/financial-express-hindi/media/post_banners/J6wenS4C3R8inHuMhkKB.jpg)
Speaking at the event, NCAER Director General Shekhar Shah said the pandemic has driven digitalisation in a few months that would have otherwise required years.
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. शक्तिकांत दास ने ट्वीट में कहा कि उन्हें महामारी के लक्षण नहीं हैं और वह काफी हद तक ठीक महसूस कर रहे हैं. उन्होंने उन लोगों को सावधान किया है, जो हाल के दिनों में दास के संपर्क में आए हैं.
RBI गवर्नर ने यह भी कहा है कि वह आइसोलेट रहते हुए भी काम करेंगे. RBI में काम सामान्य रूप से चलता रहेगा. दास ने कहा है कि वह सभी डिप्टी गवर्नरों और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉल और टेलिफोन के जरिए संपर्क में हैं.
,
I have tested COVID-19 positive. Asymptomatic.Feeling very much alright.Have alerted those who came in contact in recent days.Will continue to work from isolation. Work in RBI will go on normally. I am in touch with all Dy. Govs and other officers through VC and telephone.
— Shaktikanta Das (@DasShaktikanta) October 25, 2020
RBI में 4 डिप्टी गवर्नर- बीपी कानूनगो, एमके जैन, एमडी पात्रा और एम राजेश्वर राव हैं. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास लॉकडाउन की अवधि में और अनलॉक शुरू होने के बाद अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजार को अच्छी स्थिति में बनाए रखने को लेकर काफी सक्रिय रहे हैं.