scorecardresearch

Raksha Bandhan gifts: इस रक्षाबंधन पर दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट, बहनों को मिलेगी जीवनभर सुरक्षा

Raksha Bandhan:रक्षा बंधन के दिन बहनों को गिफ्ट देने का भी रिवाज है. रक्षा बंधन पर भाई अपनी बहन को यथाशक्ति उपहार देते हैं

Raksha Bandhan:रक्षा बंधन के दिन बहनों को गिफ्ट देने का भी रिवाज है. रक्षा बंधन पर भाई अपनी बहन को यथाशक्ति उपहार देते हैं

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ezgif-2-f2275e2327

Raksha Bandhan Gifts: आइये जानते हैं इस साल आप अपनी बहन को क्या दे सकते हैं फाइनेंशियल गिफ्ट.

Raksha Bandhan Gifts: रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन का त्यौहार है. इस दिन का इंतजार बहनें साल भर करती हैं. इस दिन भाई के कलाई पर बहन राखी बांधती हैं और बदले में भाई उन्हें जिंदगी भर सुरक्षा देने का वादा करता है. इस दिन बहनों को गिफ्ट देने का भी रिवाज है. रक्षा बंधन पर भाई अपनी बहन को यथाशक्ति उपहार देते हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, रक्षा बंधन पारंपरिक रूप से श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन पड़ता है. हालांकि, इस साल इस त्योहार को 30 या 31 अगस्त को मनाया जाए इसे लेकर दुविधा सामने आ गई है. भ्रम इससे पैदा होता है कि 30 अगस्त श्रावण माह के भीतर पूर्णिमा तिथि है लेकिन इस दौरान पूरे दिन भद्रा भी लगा हुआ है. नतीजतन, इस स्थिति ने राखी उत्सव को 30 और 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आमतौर पर भद्रा काल के दौरान सकारात्मक गतिविधियों में शामिल होना अशुभ माना जाता है. रक्षाबंधन के दौरान पूरे दिन भद्रा काल का साया रहेगा. पंचांग के अनुसार, श्रावण शुक्ल पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 10:59 बजे होगी, जो अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 07:05 बजे तक रहेगी. बहरहाल आइये जानते हैं इस साल आप अपनी बहन को क्या दे सकते हैं फाइनेंशियल गिफ्ट.

इंश्योरेंस

इंश्योरेंस के जरिये भविष्य में होने वाली किसी भी अनहोनी के लिए आप आज ही तैयारी कर सकते हैं. इंश्योरेंस एक सुरक्षा वच है जो हर परिवार में रहना जरूरी है. अपने परिजनों को इंश्योरेंस का उपहार देकर उन्हें सुरक्षित कर सकते हैं. इसमें आप एक्सीडेंशनल इंश्योरेंस या अन्य किसी उद्देश्य जैसे कि शादी या पढ़ाई जैसे लक्ष्य के लिए भी इंश्योरेंस करा सकते हैं.

डीमैट खाता खुलवाएं

Advertisment

इस बार रक्षा बंधन पर आप अपनी बहन के लिए एक डीमैट खाता खोलने पर विचार कर सकते हैं. उसे इक्विटी इंडेक्स फंड जैसे अपेक्षाकृत सुरक्षित पैसिव मार्केट टूल्स में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करें.

Also Read: Raksha Bandhan: राखी किस दिन बांधना है शुभ? क्या 31 को पड़ रहा है रक्षा बंधन, क्या कहते हैं पंचांग?

FD के जरिए दें वित्तीय भरोसा

नए साल में आप अपने परिजनों को फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) का गिफ्ट दे सकते हैं. एफडी लंबे समय से अपनी पूंजी को बढ़ाने का एक सुरक्षित विकल्प बना रहा है. बैंकों में एफडी में किए गए निवेश पर करीब 5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. हालांकि अगर एफडी में लग रहा है कि ब्याज कम मिल रहा है तो स्माल फाइनेंस बैंकों की एफडी पर भी गौर कर सकते हैं. स्माल फाइनेंस बैंक में लगभग 7-8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.

पेपर गोल्ड या गोल्ड म्यूचुअल फंड दें गिफ्ट

निवेश के लिए सोना खरीदना सबसे सुरक्षित एसेट क्लास में एक है और अधिकतर लड़कियों के लिए गोल्ड पसंदीदा भी होता है. हालांकि इस राखी गिफ्ट करने के लिए फिजिकल गोल्ड की बजाय ‘पेपर गोल्ड’ यानी गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) या गोल्ड म्यूचुअल फंड चुनें. इसमें रखने का कोई खर्च नहीं है और कोई रिस्क भी नहीं है. इससे आपकी बहन में निवेश की आदत भी बढ़ेगी.

Also Read: Paytm ने ONDC पर शुरू किया रक्षा बंधन सेल, कई प्रोडक्ट्स पर मिलेगा 80 फीसदी तक छूट

स्वास्थ्य सुरक्षा भी दें

कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा वित्तीय सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य सुरक्षाकी महसूस की गई. ऐसे में इस बार रक्षा बंधन पर अपनी बहन के लिए सबसे उपयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना चुनिए और उपहार दीजिये. इसके अलावा आप कुछ ही मिनटों में मेडिकल बीमा पॉलिसी ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ऐसा करने से आप राखी का सही नामक अदायगी कर सकते हैं.


(नोट: ऊपर दिए गए तथ्य सिर्फ जानकारी के लिए हैं. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें.)

Financial Gifts Festive Season