/financial-express-hindi/media/post_banners/RT1qCawGwJcXNokvRYtv.jpg)
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी आखिरकार हो गई है. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)
Alia Bhatt, Ranbir Kapoor wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी आखिरकार हो गई है और इसी के साथ दोनों एक-दूजे के हो गए. दोनों की शादी रणबीर के पाली हिल स्थित निवास वास्तु में पंजाबी रीति-रिवाज में संपन्न हुई है. इस शादी में नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट, महेश भट्ट, पूजा भट्ट, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, करण जौहर, नव्या नवेली नंदा और आकाश अंबानी समेत कई सेलिब्रिटी शामिल हुए. बुधवार को दोनों ने प्री-वेडिंग सेरेमनी की. रणबीर ने अपने पाली हिल स्थित निवास वास्तु में मेहंदी और हल्दी समारोह की मेजबानी की. इस समारोह में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और करण जौहर समेत कई हस्तियां शामिल हुए.
नहीं होगा रिसेप्शन
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का रिसेप्शन 16 और 17 अप्रैल को होने वाला था. लेकिन अब इस प्लान में बड़ा चेंज हो गया है. कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह उर्फ मास्टरजी ने बताया है कि कपल अपने शादी का रिसेप्शन अब नहीं कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि शादी में कपूर और भट्ट परिवार का कोई सदस्य परफॉर्म नहीं करेगा.
शादी में ऋषि कपूर इस तरह हुए शामिल
ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर की शादी में भले ही फिजिकली मौजूद ना हों, लेकिन तस्वीर के जरिए उन्हें शादी में शामिल किया गया है. कहा जा रहा है कि शादी की जगह पर ऋषि कपूर की एक बड़ी-सी फोटो लगाई गई है और इस फोटो को फूलों से सजाया गया है.
शादी में कैसा था करीना और करिश्मा का लुक
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बाद वेडिंग सेरेमनी के फोटोज आने शुरू हो गए हैं. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें करीना कपूर, करिश्मा कपूर और करण जौहर नजर आ रहे हैं. साड़ी में करीना और करिश्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए मनीष मल्होत्रा ने लिखा- मेरे ऑल टाइम फेवरेट.