scorecardresearch

RBI Rate Cut : आरबीआई ने करीब 5 साल बाद घटाई ब्याज दर, रेपो रेट 25 bps घटकर 6.25% हुआ, FY26 में GDP ग्रोथ 6.7% रहने का अनुमान

RBI Monetary Policy February 2025 Live Updates, RBI Repo Rate, Interest Rate Live Updates: मई 2020 के बाद ब्याज दर में पहली बार हुई कटौती. भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में हुआ अहम फैसला.

RBI Monetary Policy February 2025 Live Updates, RBI Repo Rate, Interest Rate Live Updates: मई 2020 के बाद ब्याज दर में पहली बार हुई कटौती. भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में हुआ अहम फैसला.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
RBI New Governor Sanjay Malhotra, Sanjay Malhotra, RBI Chief, RBI Governor

आरबीआई गवर्नर पद संभालने के बाद संजय मल्होत्रा की ये पहली पॉलिसी होगी. Photograph: (Screengrab/YT/@reservebankofindia593)

RBI Monetary Policy, MPC Meet 2025 Live Updates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में ये तय होना है कि रेपो रेट घटाई जाएं या नहीं. 5 फरवरी से शुरू हुई ये अहम बैठक आज 7 फरवरी को खत्म हो रही है. आज नए गवर्नर संजय मल्होत्रा बताएंगे कि उन्होंने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में क्या फैसला लिया है? ज्यादातर जानकारों को लग रहा है कि ब्याज दरें थोड़ी घटाई जाएंगी, लेकिन कुछ को लगता है कि ये सही समय नहीं है. 

HDFC सिक्योरिटीज के एक बड़े अधिकारी धीरज रेल्ली ने कहा कि लोगों को उम्मीद है कि आरबीआई ब्याज दरें घटाएगा, पर ये फैसला लेना आसान नहीं है. शायद आरबीआई ब्याज दरें घटाने के बजाए कुछ और तरीके अपनाए, और ब्याज दरों के बारे में अप्रैल में दोबारा सोचे, क्योंकि दुनिया में अभी कई चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. आरबीआई ने आखिरी बार मई 2020 में ब्याज दरें घटाई थीं.

Advertisment

इस मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2025 पर भी बात हुई, जिसमें सरकार ने कुछ सुधार करने की बात कही है. इसके अलावा, इस मीटिंग में डोनाल्ड ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति बनने की संभावना, जिससे व्यापार में दिक्कतें आ सकती हैं, देश की धीमी होती अर्थव्यवस्था और महंगाई जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

ब्याज दरें घटाने के कई फायदे हैं, जैसे कि अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार को बढ़ाना, सरकार के अनुमानों को पूरा करना और बैंकों में पैसे की उपलब्धता को बढ़ाना. फिर भी, कुछ दिक्कतें अभी भी बनी हुई हैं. इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि आरबीआई क्या रुख अपनाता है और इस समय वो जो भी फैसला लेगा, उसके पीछे क्या कारण बताएगा. इसके अलावा, संजय मल्होत्रा रुपये को अन्य देशों की मुद्राओं के साथ तालमेल बिठाकर और आसानी से बदलने देने के लिए तैयार हैं. BofA सिक्योरिटीज के राहुल बजोरिया का कहना है कि रुपये के प्रबंधन में ये बदलाव और नीतिगत मामलों पर नए सिरे से ध्यान देना, आरबीआई की नीतियों में बदलाव का संकेत है.

संजय मल्होत्रा के नेतृत्व में ये पहली पॉलिसी होगी. संजय मल्होत्रा ने दिसंबर में शक्तिकांत दास की जगह अगले 3 सालों के लिए केंद्रीय बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था.

  • Feb 07, 2025 16:39 IST

    RBI Monetary Policy 2025 Live: डिजिटल बैंकिंग पर भरोसा बनाए रखने में मिलेगी मदद : SBI चेयरमैन

    एसबीआई के चेयरमैन सीएस सेट्टी ने कहा कि आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती सही समय पर लिया गया है. इसे अच्छी तरह से समझाया भी गया है कि कैसे नियमों में बदलाव किए जाएंगे ताकि सब कुछ आसानी से हो जाए और किसी को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए RBI ने ग्रोथ रेट और महंगाई दर के अनुमान बताए हैं, उनसे पता चलता है कि विकास और महंगाई के बीच संतुलन बनाए रखना कितना मुश्किल है. इसके अलावा फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट पर जो नियम बदले गए हैं, ट्रेड सेटलमेंट साइकिल की समीक्षा की जा रही है, और बैंकों और पेमेंट सिस्टम में साइबर सिक्योरिटी को लेकर जो कदम उठाए जा रहे हैं, उससे सही प्राइस डिस्कवरी, ज्यादा लोगों को शामिल करने और डिजिटल बैंकिंग पर भरोसा बनाए रखने में मदद मिलेगी.



