/financial-express-hindi/media/post_banners/fPoOhTuKkVAIb0JnHa8G.jpg)
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने ट्विटर पर मंदिर निर्माण की झलकियों का वीडियो शेयर किया है.
Ramnavmi Special: देश में राम नवमी की धूम मची हुई है. भगवान राम के जन्मोत्सव को भक्त बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं. हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु ने बुराई को खत्म करने के लिए सातवां अवतार लिया था. इस दिन देश के सभी मंदिरों में भगवान राम की पूजा धूमधाम से की जाती है. इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने ट्विटर पर मंदिर निर्माण की झलकियों का वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं भी दी है.
वीडियो में क्या है?
चंपत राय ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें मंदिर निर्माण के लिए लिए बनाए जा रहे पत्थर और कई निर्माणाधीन पिलर दिख रहे हैं. पत्थरों पर कई तरह की नक्काशी देखी जा सकती है जो दिखने में काफी सुंदर लग रही है. वीडियो में कई वर्कर भी दिख रहे हैं जो रामजन्म भूमि निर्माण कार्य से जुड़े कोई काम कर रहे हैं. कार्य-स्थल पर भगवा झंडा लहराता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को करीब 14 हजार लोगों ने पसंद किया है और 2300 से ज्यादा लोगों ने री-ट्वीट किया है. वीडियो के कैप्शन में चंपत राय ने लिखा है, “रामनवमी की मंगलकामनाएं. देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे. जय श्रीराम!”
रामनवमी की मंगलकामनाएं। देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे। जय श्रीराम! pic.twitter.com/4VkY34rZK6
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) March 30, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया ट्वीट
रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “रामनवमी के पावन-पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं. त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा.” पीएम के अलावा लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण के अति पावन दिवस 'श्री राम नवमी' की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि सभी प्रदेशवासियों को श्री रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम जी की कृपा हम सब पर बनी रहे. सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली हो.
रामनवमी के पावन-पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं। त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2023
दिसंबर 2023 में होंगे प्रभु राम प्रतिष्ठित
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि परिसर स्थित निर्माणाधीन भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक प्रतिष्ठित हो जाएंगे. राम जन्मभूमि निर्माण कार्य को देख रहे ट्रस्ट ने इस बात की जानकारी दी. ट्रस्ट का कहना है कि भगवान् राम की मूर्ति 51 इंच यानी 4 फुट 3 इंच की होगी, जो गर्भगृह में बने चबूतरे पर स्थापित होगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुताबिक 1992 से तराशे जा रहे पवित्र पत्थरों का पिलर चारों तरफ खड़ा हो गया है. हालांकि अभी भी गर्भगृह का निर्माण कार्य चल रहा है.