scorecardresearch

रामनवनी पर करें ‘राम जन्मभूमि’ का दर्शन, चंपत राय ने किया वीडियो ट्वीट, दिसंबर 2023 में प्रभु राम का होगा अभिषेक

Ramnavmi Special: देश में राम नवमी की धूम मची हुई है. भक्त काफी हर्ष से भगवान राम की जन्मदिन मना रहे हैं. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर रामनवमी मनाया जाता है.

Ramnavmi Special: देश में राम नवमी की धूम मची हुई है. भक्त काफी हर्ष से भगवान राम की जन्मदिन मना रहे हैं. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर रामनवमी मनाया जाता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ram

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने ट्विटर पर मंदिर निर्माण की झलकियों का वीडियो शेयर किया है.

Ramnavmi Special: देश में राम नवमी की धूम मची हुई है. भगवान राम के जन्मोत्सव को भक्त बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं. हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु ने बुराई को खत्म करने के लिए सातवां अवतार लिया था. इस दिन देश के सभी मंदिरों में भगवान राम की पूजा धूमधाम से की जाती है. इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने ट्विटर पर मंदिर निर्माण की झलकियों का वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं भी दी है.

वीडियो में क्या है?

चंपत राय ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें मंदिर निर्माण के लिए लिए बनाए जा रहे पत्थर और कई निर्माणाधीन पिलर दिख रहे हैं. पत्थरों पर कई तरह की नक्काशी देखी जा सकती है जो दिखने में काफी सुंदर लग रही है. वीडियो में कई वर्कर भी दिख रहे हैं जो रामजन्म भूमि निर्माण कार्य से जुड़े कोई काम कर रहे हैं. कार्य-स्थल पर भगवा झंडा लहराता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को करीब 14 हजार लोगों ने पसंद किया है और 2300 से ज्यादा लोगों ने री-ट्वीट किया है. वीडियो के कैप्शन में चंपत राय ने लिखा है, “रामनवमी की मंगलकामनाएं. देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे. जय श्रीराम!”

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया ट्वीट 

रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “रामनवमी के पावन-पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं. त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा.” पीएम के अलावा लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण के अति पावन दिवस 'श्री राम नवमी' की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि सभी प्रदेशवासियों को श्री रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम जी की कृपा हम सब पर बनी रहे. सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली हो.

Bhola Film Review: अजय देवगन की Bhola को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स, दर्शक बता रहे ‘सीटी-मार’ फिल्म, दमदार है फर्स्ट रिव्यू

दिसंबर 2023 में होंगे प्रभु राम प्रतिष्ठित

अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि परिसर स्थित निर्माणाधीन भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक प्रतिष्ठित हो जाएंगे. राम जन्मभूमि निर्माण कार्य को देख रहे ट्रस्ट ने इस बात की जानकारी दी. ट्रस्ट का कहना है कि भगवान् राम की मूर्ति 51 इंच यानी 4 फुट 3 इंच की होगी, जो गर्भगृह में बने चबूतरे पर स्थापित होगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुताबिक 1992 से तराशे जा रहे पवित्र पत्थरों का पिलर चारों तरफ खड़ा हो गया है. हालांकि अभी भी गर्भगृह का निर्माण कार्य चल रहा है. 

Narendra Modi Bhupesh Baghel Navratri Festival Ram Temple Yogi Adityanath