  • Feb 07, 2025 15:40 IST

    RBI के ताजा फैसलों से निवेश बढ़ेगा, अर्थव्यवस्था में आएगी तेजी

    फिक्की के अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल ने रेपो दर में 0.25 फीसदी की कटौती करने के आरबीआई के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम इस समय अर्थव्यवस्था को बहुत जरूरी समर्थन प्रदान करेगा. उन्होंने नीतिगत दर में कटौती करने के आरबीआई के फैसले को समयोचित और दूरदर्शी कदम बताया तथा उम्मीद जताई कि बैंकिंग क्षेत्र इस संकेत का अनुसरण करेगा और ऋण की ब्याज दरों में कमी देखने को मिलेगी फिक्की के अध्यक्ष ने कहा कि बजट ने विनिर्माण, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम) और बुनियादी ढांचे पर जोर देते हुए निवेश आधारित वृद्धि के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया है ब्याज दरों में कटौती इन उपायों का पूरक है, जिससे भारत के वृद्धि परिदृश्य को और अधिक समर्थन मिलता है. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के अध्यक्ष हेमंत जैन ने कहा कि रेपो दर में कमी से निवेश बढ़ेगा, उपभोक्ता खर्च और उत्पादन में वृद्धि होगी और समग्र अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी.



  • Feb 07, 2025 15:37 IST

    RBI के ताजा फैसलों से CII को मांग में बढ़ातरी की उम्मीद

    फन्फेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के डायरेक्टर जनरल चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय बैंक द्वारा यह संतुलित दृष्टिकोण आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के बीच सतर्क संतुलन को दर्शाता है. उम्मीद है कि ब्याज दरों में कटौती से घरेलू मांग को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारा मानना ​​है कि महंगाई दर की प्रवृत्ति में नरमी और गैर-मुद्रास्फीतिकारी राजकोषीय नीति ने आरबीआई को अपने दर कटौती चक्र को जारी रखने और वित्तीय स्थिति अनुकूल होने पर बड़ी दर कटौती लागू करने का मौका दिया है.



  • Feb 07, 2025 15:35 IST

    RBI के फैसले की उद्योग जगत ने की तारीफ

    भारतीय उद्योग जगत ने शुक्रवार को करीब पांच साल में पहली बार प्रमुख नीतिगत दर रेपो में कटौती करने के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कदम की सराहना करते हुए कहा है कि यह पिछले सप्ताह संसद में पेश बजट में घोषित उपभोग बढ़ाने वाले उपायों का पूरक होगा, और अर्थव्यवस्था को जरूरी समर्थन प्रदान करेगा. उद्योग निकायों का मानना ​​है कि रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया जाना निकट भविष्य में ब्याज दरों में और ढील दिए जाने का आधार तैयार करता है. ब्याज दरों में कटौती इससे पहले मई, 2020 में की गई थी. दरों में आखिरी बदलाव फरवरी, 2023 में हुआ था जब नीतिगत दर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.5 फीसदी किया गया था.



  • Feb 07, 2025 12:38 IST

    RBI Monetary Policy 2025 Live: अनिश्चितता के कारण अभी भी सतर्क रहने की जरूरत: किलोल पांड्या

    जेएम फाइनेंशियल एसेट मैनेजमेंट के सीनियर फंड मैनेजर किलोल पांड्या ने कहा कि "जैसा कि लोगों को उम्मीद थी, RBI ने ब्याज दरें कम कर दी हैं. सेंट्रल बैंक के इस फैसले के बाद रेपो रेट 6.50 फीसदी से घटकर 6.25% पर, स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (SDF) 6.00% और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) 6.50% हो गई है. आरबीई एमपीसी ने अपना रुख 'न्यूट्रल' रखा है. ऐसा इसलिए किया गया ताकि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक स्थितियों को देखते हुए भविष्य में फैसले लेने में आसानी रहे.

