/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/08/raksha-bandhan-festival-2025-08-08-11-18-54.jpg)
Rakhi 2025 : 9 अगस्त को राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 5:47 बजे से लेकर दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा. (AI Image)
Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2025 : इस साल रक्षाबधंन का त्योहार शनिवार 9 अगस्त को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हर साल रक्षाबधंन का त्योहार मनाते हैं. इस बार रक्षाबंधन की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे शुरू होगी और इसका समापन 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे होगा. उदयातिथि के अनुसार, रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को ही मनाया जाएगा.
रक्षाबंधन 2025 : राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
9 अगस्त को राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 5:47 बजे से लेकर दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा. मुहूर्त की कुल अवधि 7:30 घंटे से अधि की रहेगी.
इस बार रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए ब्रह्म मुहूर्त मिलेगा जो सुबह 4:22 बजे से लेकर सुबह 5:02 बजे तक रहेगा. इसके अलावा, अभिजीत मुहूर्त मुहूर्त दोपहर 12:17 बजे से लेकर 12:53 बजे तक रहेगा. सौभाग्य मुहूर्त भी मिलेगा जो सुबह 4:08 बजे से 10 अगस्त को तड़के 2:15 बजे तक रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग 9 अगस्त की सुबह 5:47 बजे से लेकर दोपहर 2:23 बजे तक रहेगा.
रक्षाबंधन की पूजा थाली में क्या रखना जरूरी
दीपक : राखी बांधते समय थाली में दीपक जरूर रखें.
कुमकुम : रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने से पहले कुमकुम लगाने की परंपरा होता है.
अक्षत : माथे पर कुमकुम से तिलक लगाने के बाद अक्षत लगाया जाता है.
राखी : तिलक और अक्षत लगाने के बाद राखी बांधनी चाहिए.
मिष्ठान : राखी बांधने के बाद कुछ मीठा खिलाने की परंपरा है.
फूल : पूजा की थाली में फूल जरूर रखें.
नारियल : मान्यता है कि रक्षाबंधन के दिन पूजा की थाली में नारियल भी अवश्य रखना चाहिए.
दूब : पूजा की थाली में दूब रखने की परंपरा है, क्योंकि इसमें अमृत का वास माना जाता है.
रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं.