scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala Breaking News: नहीं रहे भारत के वॉरेन बफेट राकेश झुनझुनवाला, 62 की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

Rakesh Jhunjhunwala Death News: झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ली. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है.

Rakesh Jhunjhunwala Death News: झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ली. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Rakesh Jhunjhunwala Breaking News: नहीं रहे भारत के वॉरेन बफेट राकेश झुनझुनवाला, 62 की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

दिग्गज शेयर निवेशक और अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है. (File)

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए हैरान करने वाली खबर है. दिग्गज शेयर निवेशक और अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है. झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ली. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है. झुनझुनवाला को 2-3 हफ्ते पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और वह घर आ गए थे. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अकासा एयरलाइंस की शुरुआत की थी. बता दें कि राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक हैं, उनके पोर्टफोलियो की रिटेल निवेशकों में हमेशा चर्चा होती है.

आकासा एयर आने के पहले ही हुआ निधन

कुछ समय पहले ही राकेश झुनझुनवाला ने अकासा के नाम से एक एयरलाइंस कंपनी खोली है जो कम दरों में यात्रियों को सुविधा देने को लेकर चर्चा में है. इस एय़रलाइंस को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल चुका है. आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्‍नी रेखा की है. दोनों की कुल हिस्‍सेदारी 45.97 फीसदी है.

Advertisment

Rakesh Jhunjhunwala Big Bull: राकेश झुनझुनवाला कैसे बने शेयर बाजार के बिग बुल, 5000 रु से 32000 करोड़ का सफर

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने कहा कि राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे. जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़कर जा रहे हैं. वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे. उनका जाना दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

1985 में शेयर बाजार में दस्तक

राकेश झुनझुनवाला ने इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट से उन्‍होंने सीए की डिग्री ली थी. कॉलेज में पढ़ते हुए ही उनका शेयर बाजार के प्रति रुझान बढ़ गया. उन्हें यकीन था क‍ि अगर कम से समय में कहीं से बहुत ज्यादा फायदा कमाया जा सकता है तो वह जगह सिर्फ शेयर बाजार है. शेयर बाजार में झुनझुनवाला की दिलचस्‍पी पिता के कारण हुई. उनके पिता टैक्‍स ऑफिसर थे। वह अक्‍सर अपने दोस्‍तों के साथ शेयर बाजार की बातें किया करते थे. झुनझुनवाला को इसमें इंटरेस्ट आता था.

झुनझुनवाला RARE एंटरप्राइजेज नाम की निजी ट्रेडिंग फर्म चलाते थे. इसकी नींव उन्‍होंने 2003 में रखी थी. इस कंपनी के पहले दो शब्‍द 'RA' उनके नाम पर थे. वहीं, 'RE' उनकी पत्‍नी रेखा के नाम के शुरुआती शब्‍द हैं. हाल में राकेश झुनझुनवाला ने एविएशन इंडस्‍ट्री में कदम रखे थे.

Stock Market Rakesh Jhunjhunwala