    RBI ने वित्त वर्ष 24-25 के लिए GDP के अनुमान को 6.6% से घटाकर 6.4% कर दिया है, और वित्त वर्ष 25-26 के लिए GDP का अनुमान 6.7% रखा है. RBI ने वित्त वर्ष 24-25 के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स बेस्ड महंगाई दर के अनुमान को 4.8% पर बरकरार रखा है, और वित्त वर्ष 25-26 के लिए CPI का अनुमान 4.2% दिया है. 

    RBI ने कहा है कि आने वाले महीनों में विकास में तेज़ी आएगी और महंगाई कम होगी, लेकिन वैश्विक आर्थिक स्थितियों और कमोडिटी की कीमतों को लेकर अनिश्चितता के कारण अभी भी सतर्क रहने की ज़रूरत है. बाजार के कुछ जानकारों को उम्मीद थी कि RBI बाज़ार में पैसे की उपलब्धता यानी लिक्विडिटी को लेकर कोई कदम उठाएगा, लेकिन RBI ने ऐसा कुछ नहीं किया. RBI ने बस इतना कहा कि वो बाजार में पर्याप्त पैसा बनाए रखने और लिक्विडिटी को लेकर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार है.



  • Feb 07, 2025 10:45 IST

    RBI Monetary Policy 2025 Live: आरबीआई की बैठक में लिये गए ये अहम फैसले

    • आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट (repo rate) को 0.25% (25 बेसिस पॉइंट्स) घटाकर 6.25% कर दिया है. बैंकों को आरबीआई (RBI) से लोन लेना थोड़ा सस्ता पड़ेगा.
    • आरबीआई (RBI) का लक्ष्य है कि महंगाई दर को 4% के आसपास रखा जाए. उनका ध्यान अभी भी महंगाई को कंट्रोल में रखने पर है.
    • आरबीआई (RBI) का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.7% की दर से बढ़ेगी.
    • आरबीआई (RBI) का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-25 में महंगाई दर 4.8% रहेगी और वित्त वर्ष 2025-26 में 4.2% रहेगी.
    • ब्याज दर कम करने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि अर्थव्यवस्था को सहारा मिल सके और महंगाई को भी कंट्रोल में रखा जा सके.
    • दुनिया भर में चल रही आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता और मौसम में बदलाव से महंगाई और विकास पर असर पड़ सकता है.



  • Feb 07, 2025 10:30 IST

    RBI Monetary Policy Meet Live Updates: आरबीआई गवर्नर ने कहा- महंगाई दर में आई कमी

    आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने कहा कि खाने पीने की चीजों पर अनुकूल दृष्टिकोण के कारण महंगाई दर में कमी आई है. आगे चलकर इसमें और कमी आने की उम्मीद है और यह धीरे-धीरे लक्ष्य के अनुरूप हो जाएगी.



  • Feb 07, 2025 10:28 IST

    RBI Monetary Policy Meet Live Updates: FY26 में महंगाई दर 4.2% रहने का अनुमान

    आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​की अगुवाई वाली एमपीसी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए महंगाई दर 4.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया.



  • Feb 07, 2025 10:26 IST

    RBI Monetary Policy Meet Live Updates: कितना है MSF और SDF रेट्स?

    एमएसएफ और एसडीएफ रेट्स क्रमशः 6.50% और 6% है.



  • Feb 07, 2025 10:25 IST

    RBI Monetary Policy Meet Live Updates: एमपीसी ने अपना रुख रखा न्यूट्र्ल

    आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने कहा कि एमपीसी ने अपना रुख 'न्यूट्रल' रखने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि न्यूट्रल रुख से आरबीआई को माहौल के मुताबिक प्रतिक्रिया देने में लचीलापन मिलेगा.



  • Feb 07, 2025 10:22 IST

    RBI Rate Cut : आरबीआई ने रेपो रेट 0.25% घटाकर 6.25% किया

    मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने कहा कि एमपीसी ने सर्वसम्मति से मतदान किया और रेपो दर को 25 बेसिस प्वाइंट्स घटाकर 6.50 फीसदी से 6.25 फीसदी करने का फैसला किया.



