scorecardresearch

Akasa Air: अकासा एयर में पालतू जानवरों को साथ ले जाने की मिलेगी इजाजत, 15 अक्‍टूबर से बुकिंग शुरू

Akasa Air जल्द ही पालतू जानवरों को अपने साथ उड़ान भरने की अनुमति देगा. इसके लिए बुकिंग 15 अक्टूबर से शुरू होगी

Akasa Air जल्द ही पालतू जानवरों को अपने साथ उड़ान भरने की अनुमति देगा. इसके लिए बुकिंग 15 अक्टूबर से शुरू होगी

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Akasa Air: अकासा एयर में पालतू जानवरों को साथ ले जाने की मिलेगी इजाजत, 15 अक्‍टूबर से बुकिंग शुरू

Akasa Air News: एविएशन कंपनी अकासा एयर का प्रदर्शन ऑपरेशन शुरू होने के पहले 60 दिनों में 'संतोषजनक' रहा है.

Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air News: हाल ही में लॉन्च किया गया एयर कैरियर अकासा एयर जल्द ही पालतू जानवरों को अपने साथ उड़ान भरने की अनुमति देगा. इसके लिए बुकिंग 15 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि पालतू जानवरों के साथ पहली उपलब्ध अकासा एयर फ्लाइट 1 नवंबर को उड़ान भरेगी. बता दें कि एयर इंडिया, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट और विस्तारा पहले से ही पालतू जानवरों को बोर्ड पर ले जाने की अनुमति देते हैं. जबकि इंडिगो और एयर एशिया में इसे लेकर अलग नियम है. फिलहाल अकासा एयर ने अपने पहले 60 दिनों का प्रदर्शन संतोषजनक बताया है.

पहले 60 दिनों में प्रदर्शन

एविएशन कंपनी अकासा एयर का प्रदर्शन ऑपरेशन शुरू होने के पहले 60 दिनों में 'संतोषजनक' रहा है. एयरलाइन के सीईओ विनय दुबे ने यह जानकारी दी. अकासा एयर ने इस साल अगस्त में ऑपरेशन शुरू किया था. कंपनी के बेड़े में 6 विमान है और मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक बेड़े का आकार बढ़ाकर कुल 18 विमान तक करने की योजना है.

72 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर

Advertisment

विनय दुबे ने कहा कि हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं. अकाया एयरलाइन योजना के अनुसार ही चल रही है. कंपनी इस समय रोजाना 30 उड़ानें भर रही है. आकाश एयर ने 72 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है. इसके अलावा यह जल्द ही यात्रियों को पालतू जानवर (कुत्ता, बिल्ली) अपने साथ ले जाने की इजाजत देगी.

अहमदाबाद-बेंगलुरु मार्ग पर अतिरिक्त फ्लाइट

अकासा ने पहले कहा है कि कंपनी एग्रेसिव रूप से अपना ऑपरेशन बढ़ा रही है और 10 अक्टूबर, 2022 तक 9 मार्गों को कवर करते हुए प्रति सप्ताह 250 उड़ानें पार करेगा. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि वह दिल्ली को अपने छठें गंतव्य के रूप में शामिल कर रही है. इसके अलावा, यह अहमदाबाद-बेंगलुरु मार्ग पर 7 अक्टूबर से एक अतिरिक्त डेली फ्लाइट भी शुरू करेगी.

राकेश झुनझुनवाला का है निवेश

मार्च 2023 के अंत तक अकासा एयर के बेड़े का आकार 18 विमान हो जाएगा और अगले चार वर्षों में, एयरलाइन 54 अतिरिक्त विमान जोड़ेगी, जिससे उसके कुल बेड़े का आकार 72 विमान हो जाएगा. बता दें कि शेयर बाजार निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला द्वारा समर्थित इस एयरलाइन ने 7 अगस्त को वित्तीय राजधानी से अहमदाबाद के लिए उड़ान के साथ अपना परिचालन शुरू किया था. तब से, इसने चेन्नई, कोच्चि, बेंगलुरु तक रूट नेटवर्क का विस्तार किया है. राकेश झुनझुनवाला की हाल ही में डेथ हो गई है.

Aviation News Rakesh Jhunjhunwala