/financial-express-hindi/media/media_files/y63Rb7NwYNFMlh4pHnt4.jpg)
Animal Movie: इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है, लेकिन इसे लेकर फुल क्रेज बना हुआ है. (File Image)
Animal Box Office Collection Today: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रश्मिका (Rashmika Mandanna), अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'एनिमल' (Animal) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचा दिया है. संदीप पेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म आने वाले दिनों में बड़ी से बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. फिलहाल अबतक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) से तो ऐसा ही लग रहा है. एनिमल को अभी 5 दिन हुए हैं और यह वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ के करीब पहुंच गई है. घरेलू बॉक्स ऑफिसा पर आज छठें दिन फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार होने जा रही है. बता दें कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से एडल्ट सर्टिफिकेट मिलास है, लेकिन इसे लेकर फुल क्रेज बना हुा है. इसमें फिल्म के ट्रेलर का भी बड़ा रोल है.
Animal की 5 दिन की कमाई
1st Friday: 63.8 करोड़
1st Saturday: 66.27 करोड़
1st Sunday: 71.46 करोड़
1st Monday: 43.96 करोड़
1st Tuesday: 38.25 करोड़
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन: 283.74 करोड़
देश के बाहर फिल्म का कलेक्शन: 200 करोड़ के करीब
5 दिन में कुल कलेक्शन 486 करोड़ अनुमानित
पठान, जवान, गदर-2 का कैसा था हाल
शाहरुख खान की ब्लॉक बस्टर पठान की बात करें तो फिल्म ने पहले मंगलवार को 23 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि फिल्म के पहले 5वां दिन रविवार था, क्योंकि पठान बुधवार को रिलीज हुई थी. पठान ने अपने पहले रविवार को 60.65 करोड़ कमाए थे. गदर की बात करें तो पहला मंगलवार शानदार रहा, क्योंकि उस दिन स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी थी. फिल्म ने पहले मंगलवार को 55.4 करोड़ कमाए थे. वहीं जवान ने अपने पहले मंगलवार को 26 करोड़ की कमाई की थी. वैसे जवान भी एक दिन पहले गुरुवार को रिलीज हुई थी.
नॉर्मल रिलीज के बाद भी बंपर कमाई
'एनिमल' बिना किसी स्पेशल हॉलीडे के एक आम वीकेंड पर रिलीज हुई, लेकिन फिल्म का ट्रेलर बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ था. फिल्म के ट्रेलर को इतना पसंद किया गया कि एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही है. फिल्म ने लाजवाब एडवांस ऐसी थी कि पहले ही दिन 63.8 करोड़ की दमदार ओपनिंग रही. दूसरे दिन फिल्म ने 66 करोड़ से ज्यादा कमाए. रविवार को यह आंकड़ा 71 करोड़ के पार चला गया. करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को देशभर में 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं 'जवान' को करीब 5500 स्क्रीन्स मिले थे.