/financial-express-hindi/media/post_banners/dJfu2pSnDfiwR6daQ1rn.jpg)
The RBI Governor further said that the government will be reviewing the inflation target by March end.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महाराष्ट्र के कराड में स्थित कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है. इसकी वजह बैंक में पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना न होना है. हालांकि RBI ने कहा है कि बैंक के 99 फीसदी से अधिक जमाकर्ताओं को डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की ओर से उनकी जमा का पूरा पेमेंट मिलेगा.
लाइसेंस रद्द करने और लिक्विडेशन प्रॉसेस शुरू होने के साथ दी कराड जनता सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं को भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. लिक्विडेशन होने पर हर जमाकर्ता को उसकी 5 लाख रुपये तक की जमा वापस मिलेगी. नियम व शर्तों के अनुसार किसी बैंक के दिवालिया होने या लाइसेंस कैंसिल होने पर DICGC इतने रुपये तक के ही अमाउंट की गारंटी लेता है.
नहीं कर सकेगा बैंकिंग गतिविधियां
रिजर्व बैंक ने कहा कि लाइसेंस रद्द हो जाने के चलते कराड जनता सहकारी बैंक सात दिसंबर को कारोबार समाप्त होने के बाद बैंकिंग व्यवसाय नहीं कर पायेगा. इसका अर्थ हुआ कि अब कराड जनता सहकारी बैंक ग्राहकों का जमा या जमा का रिपेमेंट नहीं कर सकेगा. महाराष्ट्र के सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसायटीज से भी अनुरोध किया गया है कि वे बैंक को बंद करने और एक लिक्विडेटर नियुक्त करने का आदेश जारी करें.
बैंक का जारी रहना ग्राहकों के लिए नुकसानदायक
आरबीआई का कहना है कि कराड जनता सहकारी बैंक में पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना नहीं है. इसलिए यह बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के संबंधित प्रावधानों को पूरा नहीं करता. बैंक को जारी रखना इसके जमाकर्ताओं के हितों के लिए हानिकारक होगा. बैंक अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति में अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में सक्षम नहीं होगा.