  • Feb 07, 2025 10:11 IST

    RBI Guv Begins MPC Speech: मई 2020 के बाद पहली बार ब्याज दरों में राहत, आरबीआई ने रेपो रेट 0.25% घटाकर 6.25% किया

    आरबीआई (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में कटौती का एलान कर दिया है. मई 2020 के बाद पहली बार सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में राहत दी है. आरबीआई ने रेपो रेट 0.25% घटाकर 6.25% किया.



  • Feb 07, 2025 10:01 IST

    RBI Monetary Policy Meet Live Updates: एमपीसी ने पिछले बैठक में CRR में की थी 50bps कटौती

    आरबीआई (RBI) की पिछली मीटिंग में, एमपीसी ने बैंकों के लिए कुछ नियम बदले थे. उन्होंने बैंकों को अपने पास रखने वाले कैश की मात्रा थोड़ी कम करने को कहा था, लेकिन ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. ब्याज दरें 6.50 पर बरकरार थी.



  • Feb 07, 2025 09:58 IST

    RBI Monetary Policy Meet Live Updates: ब्याज दरों में हो सकती है कटौती?

    आरबीआई की एमपीसी इस बार ब्याज दरों में कटौती कर सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि देश की GDP ग्रोथ थोड़ी धीमी हो गई है, महंगाई भी कंट्रोल में है, और सरकार भी चाहती है कि लोग ज़्यादा खर्च करें. इसलिए, जानकारों को लगता है कि आरबीआई (RBI) रेपो रेट में मामूली कटौती कर सकती है.



  • Feb 07, 2025 09:54 IST

    RBI Monetary Policy Meet Live Updates: एक साल पहले एमपीसी ने लिया था ये फैसला

    अप्रैल 2024 से पहले, आरबीआई एमपीसी (RBI MPC) की मीटिंग 6 से 8 फरवरी 2024 के बीच हुई और एमपीसी ने फैसला किया था कि लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी (LAF) के तहत पॉलिसी रेपो रेट (policy repo rate) 6.50 फीसदी पर ही रहेगी. इसका मतलब है कि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. साथ ही, पहले जो रुख था, उसे भी जारी रखा गया था. शक्तिकांत दास ने कहा था कि "ये फैसले इसलिए लिए गए हैं ताकि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) की महंगाई दर को 4 फीसदी के आस-पास रखा जा सके, जिसमें 2 फीसदी ऊपर या नीचे हो सकता है. इससे देश के विकास में भी मदद मिलेगी."



  • Feb 07, 2025 09:50 IST

    RBI Monetary Policy Meet Live Updates: FY25 की पहली बैठक में एमपीसी ने किया था ये फैसला

    अप्रैल 2024 में हुई मीटिंग में, आरबीआई एमपीसी (RBI MPC) ने मिलकर फैसला किया कि ब्याज दरों को 6.50% पर ही रखा जाएगा और जो पहले रुख था, उसे भी बरकरार रखा जाएगा. आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने कहा कि 2025 में देश की तरक्की (GDP) 7% रहने का अनुमान है.



  • Feb 07, 2025 09:47 IST

    RBI Monetary Policy Meet Live Updates: जून 2024 की बैठक के फैसले?

    जून 2024 में हुई बैठक में एमपीसी ने रेपो रेट (Repo Rate) को 6.5% पर ही रखने का फैसला किया था, यानी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. यह लगातार 8वीं बार था जब ब्याज दरें नहीं बदली गईं. आरबीआई (RBI) ने ये भी कहा कि देश पहले से ज़्यादा तरक्की करेगा और महंगाई भी कंट्रोल में रहेगी.



  • Feb 07, 2025 09:45 IST

    RBI Monetary Policy Meet Live Updates: अगस्त 2024 की बैठक के नतीजे?

    अगस्त 2024 में हुई आरबीआई (RBI) की मीटिंग में ब्याज दरें पहले जितनी ही रखी गईं, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया. ज्यादातर लोगों का यही मानना था. आरबीआई का कहना है कि देश की तरक्की और महंगाई दर में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा, वो लगभग पहले जितनी ही रहेंगी.



  • Feb 07, 2025 09:44 IST

    RBI Monetary Policy Meet Live Updates: अक्टूबर 2024 की बैठक के नतीजे?

