/financial-express-hindi/media/post_banners/uZtWXV4odS0N16NQafW5.jpg)
Rare 'hybrid' solar eclipse: इस दौरान चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक नहीं पाता है और इसके बजाय यह सूर्य पर एक छोटी काली डिस्क के रूप में दिखाई देता है, जो "रिंग ऑफ फायर" प्रभाव पैदा करेगा.
Rare 'hybrid' solar eclips: 20 अप्रैल 2023 को आस्ट्रेलिया में "हाइब्रिड" सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, जिसे निंगलू ग्रहण (Ningaloo solar eclipse) भी कहा जाता है. इस दौरान चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढंक नहीं पाता है और इसके बजाय यह सूर्य पर एक छोटी काली डिस्क के रूप में दिखाई देता है, जो "रिंग ऑफ फायर" प्रभाव पैदा करेगा. आइये जानते हैं यह सूर्य ग्रहण कहां और किस समय दिखाई देगा और आप इसे कैसे देख सकते हैं.
कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण?
पूर्ण सूर्य ग्रहण केवल ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों से ही दिखाई देगा. दरअसल इसे ऑस्ट्रेलिया में निंगलू तट से "निंगालू" नाम मिला है. हालांकि ग्रहण का कोई भी हिस्सा, पूर्ण या आंशिक रूप से भारत में नहीं दिखाई देगा. लेकिन आप इसे लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.
स्पेन के एथलीट ने अकेले गुफा में गुजारे 500 दिन, तोड़ा गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड!
कितने बजे लगेगा ग्रहण?
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की सरकार के अनुसार पूर्ण सूर्य ग्रहण ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट पर केवल एक शहर-एक्समाउथ में दिखाई देगा. एक्समाउथ से देखे जाने पर आंशिक सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को 3.34 AM से 6.32 AM तक लगभग तीन घंटे तक दिखाई देगा. हालांकि अगर आप उस समय के दौरान पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में नहीं हैं, तब भी आप इसे लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.
पूर्ण और एनुअलर ग्रहण में क्या है अंतर?
पूर्ण ग्रहण के दौरान सूर्य और हमारे ग्रह के बीच ट्रेवल करते समय चंद्रमा को सूर्य पूरी तरह से ढंक लेता है. इसका मतलब यह है कि पूर्ण ग्रहण के दौरान आकाश पूरी तरह से काला हो जाएगा जैसे कि सुबह या देर शाम हो. पूर्ण सूर्य ग्रहण केवल चंद्रमा की छाया में ही दर्शकों को दिखाई देगा. अगर मौसम की स्थिति ठीक है, तो इन क्षेत्रों के लोग इसको देख सकते हैं. वहीं, एनुअलर ग्रहण के दौरान चंद्रमा भी सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है, लेकिन पूर्ण ग्रहण के लिए यह पृथ्वी से बहुत दूर होता है.