़ान के लिए अब तैयार है.
Akasa Air: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) अपनी उड़ान के लिए अब तैयार है. एयरलाइन अकासा एयर ने मंगलवार को बताया कि वह 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई मार्ग पर उड़ानें शुरू करेगी. कंपनी ने कहा कि वह 7 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर अपनी पहली कमर्शियल फ्लाइट सेवा संचालित करेगी. इसके अलावा, अकासा एयर 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि और 19 अगस्त से बेंगलुरु-मुंबई मार्गों पर भी सेवाएं शुरू करेगी.
Nokia 8210 4G फीचर फोन भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 3,999 रुपये, जानिए इसकी खासियत
अकासा एयर का बयान
एयरलाइन अकासा एयर ने एक बयान में कहा गया है, ‘‘चेन्नई और मुंबई के बीच नई डेली फ्लाइट 15 सितंबर, 2022 से शुरू होंगी.’’ एयरलाइन कोड QP के साथ उड़ान भरने वाली अकासा एयर 07 अगस्त से दो विमानों के साथ कमर्शियल फ्लाइट शुरू करेगी.
IIM अहमदाबाद ने एडवांस्ड बिजनेस एनालिटिक्स में e-PGD कोर्स के लिए मंगाए आवेदन, चेक करें डिटेल
2023 तक बेड़े में हो जाएंगे 18 एयरक्राफ्ट
कंपनी ने कहा कि वह हर महीने दो अतिरिक्त एयरक्राफ्ट जोड़ेगी और 2023 के अंत तक उसके बेड़े में 18 एयरक्राफ्ट शामिल हो जाएंगे. एयरलाइन अकासा एयर को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से 7 जुलाई को हरी झंडी मिली थी.
(इनपुट-पीटीआई)