    आरबीआई एमपीसी (RBI MPC) ने अपनी अक्टूबर 2024 की मीटिंग में रेपो रेट को 6.50% पर ही रखा था, यानी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. ये लगातार 10वीं बार था जब ब्याज दरें नहीं बदली गईं. उनका मकसद महंगाई को कंट्रोल में रखना था. उन्होंने ये भी कहा कि वो अभी किसी भी तरफ नहीं झुकेंगे (न्यूट्रल रहेंगे) और उनका पूरा ध्यान महंगाई पर ही रहेगा. उन्होंने अनुमान लगाया है कि अगले साल देश की तरक्की (जीडीपी) 7.2% होगी और महंगाई 4.5% तक रहेगी.



  • Feb 07, 2025 09:42 IST

    RBI Monetary Policy Meet Live Updates: एमपीसी ने पिछले बैठक में क्या लिये थे फैसले?

    दिसंबर 2024 में, पिछली आरबीआई (RBI) की मीटिंग में, गवर्नर शक्तिकांत दास ने ब्याज दरों को 6.50% पर ही रखने का फैसला किया था. यह लगातार 11वीं बार था जब रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया. एमपीसी के छह में से 4 सदस्यों ने रेपो रेट को लगातार ग्यारहवीं बार बिना बदले रखने के लिए वोट किया था. इसके अलावा कमेटी का मानना था कि देश में पैसों की थोड़ी कमी है, एमपीसी (MPC) ने बैंकों के लिए कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) को 50 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 4 फीसदी कर दिया था.



  • Feb 07, 2025 09:37 IST

    RBI MPC Meeting Live Updates: हर वित्त वर्ष में होती है एमपीसी की 6 बैठक

    आरबीआई की एमपीसी हर वित्त वर्ष में 6 बार बैठकें करती है. फरवरी की बैठक चालू वित्त वर्ष की आखिरी बैठक है. FY25 में एमपीसी की बैठकें कब-कब हुईं यहां डिटेल देखें.

    3 से 5 अप्रैल 2024

    5 से 7 जून 2024

    6 से 8 अगस्त 2024

    7 से 9 अक्टूबर 2024

    4 से 6 दिसंबर 2024

    5 से 7 फरवरी 2025



  • Feb 07, 2025 09:29 IST

    RBI MPC Meeting Live Updates: कहां और कैसे देख सकते हैं MPC मीटिंग के नतीजे

    संजय मल्होत्रा के नेतृत्व में आरबीआई (RBI) की पिछले तीन दिनों से चल रही मीटिंग आज खत्म हो रही है और आज सुबह 10 बजे बताया जाएगा कि ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला हुआ है. आप आरबीआई के यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर MPC मीटिंग के नतीजे लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा आप फाइनेंशियल एक्सप्रेस जैसी न्यूज वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया पर भी ये डिटेल चेक सकते हैं.



  • Feb 07, 2025 09:23 IST

    RBI MPC Meeting Live Updates: आरबीआई बैठक में कौन-कौन शामिल

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में एक मौद्रिक नीति समिति (MPC) है जो ब्याज दरों पर निर्णय लेती है. इस समिति के अध्यक्ष आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा हैं. इस समिति में कुल 6 सदस्य हैं, जिनमें से 3 आरबीआई से हैं और 3 केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं. अक्टूबर में, सरकार ने सौगत भट्टाचार्य, डॉ. नागेश कुमार, और प्रोफेसर राम सिंह को बाहरी सदस्यों के रूप में नियुक्त किया. आरबीआई की ओर से इस बैठक में संजय मल्होत्रा, माइकल देबब्रत पात्रा, और राजीव रंजन हैं. यह आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की दिसंबर 2024 में पदभार संभालने के बाद पहली नीति बैठक है.



  • Feb 07, 2025 09:17 IST

    RBI MPC Meeting Live Updates: RBI की प्रेस कॉन्फ्रेंस 10 बजे से होगी शुरू

    आरबीआई (RBI) के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा अब से कुछ देर में ब्याज दरों को लेकर अपनी पहली मीटिंग का नतीजा बताने वाले हैं. आपको रेपो रेट, अर्थशास्त्रियों की राय, और भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े तमाम अपडेट यहां दी जाएगी. जानने के लिए जुड़े रहें कि ब्याज दरें घटेंगी या बढ़ेंगी और इसका आप पर क्या असर होगा.



Reserve Bank Of India