scorecardresearch

RBI ने लगाया Amazon Pay पर 3 करोड़ का जुर्माना, जाने क्या है कारण

RBI fined Amazon Pay: आरबीआई के अनुसार अमेजन पे ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) और केवाईसी (KYC) से संबंधित नियमों का उल्लंघन किया है.

RBI fined Amazon Pay: आरबीआई के अनुसार अमेजन पे ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) और केवाईसी (KYC) से संबंधित नियमों का उल्लंघन किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
RBI ने लगाया Amazon Pay पर 3 करोड़ का जुर्माना, जाने क्या है कारण

RBI fined Amazon Pay: आरबीआई ने अमेजन पे (इंडिया) को एक नोटिस जारी कर कारण बताने की सलाह दी थी कि निर्देशों का पालन न करने पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए.

RBI imposed a fine of 3 crores on Amazon Pay: ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन की डिजिटल पेमेंट आर्म अमेजन पे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अमेजन पे के ऊपर भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 3.06 करोड़ का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने अमेजन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड पर नियमों के उल्लंघन के कारण यह जुर्माना लगाया है. आरबीआई के अनुसार अमेजन पे ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) और केवाईसी (KYC) से संबंधित नियमों का उल्लंघन किया है.

आरबीआई ने क्यों लगाया जुर्माना

आरबीआई ने एक बयान में कहा है, “यह पाया गया कि अमेजन पे केवाईसी आवश्यकताओं पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी.” आरबीआई ने अमेजन पे (इंडिया) को एक नोटिस जारी कर कारण बताने की सलाह दी थी कि निर्देशों का पालन न करने पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए. 

Apple ने इस ईमेल पर ब्लॉक किया ChatGPT अपडेट, बताई ये वजह

रेगुलेटरी कंप्लायंस में पाई गई थी कमियां

Advertisment

आरबीआई के अनुसार इकाई की प्रतिक्रिया पर विचार करने के बाद आरबीआई ने निष्कर्ष निकाला कि बैंक के निर्देशों का पालन न करने के कारण मौद्रिक जुर्माना लगाया जाए. हालांकि केंद्रीय बैंक ने कहा कि जुर्माना रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य अमेजन पे (भारत) द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है. 

Rbi Amazon