/financial-express-hindi/media/post_banners/DIce65HQcxAQOohrUxQ3.jpg)
रतन टाटा के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस केटी थॉमस और लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा को पीएम केयर का ट्रस्टी बनाया गया है
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को प्रधानमंत्री सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड (PM-CARES) का ट्रस्टी बनाया गया है. रतन टाटा के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस केटी थॉमस और लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा को भी ट्रस्टी बनाया गया है. इन ट्रस्टियों के नामों के ऐलान से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पीएम केयर की बैठक हुई थी. जिसमें केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृहमंत्री अमित शाह और तीनों नए सदस्य शामिल हुए थे.
सलाहकार बोर्ड का भी गठन
पीएम केयर फंड के लिए ट्रस्टियों के नामों के ऐलान के साथ ही एक सलाहकार बोर्ड का भी गठन किया गया है. इस सलाहकार बोर्ड में देश के पूर्व CAG राजीव महर्षि, इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति, टीच फॉर इंडिया के को-फाउंडर व इंडिकॉर्प्स और पीरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह को जगह दी गई है.
ट्रस्टियों के अनुभव का होगा फायदा
बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि नये ट्रस्टियों और सलाहकारों के शामिल होने से पीएम केयर्स फंड के कार्यक्षेत्र का व्यापक रूप से विस्तार होगा. मोदी ने कहा कि इन लोगों के लंबे अनुभव की मदद से लोगों की जरूरतें को पूरा करने के काम में और तेजी आएगी. इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम केयर में दान देने वाले सभी देशवासियों को धन्यवाद दिया.
एक साल में दोगुनी से ज्यादा हुई गौतम अडाणी की दौलत, मुकेश अंबानी को पछाड़कर नंबर वन बने
कोरोनाकाल में पीएम केयर की हुई थी शुरुआत
कोरोनाकाल के दौरान लोगों की मदद के लिए 28 मार्च 2020 को पीएम मोदी की अध्यक्षता में पीएम केयर फंड की शुरुआत की गई थी. इस फंड के जरिए कोरोना महामारी के दौरान लोगों को मदद पहुंचाई गई. यह फंड पूरी तरह से आपसी सहयोग पर आधारित है. इस फंड में देश के करोड़ों लोगों ने दान दिया. फंड को लेकर पिछले दिनों CAG ने बयान जारी कर बताया था कि कोरोना महामारी जैसे हालातों से निपटने के लिए बनाये गए पीएम केयर फंड में 2020-21 वित्त वर्ष में लगभग तीन गुना इजाफा हुआ है. इस फंड में अब तक कुल 10,990 करोड़ रुपये जमा हुए.